Find the Best सिविल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसिविल सर्विस क्या है, सिविल सर्विस का मतलब, सिविल सेवा परीक्षा, सिविल चेक ऑनलाइन, सिविल इंजीनियरिंग सैलरी,
Shailesh Kashyap
दिन हूं, रात हूं सांझ वाली बाती हूं मैं खाकी हूं आंधी में, तूफान में होली में, रमजान में देश के सम्मान में अडिग कर्तव्यों की अविचल परिपाटी हूं मैं खाकी हूं #सिविलसेवा #सिविल सर्विसेज डे पर सभी #आइएएस और #आईपीएस #एसएसपी का सादर धन्यवाद💐#रांची #झारखंड💐💐💐#भारत #civilservices #india 🙏🙏🙏
#CivilServices #India 🙏🙏🙏
read moreEk villain
इन दिनों संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ओर से आयोजित की जाने वाली सिविल परीक्षा की मुख्य परीक्षा हो रही है यह 25 सितंबर तक चलने वाली है यह परीक्षा तीन चरणों में होती है पारंपरिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार इस अवसर पर यह समृद्ध रखना आवश्यक है कि पिछले वर्ष की प्रारंभिक परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स तिरालिस पॉइंट 77% राय ध्यान देने की बात यह है कि 2016 में यह 98% था जो क्रमश गिरते-गिरते इस दायिनी दिशा को प्राप्त कर चुका है इस वर्ष इसमें और भी गिरावट आने की आशंका है 5 जून को हुई प्रारंभिक परीक्षा यदि सामान्य रूप से हुई होती तो कोई बात नहीं थी लेकिन इस बार की परीक्षा में जिस तरह के अनसुने अनजाने और अनपढ़ प्रश्नों का ढेर लगा दिया गया उसे परीक्षार्थियों को बेहद निराशा किया पूछे गए प्रश्नों को देखकर इन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि वह अगले वर्ष की तैयारी कैसे करें वह बुरी तरह भ्रमित हुए पारंपरिक परीक्षा के परिणाम से घोषणा से पता चला कि लगभग 1000 पदों के लिए करीब 13000 उम्मीदवारों का चयन होना था जो हुआ लेकिन परिणाम आने के बाद अफरा-तफरी इस बात को लेकर मची कि बड़े-बड़े दिग्गज धराशाई हो गए ©Ek villain #सिविल सेवा परीक्षा पर उठते पर यूपीएससी #Top
faleshwar
जिंदगी का तजुर्बा तो नही पर इतना मालूम है छोटे आदमी बड़े मौके पर काम आता है और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर अपनी औकात दिखा जाता है #सिविल सर्वेंट
#सिविल सर्वेंट
read moreKumar Pankaj
ज़िंदगी को एक ऐसी हसीन कहानी कर दूंगा तुम भी क्या याद करोगी ऐसी मेहरबानी कर दूंगा तुम प्यासी खेत सी हो, मैं नहर सा हूँ मुझसे मिलो तो सही मैं पानी पानी कर दूंगा -Kumar Pankaj #ज़िंदगी को एक ऐसी हसीन कहानी कर दूंगा,..... #सिंचाई #इंजिनियरिंग #नहर #खेत #पानी #पानी #अंदाज़ #बनारसी #पंकज #सिविल #इंजिनियर #impankaj
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited