Find the Best Revolutionofthoughts Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutche guevara quotes on love and revolution, love poetry and revolution, conspired in italy to bring about a revolution, socialism in europe and the russian revolution, rev run quote of the day,
RAMLAL RAIKA
Black आज के जमाने में शिक्षा व सफलता का अर्थ केवल नौकरी तक सिमट गया है ,, बल्कि शिक्षा का सही मायने में अर्थ यह है कि अर्जित ज्ञान को व्यवहार में लाना और उससे स्वयं व समाज हेतु सार्थक कार्य करना। सफलता का अर्थ है कि आपके कार्य से समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़े न कि केवल स्वार्थी कार्य में आप सफल बनो।। 💯💯 ❤️🩹❤️🩹❤️🩹❤️🩹 ©RAMLAL RAIKA #Thinking #Change #Hindi #thought #alfaaz #india🇮🇳 #Revolutionofthoughts #nojohindi
#Thinking #Change #Hindi #thought #alfaaz india🇮🇳 #Revolutionofthoughts #nojohindi
read moreAbhishek Choudhary
चीर हरित द्रौपदी खड़ी है कौरवों की भीड़ पड़ी है भीष्म तमाशा देख रहे हैं कलियुग की विकराल घड़ी हैं राह निहारे वृन्दावन की कृष्ण बचा लो लाज भूल गए सब कलियुग हैं यह, दुर्योधन का राज। जिसको समझ रहे हो कान्हा कल वो दुश्शासन निकलेगा आज जो उस घर बीत रहा हैं कल हर घर-आँगन निकलेगा रोक सको तो अभी समय हैं, फिर होगा संग्राम अभिमन्यु पर दांव लगेगा, चक्रव्यूह, कोहराम। कृष्ण बने फिरते हैं जिनको नारी का सम्मान नहीं हैं दुर्योधन की राजगद्दी हैं छू पाना आसान नहीं हैं इन छलियों को दूर भगाओ और नारी सम्मान आखिर देश चला रहे हैं अनपढ़ और नादान। खड़ग उठाओ तीर चला दो वज्र बना शमशीर चला दो भीम बन दुश्शासन मारो या उनपर जंजीर चला दो ना आएंगे कान्हा कलियुग, रखने उसकी लाज हमें ही कान्हा बनना होगा, बचाने उसको आज। -अभिषेक चौधरी ©Abhishek Choudhary #Revolutionofthoughts
Kamlesh Gupta Nirala
राष्ट्र भक्ति का दामन थाम। वह तय करता है क्या बोला जाये । जिसका रहा ना कोई इतिहास वह कहता है इतिहास को बदला जाये। सत्ता के नशे में चूर वह आत्ममुग्ध है । वह चाहता है दबाना अब , असहमतियों में उठे हर उस विरोधी आवाज़ को । वह चाहता है बोले हम भी उसके जैसी हीं भाषा । मगर यह उसकी भूल है... शोला बनकर टूट पड़ेंगे, थाती अपनी बचाने को। सिंचा जिस वसुधा को हमने, अपने खून-पसीने से । उस वसुधा का कर्ज अदा करेंगे , क्रांति की चिंगारी से । ना होने देंगे रत्ती भर भी धूमिल, गरिमा अपने मातृभूमि की । उसके हर चाहतों का देंगे, मिटा वजूद । गफलत में ना रहो, लेंगे ज़वाब हर सवाल का... समस्या के समाधान का... यह ताकत है संविधान का... कमलेश कुमार गुप्ता ©Kamlesh Gupta Nirala #Democracy #freedomofspeech #freedomofexpression #poetry #Revolutionofthoughts
Tarandeep Singh
जिस दिन कुछ करने की ठान लोगे, उसदीन खुद को पहचान लोगे। ©DEEP #motivatation #Revolutionofthoughts #moving #towards #Goals
#motivatation #Revolutionofthoughts #moving #towards #Goals
read moreDeath_Lover
~अनलहक~ मस्जिद में मज़ार सजी, मन्दिर में जल रहें हैं भगवान देखा रहा क्या अल्लाह तू भी, यहाँ अब न पैग़म्बर बचे, न ही बचे राम बताओ आख़िर पुरोहित और मौलवी, अब कैसे चले इस सूने संसार का सारा काम॥ ©Himanshu Tomar #हिमांश #अनलहक #अहम_ब्रम्ह #भगवान #अल्लाह #पैगम्बर #Revolutionofthoughts #आज़ाद_विचार #Religion
Sweekriti Mishra
मुस्कुराहट का मुखौटा दर्द के चेहरे पे है... भीगी पलकें, बहते आसूँ जख़्म जो गहरे से है!! मुस्कुराते लब है बाहर ... जो बिलखते गीत है ! अनकहे एहसासों के,,,, इस जख़्मी दिल के मीत है !! है अजब सी दास्ताँ ..... जिसे चाहकर भी न कह सके,, क़ैद होकर बेड़ियों में; क्यों ये नारी ही रहे!! ✍Revolution of Thoughts #मुखौटा #दर्द #जख़्म #nojotohindi #nojoto #SweekritiMishra #RevolutionofThoughts
#मुखौटा #दर्द #जख़्म #nojotohindi nojoto #SweekritiMishra #Revolutionofthoughts
read moreSweekriti Mishra
मेरी प्यारी ज़िन्दगी, वक्त चाहे हो जैसा भी... होंसले हैं तुम्ही से ही! निराशा हो कितना भी... हो आशा की किरण तुम ही !! ये जीवन लाख हो बेरंग ... रंग भरती हो ख़ुशी के तुम ही ! मेरी प्यारी जिंदगी,,,, तुम्ही से रौनकें सारी..... हो जीने का सबब तुम ही!! ✍Revolution of Thoughts #मेरीप्यारीजिंदगी #वक्तचाहेहोजैसाभी #हौंसलेहैतुमसेही #nojotohindi #nojoto #SweekritiMishra #RevolutionofThoughts
Sweekriti Mishra
चलो आज अपना हुनर आज़माते हैं, कदमों में अपने जहाँ को झुकाते है ! ये अंबर, ये तारे ...हो सूरज-सितारे ... इन्ही पे अपनी दुनियाँ बसाते हैं ! चलो आज अपना हुनर आजमाते हैं !! ना कमज़ोर है हम.. ना है बेसहारा.... हौंसले की बदौलत है जीवन हमारा । गमों के घूँट को हम हंस के पी के दिखाते हैं ... चलो आज अपना हुनर आजमाते हैं!! ✍Revolution of Thoughts #चलोआजअपनाहुनरआजमातेहैं #कदमोंमेंअपनेजहाँकोझुकातेहैं #nojotohindi #nojoto #SweekritiMishra #RevolutionofThoughts
Sweekriti Mishra
#StopAcidAttacks पाने की हसरत उसकी रखो,,, जिसके तुम काबिल हो!! नामर्दी का धब्बा मासूमियत को रौंदकर मिटाने वाले कायर कभी किसी के काबिल नहीं होते और न ही किसी की पसंद बन सकते,, चाहे कितने attack क्यों न कर ले!! ऐसे दरिंदो के attack का इलाज सिर्फ और सिर्फ encounter...... Revolution of Thoughts Sweekriti Mishra #stopacidattack #otherwise #encountersolution #nojotohindi #nojoto #SweekritiMishra #RevolutionofThoughts
Sweekriti Mishra
"याद" तुझे जीने की वजह कहूँ या मरने का सबब !! Revolution of Thoughts #याद #जीनेकीवजहमरनेकासबब #nojotohindi #SweekritiMishra #RevolutionofThoughts