Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गलतफहमियाँ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गलतफहमियाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगलतफहमियां शायरी, गलतफहमियां,

  • 9 Followers
  • 11 Stories

Abhishek Trehan

सांसे तो आती-जाती रहेंगी
कभी तुम भी तो चले आया करो

गलतफहमियों के कमरे बहुत बड़े हैं
कभी यकीन के गलियारों में भी टहल आया करो

इश्क करो न करो,तेरी सादगी पर फ़ना हैं
कभी दूर से ही सही,थोड़ा मुस्कुराया करो

जो सह न सके,वो इश्क कर न सकेगा
थोड़ी सख़्ती तुम हमपे आज़माया करो

तैरने में यूं तो हम हो गए हैं माहिर
फिर भी ख़्यालों में अपने हमें डुबाया करो

नज़र से न छुओ,नज़र लग रही है
कभी ताबीज़ जैसे गले से लगाया करो... 
© abhishek trehan







 #सांसें #इश्क़ #गलतफहमियाँ #manawoawaratha #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqrestzone #yqbaba

Juhi Grover

तकनीकी युग ने हमें इतना आलसी बना दिया है, 
कि भावनाएं ही दिलों से मिटती चली जा रही हैं।
सच-झूठ, झूठ-सच के आवरण की आड़ में ही, 
गलतफहमियाँ अपनी जगह बनाती जा रही हैं। #युग 
#जगह 
#तकनीकी 
#आवरण 
#सच_झूठ 
#गलतफहमियाँ
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Juhi Grover

आखिर कब तक तुम अपनी प्रेम गाथा सबके सामने गुनगुनाते रहोगे, 'मैं सच्चा वो झूठी या फिर मैं सच्ची वो झूठा', कब तक बताते रहोगे? तुम ने सब कुछ उसका बता दिया या फिर कोई भेद भी छिपा लिया, अगर सब कुछ उसका सुना ही दिया, कब तक सच्चा बनते फिरोगे? माना कि तुम उसके थे और वो तुम्हारी फिर क्या लाज रखी तुमने उसकी, यों हर बार उसी का चेहरा सबके सामने अब कब तक दिखाते रहोगे?

read more
याद रखो बस इतना कि कोई गिला-शिक़वा नासूर न कभी बन जाए, 
उम्र भर की सज़ा से तो अच्छा है, हर मसला बखूबी सुलझाते रहोगे।

     (कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें)
 आखिर कब तक तुम अपनी प्रेम गाथा सबके सामने गुनगुनाते रहोगे, 
'मैं सच्चा वो झूठी या फिर मैं सच्ची वो झूठा', कब तक बताते रहोगे? 

तुम ने सब कुछ उसका बता दिया या फिर कोई भेद भी छिपा लिया, 
अगर सब कुछ उसका सुना ही दिया, कब तक सच्चा बनते फिरोगे?

माना कि तुम उसके थे और वो तुम्हारी फिर क्या लाज रखी तुमने उसकी, 
यों हर बार उसी का चेहरा सबके सामने अब कब तक दिखाते रहोगे?

Rajesh Kumar

टूट जाते हैं वो धागे जिसे हम जतन से पिरोते हैं।
ये गलतफहमियां बहुत ही बेरहम होती है। #गलतफहमियाँ

'मनु' poetry -ek-khayaal

SHOBHIT AGNIHOTRY

#गलतफहमियाँ#इश्क़#मेरा लिखा कुछ अनसुना सा...

read more
गलतफहमी की वजह से रिश्तों में
तक़रार होती तो है

हो न हो मगर इस तक़रार में पहले प्रेम
की लौ धीमी जलती तो है

गलतफहमी की ही वजह से एक कहानी 
शुरू होती तो है

दो अनजानों को मिलने में गलतफहमी
शामिल तो है

गलतफहमी की वजह से इश्क़ का रंग
सुर्ख होता तो है

गलतफहमी में ही एक हसीन पल 
मिलता तो है #गलतफहमियाँ#इश्क़#मेरा लिखा कुछ अनसुना सा...

Nishant Khurpal 'Kabil'

गलतफहमियाँ। #निशांत_खुरपाल 'काबिल' #Bhola_Fan_Club #share_and_like

read more
 #गलतफहमियाँ।

#निशांत_खुरपाल 'काबिल'

#Bhola_Fan_Club 

#Share_and_Like

Deep shayari with Navdeep

आज-कल शंख तो मिलते नहीं ,
हर तरफ हैं सीपियाँ।
दुश्मनों से आज-कल ,बढ़ रही नजदीकियाँ।।

हो गया है अब बहुत दिखा दूँ अब क्या आईना।
हमको लेकर लोगों में बढ़ रही गलतफहमियाँ।।

@नवदीप सर् #गलतफहमियाँ #nojoto

Nishant Khurpal 'Kabil'

#गलतफहमियाँ #निशांत #खुरपाल For more poetry and shayari keep supporting me. #share and #Like

read more

Anuj sharma

सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में
ज्यादा भीगना मत,

अगर धुल गईं सारी गलतफहमियां
तो बहुत याद आएँगे हम। #गलतफहमियाँ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile