Find the Best अनूप_बसर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
अनूप'बसर'
❤️❤️❤️❤️❤️❤️ ©अनूप'बसर' #अनूप_बसर #GoodNight #Love #Life
#अनूप_बसर #GoodNight #Love #Life
read moreअनूप'बसर'
क्या खबर कौन सा असर आखिरी हो जाये क्या खबर कौन सा बसर आखिरी हो जाये हमको तो पसन्द है बेख़ौफ़ आज़ादी में जीना क्या खबर कौन सा सफर आखिरी हो जाये। ©अनूप'बसर' #life #anoopbasar #anoop_basar #अनूप_बसर #Love #Live #today #nojato
#Life #anoopbasar #anoop_basar #अनूप_बसर #Love #Live #today #nojato
read moreअनूप'बसर'
ज़मीं की नमी कम हो रही फिर भी ज़मीं कम हो रही। ©अनूप'बसर'(गोलू) ✍️ #अनूप_बसर #anoopbasar #Life #nojota #oneliner #stairs
अनूप'बसर'
फ़लक पर लहराते बादल बना रहे दिल का निशान हम भी अनजान वो भी अनजान। #Heart #फ़लक #दिल #बादल #प्यार #जिंदगी #अनूप_बसर
अनूप'बसर'
आज सजेगी फिर से चिरागों से महफ़िल, सुना है फिर से दीवाली सा माहौल होगा। दीया होगा, तेल होगा, होगी सँग बाती, कहीं मोमबत्ती, कहीं धूपबत्ती, कहीं होगी अगरबत्ती। सब एक साथ मिलकर अपनी छटा बिखेरेंगे, दूर होगी सब विपदा,हम जग को रोशन करेंगे। @anoopgolu_HTL #दीपक #दिया #दीया #भारत #हिंदुस्तान #अनूप_बसर
अनूप'बसर'
"इस दौर में" लड़ भी रहे हैं अड़ भी रहे हैं ज़िंदगी के इस बुरे दौर में खुद को पढ़ भी रहे हैं। अच्छा भी हो रहा बुरा भी हो रहा ज़िंदगी के इस बुरे दौर में हम में बदलाव भी हो रहा। कम भी होगा ज्यादा भी होगा ज़िंदगी के इस बुरे दौर में कुछ बराबर भी होगा। सीख भी रहे हैं सिखा भी रहे हैं ज़िंदगी के इस बुरे दौर में खुद को दिखा भी रहे हैं। गिर भी रहे हैं संभल भी रहे हैं ज़िंदगी के इस बुरे दौर में हम मुस्कुरा भी रहे हैं। @anoopgolu_HTL #अनूप_बसर #सफर #जिंदगी #राह
अनूप'बसर'
फागुन आयो रे प्यार के रंग बरसाने कू खुशियां लाओ रे होली के रंग जमाने कू इत-उत खेलूं जी भर होली कि फागुन आयो रे प्यार के रंग बरसानै कू। देख पड़ोसन मोसै बोली आजा जल्दी मैंने सांकल खोली देख बदरिया बरस रही है कि फागुन आओ रे प्यार के रंग बरसानै कू। आओ खाओ मिलकर खेलो रंग ना लगिययो गुलाल सै खेलो मोसै खेलो तो उनसे भी खेलियो कि फागुन आओ रे प्यार के रंग बरसानै कू। देख वा उसकी नई बहुरिया आयी देखो तो वाहे उ छत सै मुस्काई अबकी होली में वाहे भी रंग दंगे कि फागुन आओ रे प्यार के रंग बरसानै कू। जो ना खेलै वाहे पानी सै नहावा दंगे जो हमसू खेलै वाहे गुलाल सै रंग दंगे छोडंगे ना हम काहे कू भी या होरी में कि फागुन आओ रे प्यार के रंग बरसानै कू। प्रेम,प्यार सै हम खेलंगे काहे कू ना हम तंग करंगे गुलाल लगांगे गले मिलंगे बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लंगे कि फागुन आओ रे प्यार के रंग बरसानै कू। #happy_holi #holi #poetry #nojoto #hindi #अनूप_बसर
#Happy_holi #Holi #Poetry nojoto #Hindi #अनूप_बसर
read moreअनूप'बसर'
नारी तू महान है तुझसे ही ये चलता ज़हान है। पग-पग उलाहने हैं तुझपर फिर भी जीती जाती कड़वे घूंट पीकर। तेरा ये समर्पण पुरुषों पर भारी है क्योंकि तू सती, सावित्री, सीता जैसी नारी है। तू प्रकृति की तरह करती नव संरचना है तुझमें ये कला सर्वश्रेष्ठ, अनोखी कल्पना है। भावुक है निर्भीक है तू ही जगत जननी है, तू ममता तू ही समता तू ही वंशागत कहानी है। नारी तू महान है तुझसे ही ये चलता ज़हान है। @anoopgolu_HTL #international_womens_day #हिंदी #poetry #अनूप_बसर
#international_womens_day #हिंदी #Poetry #अनूप_बसर
read moreअनूप'बसर'
मुझको तन्हाई अब सताती है वक्त बे वक्त तुम्हारी याद आती है। कितनी तस्सली थी जब मैं तुम्हारे साथ थी अब इक पल की भी दूरी सही नहीं जाती है। क्यों तड़पाती है तुम्हारी याद मुझे अब मुझको कहीं और ज़िन्दगी नज़र नहीं आती है। लौट आओ अब तन्हाई कटती नहीं है बिन तुम्हारे सांसें अब चलती नहीं हैं। #अनूप_बसर ✍️ #alone #girl #love #sad #life #poetry #wait