Find the Best vimla Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutvimla mahal peddar road, vimla devi, vimla patil, vimla engineering, vimla hospital,
vks Siyag
#Dostiii #Tareefe #nojotohindi #vimla Choudhary ❤Sweet great awaj aap hmesha aage badti rahe apne maa Papa k sapne pure Krti rahe ❤❤❤ Asha...#anu Chandramukhi Mourya Bhagat Priya Gour Adhury Hayat Great Awaaz
read morevks Siyag
#IshqUnlimited nojoto #Love #roseday #vimla-Choudhary ❤💞🙈🙉🙊😍😂 Sudha Tripathi Hiyan Chopda Great Awaaz Rooh_Lost_Soul Adhury Hayat Vikas shyoran Priya dubey Priya Gour indira Antima Jain Kittu ❤ indu singh Asha...#anu Chandramukhi Mourya Bhagat Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" प्रदीप भारद्वाज "हुड़दंगी" Siya Singh nensi gangele Sanju Singh khushbu jain poet Vinod singh Rajpurohit Manak desai कवि संदीप कुमार तिवारी कवि राहुल पाल कवि संतोष बड़कुर chelsa choudhary Jugaadi Jat Atul tapparwal Monu
read morevks Siyag
मेरे प्रिय जबसे हो तुम मिले मेरे जीवन में हैं फूल खिले तुम्हारे प्रेम में मैं हमेशा महकू तुमको पाकर मैं हर पल चहकू तुम्हारे प्रेम ने चलाया ऐसा जादू मेरा दिल हो जाता है बेकाबू धड़कता लेकर तुम्हारा नाम पुकारता सुबह और शाम देता मुझको तुम्हारा पैगाम झूमता रहता पीकर जाम आओ प्रियतम अब मिल भेजा मैंने अपना दिल तुम बिन रहना जो मुश्किल प्रियतम! --Vimla Choudhary 7/2/2021 ©vks Siyag #loveletter #unlimitedlove #RoseDaySpecial #nojotohindi #poetryunpugged #Vimla-Choudhary 😂🙉🙊🙊❤🌹🌹🌹 Adhury Hayat Great Awaaz Sudha Tripathi Antima Jain Priya Gour Rooh_Lost_Soul Hiyan Chopda indira Priya dubey Amita Tiwari Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"
#loveletter #unlimitedlove #RoseDaySpecial #nojotohindi #poetryunpugged #vimla-Choudhary 😂🙉🙊🙊❤🌹🌹🌹 Adhury Hayat Great Awaaz Sudha Tripathi Antima Jain Priya Gour Rooh_Lost_Soul Hiyan Chopda indira Priya dubey Amita Tiwari Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"
read morevks Siyag
आज फिर से खामोश बन बैठी एक गज़ल को अल्फ़ाज देना है, आज फिर से एक प्यार से महकते हुये गुलाब को गुलाब देना है। --Vimla Choudhary 7/2/2021 ©vks Siyag #roseday #love❤ #Shayari #poem #nojotohindi #Vimla-Choudhary 😂❤💕💞🙉🙊🙈😍🍫 Adhury Hayat Sudha Tripathi Great Awaaz Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Rooh_Lost_Soul
#roseday love❤ #Shayari #poem #nojotohindi #vimla-Choudhary 😂❤💕💞🙉🙊🙈😍🍫 Adhury Hayat Sudha Tripathi Great Awaaz Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Rooh_Lost_Soul
read morevks Siyag
#IshqUnlimited love❤ #Khat #nojotohindi #intzaar #nojotopoems #vimla -Choudhary ❤😍🙊🙉🙈🤗❤
read morevks Siyag
बहुत दिनों बाद सजनी को साजन का एक खत मिला, कोरे कागज पर प्रेम की स्याही से अक्षर-अक्षर प्यार लिखा, प्राण प्रिय प्रियतम का खत पाकर सजनी खुशियों से झूम उठी, प्रात:सजनी सजकर सखियों के संग सावन के झूले झूलने चली,, इतरा-इतराकर सखियां सजनी से प्रेम पत्र में लिखे हाल पूछने लगी, क्या-क्या लिखा है तेरे प्राण प्रिय ने प्रेम-पत्र में जरा हमको हालात बता, प्रेम से झूमती सजनी साजन का खत पढ़कर अपनी सखियों को सुनाती है,, साजन ने खुद को भोर मुझको शाम लिखा, खुद को आकाश और मुझको धरा लिखा, खुदको सूरज और मुझको पूनम का चांद लिखा, प्रिय मिलन की प्रेम बेला का इंतजार लिखा, अक्षर-अक्षर प्यार लिखा और इक चुंबन को सौ-सौ बार लिखा, झुमके, कंगना, बिंदिया, गजरा और पायल की झंकार सुना,, मुझको कुसुम कली और घर आंगन का गुलजार लिखा, गंगा,जमुना ,सरस्वती की मुझको ऱसधार लिखा, अग्नि अस्त्र से नयन और ब्रह्मा अस्त्र सा यौवन लिखा, प्रिय खत में लिखा हर अक्षर मुझको महकता गुलाब दिखा, नख से शिख तक मुझको अपना सोलह श्रृंगार लिखा, मुझ बिन कैसी है तू खत पढ़कर सजनी अपने भी हाल बता, प्राण प्रिय तुम्हारे प्यार से महकते खत को मैंने सुर्ख अधरों से सौ बार चूमा, सिरहाने रखकर प्रेम पत्र को अश्क़ों की वर्षा से तकिया पूरी रात भीगा, लिखकर खत में तेरा नाम खत को मैंने सौ-सौर बार चूमा, मैंने खत में गीता और पावन कान्हा सा अपना प्यार लिखा, तेरे जज्ब़ातों से इस प्रेम पत्र को पाकर ये हृदय बारम्बार झूमा, मैंने लिखा तमाम हसीं पलों को जिसको हमने साथ जिया, प्रेम पत्र को मेंने एहसासों और अल्फ़ाजों से पिरोकर तेरा नाम गुमनाम रखा, तुमसे मिलन का हर पल मैने खास लिखा, सोते-जागते, हंसते-मुस्कराते हर पल तेरा ख़्याल लिखा, मन व्याकुल तुझसे मिलन को, ह्रदय में उमड़ते भावों का ज्वार लिखा, कब आओगे घर मेरे प्राण प्यारे अब तो वो वार बता। --Vimla Choudhary 7/2/2021 ©vks Siyag #Love #intejar #khat #nojotohindi #Nojotopoem #IshqUnlimited #Vimla-Choudhary ❤❤😍🙉🙊🙈🤗
#Love #intejar #Khat #nojotohindi poem #IshqUnlimited #vimla-Choudhary ❤❤😍🙉🙊🙈🤗
read morevks Siyag
#IshqUnlimited love❤ #latter #nojotohindi #nojotopoem #Dostti #vimla-Choudhary ❤🤗😍💕🙉🙈🙊🤗
read morevks Siyag
मेरी प्रिय सखी प्रिया❤, नोजोटो में मिली मुझे एक प्यारी सहेली, है वो सबके दिलों की धड़कन और अलबेली, हंसकर वो सबको एक साथ लेकर चलती, वो है सुंदर, अनुप और खिलती कुसुम कली, हर वक्त रहती है उसके चेहरे पे मुस्कान भरी, न जाने कब इस अनजाने रिश्ते में प्रीत की डोर बंधी, कभी वो सखी, कभी वो दोस्त,कभी वो बहन बनी, मेरी प्यारी सखी तू लगती मुझको बहुत प्यारी,, तेरी नटखट सी बातें है सबसे न्यारी, है बस तुझसे इतना कहना,,संग तू रहना, कहूं मैं गर कोई तुझे कटू बात तो तू कोमल बन जाना, बनूं मैं काटां तो तू फूल बनकर खिल जाना, खामोश हो अगर तू कभी मेरा ये खत पढ़कर मुस्कराना, मैं खाना न खाऊं कभी तो तू गुस्सा मुझको दिखाना, मैं रुठ जाऊं अगर कभी तुझसे तो तू मुझको मनाना, दिल दुखाये तेरा कोई तो तू गुमसुम मत होना, बेझिझकर कर तू अपनी बात मुझको बताना, ये जिंदगी के सारे रंग रहे मेरी सखी के संग, लिखना चाहूं तो मैं कितना लिखूं, इतना है कि अब ये कलम मैं यहीं रखूं।। --Vimla Choudhary 6/2/2021 ©vks Siyag #love #latteronline #sakhi #dosti #nojotohidi #nojotopoems #Vimla-Choudhary 💕💕💕💕💕❤😍😍🙊🙈🙉🤗 Priya Gour Chandramukhi Mourya Bhagat Great Awaaz Adhury Hayat Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"
#Love #latteronline #sakhi #Dosti #nojotohidi #nojotopoems #vimla-Choudhary 💕💕💕💕💕❤😍😍🙊🙈🙉🤗 Priya Gour Chandramukhi Mourya Bhagat Great Awaaz Adhury Hayat Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"
read morevks Siyag
बहुत-बहुत मुबारक हो आपका ये जन्मदिन, खुशियों के फूल खिलते रहे सदा आपके आंगन, बनकर रहना तुम हमेशा मेरे भैया की हमदम, बनकर रहें आप हमेशा सबके दिलों की धड़कन, जिंदगी का सागर रहे सदा खुशियों से समागम, आपकी जिंदगी में कभी कोई आये नहीं गम, तुम बहुत सुंदर हो मेरे प्यारे भैया की सनम।। 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🥰🌹🥰🥰🌹🌹🥰🥰🥰🥰🥰🥰💞अवतरण दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रिय भाभी सा💞😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🤗🤗🤗🤗🌺🌺🌺🌷🎂🎂🎂🎂🌸🌸 ©vks Siyag #Brthday wishes #nojotopoem #Vimla -Choudhary 💞Wish you very happy birthday dear bhabhisa 💕 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🤗
#Brthday wishes #nojotopoem #vimla -Choudhary 💞Wish you very happy birthday dear bhabhisa 💕 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🤗
read morevks Siyag
बीते वर्ष सा देखने को कोई मंजर न आए, खुशियों से भरा ये जीवन फिर से बंजर न बन जाये, ये साल 2021 सभी की आँखों में खुशियों की वर्षा लाये, फिर से कभी किसी की आंखों में पीड़ा का समंदर न आये, जो ख्वाईशें है सबके मन में बिन मांगे ही मिल जाये, फिर से कोई हमदम बीच सफर में छोड़कर न जाये, फिर से किसी प्रयोगशाला से निकलकर गद्दावर वायरस न आये, फिर से हर इंसान सूकून की सांस ले पाये, बीता जो खौफ़नाक मंजर तबाही का, फिर से न दोहराये, फिर से किसी की सांसों में वायरस अवरोधक न बन जाये, फिर से चारों ओर खामोशियों का शोर ना छाये, बस ये 2021 हर जन के मन में खुशियां ही लाये, फिर से कोई मजदूर, किसान सड़कों पर न आये, हर इंसान को अपने हक का न्याय दिलाये, फिर से किसी के जीवन की गति अवरूध्द न हो जाये, फिर से कोई अपना किसी के विरुद्ध न जाये, बस ये दुनियां हंसती खेलती आगे बढ़ती जाये, फिर से इसकी कोई महामारी खुशियां छीन न ले जाये, जात-पात, मज़हब के नाम कोई खूनी खेल न खेला जाये, सब मिलजलुकर चहुंओर प्रेम के दीप जलाये, बस इतनी सी है आरज़ू, सबके जीवन से अंधकार मिट जाये, सबका जीवन खुशहाल हो और चहुंओर खुशहाली ही छाये। --Vimla Choudhary 6/2/2021 ©vks Siyag #2021Wishes #nojotopoem #nojotohindi #Vimla-Choudhary 🙈🙊🙉😍😍🤗🤗🤗🤗🍫🍫
#2021Wishes #nojotopoem #nojotohindi #vimla-Choudhary 🙈🙊🙉😍😍🤗🤗🤗🤗🍫🍫
read more