Find the Best Sabhyata Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsabhyata meaning in hindi, sindhu sabhyata history in hindi, harappa sabhyata in hindi, sindhu ghati sabhyata in hindi 720, sabhyata in english,
Ashok Mangal
नजाकत सबको सुहाती, संस्कृति को भी रास आती है । बेहूदगी तहज़ीब को जड़ तक लहूलुहान कर जाती है ।। #AaveshVaani #JanMannKiBaat #sabhyata #sanskar #behudgi #nazakat #astheticthoughts #dressingsense
MannZaid
Ap log kya sochte hain zarur bataiyega??? Kisi Vriksh ki shakhayein kitna bhi fael jaaye magar apni jadon se alag hokar unka Wajood kuch bhi nahi... Imarat kitni bhi unchi bana lo, magar neev mazboot naa ho to wo zyada din tik nahi sakti... Isi tarah humari Sanskriti, humari Sabhyata "JADEIN OR NEEV" hain.. Modern hona galat nahi magar apni Sanskriti or Sabhyata ko bhul jana, chhor dena yeh galat hai... #mannzaid #sanskriti #sabhyata #loveindia #indianculture #yqbaba #yqdidi #yqquotes
Deepak Kanoujia
एक पूरी सभ्यता से हो तुम मुझमें जिसे मैं यूँ ही किसी को देकर खंडहर न बन जाने दूंगा अनुशीर्षक...} कभी कभी मुझे लगता है कि मैं चाकू या कटार लूँ और तुम्हें अपने से काट कर अलग फेंक दूं ...जैसे कर्ण ने अलग कर दिया था अपना कवच...मेरे अंदर बाहर तुम कवच की तरह ही तो हो...तुम्हें हटा दूँ अपने से, निकाल दूँ खुद से...इसलिए नहीं कि तुम मेरे लिए कोई समस्या हो...तुम तो समाधान हो... तुम ना हो तो जीना दुर्गम हो जाये जैसे राम लक्ष्मण सीता का जंगलों में भटकते हुए दुर्गम रास्तों को जीना... दरअसल मुझसे कोई पूछता है कि मैं कौन हूं तो मैं अपना वज़ूद बता ही नहीं पाता...क्योंकि मैं ले नहीं पाता तुम्हारा नाम सबसे..
कभी कभी मुझे लगता है कि मैं चाकू या कटार लूँ और तुम्हें अपने से काट कर अलग फेंक दूं ...जैसे कर्ण ने अलग कर दिया था अपना कवच...मेरे अंदर बाहर तुम कवच की तरह ही तो हो...तुम्हें हटा दूँ अपने से, निकाल दूँ खुद से...इसलिए नहीं कि तुम मेरे लिए कोई समस्या हो...तुम तो समाधान हो... तुम ना हो तो जीना दुर्गम हो जाये जैसे राम लक्ष्मण सीता का जंगलों में भटकते हुए दुर्गम रास्तों को जीना... दरअसल मुझसे कोई पूछता है कि मैं कौन हूं तो मैं अपना वज़ूद बता ही नहीं पाता...क्योंकि मैं ले नहीं पाता तुम्हारा नाम सबसे..
read moreSubham Krishna
Insan me jb tk manushyata aur sabhyata hai tb tk wo insan hai jis din uske andar se sabhyata khtm ho gyi Jo manushyata aur manav ko janvar se alag krti hai jis insan me sabhyata khtm ho gyi wo insan insan nhi janvar hai. ©Subham Krishna #manusyata #sabhyata #aur #insan
#manusyata #Sabhyata #Aur #insan
read morePooja Udeshi
सभ्य लड़का =नमस्ते uncle जी हाथ जोड़ के, और झुक कर पैर छूता हैं, नमस्ते आंटी जी फ़िर झुक के पैर छूता हैं, uncle जी बंटी कहाँ हैं अपने कमरे मे मैं जा कर उस से मिल लूँ? ================================= modern लड़का =hi uncle, hi आंटी, बंटी कहाँ हैं, अच्छा ऊपर होगे मैं उससे मिल लेता हूँ ================================== आज कल कौन प्रणाम करता हैं पैर छूता हैं,बड़ो का सम्मान करता हैं, ज़िन्दगी इतनी fast हो गई हैं कि ना वक्त हैं ना मान सम्मान, बड़े भी बच्चों को कुछ नहीं सिखाते, हाँ बहुँ को जरूर सब के पैर छूने पडते हैं यहाँ मान सम्मान आ गया, पहले बच्चे को क़्या फायदा मिला, वो दो बार हाथ जोड़ प्रणाम किया फ़िर दो बार झुका जैसा उसको संस्कार मिला था बड़ो को इज्जत दो और वो पूछ कर बंटी के room मे गया, ये बात बंटी के माता पिता को अच्छी लगी उन्होने उस की तारीफ करी कि काश सब बच्चे hi, hello छोड प्रणाम करना सीखे और अंग्रेजी सभ्यता त्याग दे, guys मैं भी अपने बेटे को यहीं सिखाती हूँ कि बड़ो का आश्रीवाद लो, इज्जत करो जैसे हम होंगे वैसे बच्चे सीखेगे और ये बात वो अपने बच्चों को भी सिखाएगे 🙏🏼 ©Pooja Udeshi #Sabhyata सभ्यता 🙏🏼सिखाइये बच्चों को ✌️✌️जरूरी हैं #ChildrensDay
#Sabhyata सभ्यता 🙏🏼सिखाइये बच्चों को ✌️✌️जरूरी हैं #ChildrensDay
read moreDheeraj009
राम को जानना है तो बॉलीवुड़ नहीं तुम्हे संतो की शरण में आना पड़ेगा। #भारतीय_संस्कृति #हिंदू_संस्कृति #सनातन_संस्कृति #Sabhyata #सभ्यता
read more#maxicandragon
मर गए स्वप्न क्या करूंगा इन परम्पराओं का मर गई आत्माएं क्या करूंगा सभ्यताओं का बन जा खच्चर ढो ये दुख और तू साधारणमनुष्य रख इन वीरानियों को तकते रहो तुम सुख दुख कंधे पे ऱक कर अपना शीश मैने पलटना देखना कर दिया है बंद बस हाथ है, लगे तो थाम लेना खुद मन करे तो एक बार लगाकर गले बांट लेना मेरा दुख मेरा दुख ही मेरा काव्य है विराम पर स्वर गुंजेंगे चीखों के गीत छाती के ढोल आँसुओं से भरी जल तरंग के चोटील ध्वनी से सजे मेरे मन को बहलाएंगे #SadharanManushya ©#maxicandragon #Dukh #Parampara #Sabhyata मर गए स्वप्न क्या करूंगा इन परम्पराओं का मर गई आत्माएं क्या करूंगा सभ्यताओं का बन जा खच्चर
#dukh #Parampara #Sabhyata मर गए स्वप्न क्या करूंगा इन परम्पराओं का मर गई आत्माएं क्या करूंगा सभ्यताओं का बन जा खच्चर
read moreKajal Tiwari
सभ्यता लिहाज़ में हो तो बेहतर है, लिबाज़ फटा होना तो फ़ैशन हो गया है.., खर्च गरीबों पे हो तो बेहतर है, क्योंकि शौक़ से महँगा तो राशन हो गया है..। हम पश्चिमी सभ्यता के पीछे पागल, और वो भारतीय संस्कृति के दीवाने हैं.., कैसे बचाए रखें अपने पहचान को हम, आज ये एक बड़ा टेंशन हो गया है..।। #sanskriti #Sabhyata #indianculture
#sanskriti #Sabhyata #indianculture
read moreAnjuman_e_alfaaz (Govind kushwah)
India quotes Teri meri mohabbat ki bas Itni si kahani hai Ki tu hai to sab kuch Warna bekar ye jawani hai Jaha mera ye khoon Desh ke kaam na aaye Khoon nhi ye Paani hai Or teri meri mohabbat ki Bas itni si kahani hai Vishwaguru hai mera Bharat Ye bhi bat nirali hai Seekha ek ek ne yaaha se Sabhyata 5000 sal purani hai Or teri meri mohabbat ki Bas itni si kahani hai Ki tu hai to sab kuch Warna bekar ye jawani hai... #TeriMeriMohabvat #kahani #5000_sal #sabhyata
#TeriMeriMohabvat #kahani #5000_sal #Sabhyata
read more