Find the Best राष्ट्रभक्ति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutराष्ट्रभक्ति क्या है, राष्ट्रभक्ति ले हृदय में, राष्ट्रभक्ति पर निबंध, राष्ट्रभक्ति शायरी, राष्ट्रभक्ति गीत,
Bhupendra Singh Thakur
द्रौपदी का चीर हरण क्यों हुआ? क्योंकि दरबार में मौजूद भीष्म, द्रोणाचार्य,कृपाचार्य सभी लोग पोलिटिकली करेक्ट होना चाहते थे... और क्योंकि चीर हरण हुआ इसलिए महाभारत हुआ... वो भी इसीलिए क्यूँकि लोग पोलिटिकली करेक्ट होना चाहते थे... महाभारत युद्ध शुरू होने से पहले अर्जुन के हाथ काँपने लगे... क्यूँकि अर्जुन भी पोलिटिकली करेक्ट होना चाहते थे... इन सबके बीच अगर कोई पोलिटिकली करेक्ट नहीं था तो वो कृष्ण थे... कृष्ण कभी पोलिटिकली करेक्ट नहीं रहे... वे हमेशा वहीं खड़े हुए जहां सत्य था ... जहां धर्म था... क्या धर्म है और क्या अधर्म है में सब कनफ्यूज़ थे... लेकिन कृष्ण नहीं... इसीलिए कृष्ण को पूजा जाता है...पोलिटिकली करेक्ट लोगों को नहीं! कुछ समझे ? #सनातनभारत #राष्ट्रभक्ति ©Bhupendra Singh Thakur #raindrops
i am Voiceofdehati
आज २६ जनवरी को सभी भारतीय सोशल मीडिया पर झंडे की छवि,विडियो लगाकर अपनी देशभक्ति का परिचय देंगे, और जिन्हें हम भारतीयों ने चुना वे किसी पार्क में भारतीय ध्वज फहराकर राष्ट्रभक्ति का, लेकिन यह देशभक्ति केवल एक ही दिन दिखाई देगी... और दूसरे दिन हम वैसे ही मिलेंगे जैसे 25 जनवरी को थे. न कोई उद्देश्य, न कोई देश उन्नति की बातें न कोई समाधान, न कोई सिद्धांत बस मुंह से बोलते मिलेंगे मेरा भारत महान🇮🇳 आज २६ जनवरी को सभी भारतीय सोशल मीडिया पर झंडे की छवि,विडियो लगाकर अपनी देशभक्ति का परिचय देंगे, और जिन्हें हम भारतीयों ने चुना वे किसी पार्क में भारतीय ध्वज फहराकर #राष्ट्रभक्ति का, लेकिन यह देशभक्ति केवल एक ही दिन दिखाई देगी... और दूसरे दिन हम वहीं मिलेंगे जैसे 25 जनवरी को थे. न कोई उद्देश्य, न कोई देश उन्नति की बातें न कोई समाधान, न कोई सिद्धांत बस मुंह से बोलते मिलेंगे #मेरा_भारत_महान
आज २६ जनवरी को सभी भारतीय सोशल मीडिया पर झंडे की छवि,विडियो लगाकर अपनी देशभक्ति का परिचय देंगे, और जिन्हें हम भारतीयों ने चुना वे किसी पार्क में भारतीय ध्वज फहराकर #राष्ट्रभक्ति का, लेकिन यह देशभक्ति केवल एक ही दिन दिखाई देगी... और दूसरे दिन हम वहीं मिलेंगे जैसे 25 जनवरी को थे. न कोई उद्देश्य, न कोई देश उन्नति की बातें न कोई समाधान, न कोई सिद्धांत बस मुंह से बोलते मिलेंगे #मेरा_भारत_महान
read moreअमित चौबे AnMoL
अपनी धरती अपना राज कहते.. छत्रपति शिवाजी महाराज हमे चाहिए सम्पूर्ण स्वराज #शिवाजी #महाराष्ट्र #स्वराज #धरती #राष्ट्रप्रेम #राष्ट्रभक्ति #कट्टरहिन्दू
शिवानन्द
"राष्ट्रभक्ति" के लिए बड़ी-बड़ी बाते कहते लोग 👇 लेकिन अवसर मिले लूटने का तो कोई भी अवसर नही छोड़ते यह देखकर बड़ा दुख होता है की इस जानलेवा बीमारी मे भी लोग #मास्क😷,#सेनीटाइज🧴 बेचने वाले दाम बढ़ा कर बेचने लगे है यह कैसा राष्ट्रभक्ति जो "अवसर" से समझौता करता है।🤔 #Corona #Covid19India #राष्ट्रभक्ति के लिए बड़ी-बड़ी बाते कहते लोग 👇 लेकिन अवसर मिले लूटने का तो कोई भी अवसर नही छोड़ते यह देखकर बड़ा दुख होता है की इस जानलेवा बीमारी मे भी लोग मास्क,सेनीटाइज बेचने वाले दाम बढ़ा कर बेचने लगे है यह कैसा राष्ट्रभक्ति जो अवसर से समझौता करता है।🤔 #Corona #Covid19India #thinking #yqbaba #yqdidi #qoutes #writer
#राष्ट्रभक्ति के लिए बड़ी-बड़ी बाते कहते लोग 👇 लेकिन अवसर मिले लूटने का तो कोई भी अवसर नही छोड़ते यह देखकर बड़ा दुख होता है की इस जानलेवा बीमारी मे भी लोग मास्क,सेनीटाइज बेचने वाले दाम बढ़ा कर बेचने लगे है यह कैसा राष्ट्रभक्ति जो अवसर से समझौता करता है।🤔 #corona #COVID19india #Thinking #yqbaba #yqdidi #qoutes #writer
read moreGanesh Singh Jadaun
ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी 🙏💐🇮🇳💐🙏 ©Ganesh Singh Jadaun #राष्ट्रभक्ति #देशप्रेम #शहीदों_को_नमन #शहीदों_को_नमन🙏🙏 #bipinrawat
Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"
"हृदय " की एक राखी खाकी के नाम °°°°°°~°°°°~°°°°~°°°°~°°°°~°°°°° आज फ़िर याद आ रही आपकी, ओ सभी मेरे वर्दीधारी भईया! भले मैं राखी न बाधूं पर कोई तो बांधें, सूनी रहें न आपकी कलाईयाँ। वो विद्यालय में हम सबके मंजुल मोतियों और रंगीन रेशमी धागों से राखी बनाने का मौसम आता था। पर सबसे ख़ास होती थी वो मेरी प्यारी चिठ्ठी, जिसे पढ़कर मेरे एक सैनिक भईया का फ़ोन आता था। कभी पुलिस तो कभी फ़ौजी हर साल, आपके संग ही रक्षाबंधन मनाया है। उस अश्रुजल को मैंने देखा है जिसे आपनें, धीरे से अपनी श्वेत रुमाल में छुपाया है। उस पल मेरे नैंना अश्क थें जब मैं, महिला पुलिस के सख़्त हाथों में राखी बांधी थी। वो कैदी भी मेरे ज़हन में है जिसे राखी बांधतें, रोते देखकर मैं भी पीछे मुड़ कर रोई थी। वो एनसीसी कैंप का पहला दिन और राखी बांधनें को भावुक ऑफिसर का मुझें बुलाना। सुनहरी यादों में है "हृदय" वो 15 अगस्त, 2019 जब वर्दी पहन के हुआ था राखी बांधना और बंधवाना। भारत माँ के सभी शूरवीर सपूतों को इस बहन की ओर से 🌻"रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें"🌻 -रेखा "मंजुलाहृदय" #HappyRakshabandhan #rakshabandhan #राखी #सैनिक #armyman #राष्ट्रभक्ति #देशभक्ति #राष्ट्रप्रेम #Rekhasharma #august 3rd, 2020 Anshula Thakur कवि राहुल पाल Sudha Tripathi indira Priya Gour
#HappyRakshaBandhan #rakshabandhan #राखी #सैनिक #armyman #राष्ट्रभक्ति #देशभक्ति #राष्ट्रप्रेम #Rekhasharma #august 3rd, 2020 Anshula Thakur कवि राहुल पाल Sudha Tripathi indira Priya Gour
read moreRahul Chhawal
#राष्ट्रभक्ति की खुशबू आती है उस मारवाड़ी माटी से और स्वाभिमान क्या होता है वो सीखो हल्दीघाटी से #जय महाराणा... #RahulChhawal... #sunlight#maharana
#maxicandragon
मै गीता लेकर निकला तू हथियार चलाना सिख गया मै रोटी लेकर निकला तू खून बहाना सिख गया चंद मुल्ला मौलवी के लिये अल्लाह से नाता तोड दिया माना के तू सच्चा है ईमान का तू पक्का है क्यो पढके तेरी 5 नमाज़ ईस्लाम हक्का बक्का है चल तुझको एक बात बताऊ राष्ट्रभक्ति की राह चलाऊ राष्ट्रध्वज को कर सलाम कुछ बनना है तो बनो कलाम लायक छुने तू कुरान हदीस बनेगा जब तू अब्दुल हमीद राष्ट्रहित की बात करो राष्ट्रगान गुणगान करो इन बिन धर्म अधुरा है बेकार आयत सूरा है मै #गीता लेकर निकला तू #हथियार चलाना सिख गया मै #रोटी लेकर निकला तू #खून बहाना सिख गया चंद #मुल्ला मौलवी के लिये #अल्लाह से नाता तोड दिया माना के तू #सच्चा है
~Manraj Meena
#राष्ट्रभक्ति #वीरजवान #जयहिंद #जयभारत 🇮🇳
#राष्ट्रभक्ति #वीरजवान #जयहिंद #जयभारत 🇮🇳
read more||स्वयं लेखन||
मेरा सलाम! उन जांबाजों को जो कभी ना थकते जो कभी ना रुकते, तूफ़ानों की परवाह किए बिना अपने फर्ज़ को अदा करते, जान हथेली पे लिए चलते सीना तान, मेरे देश के जवान। मेरा सलाम! उन जांबाजों को जो कभी ना थकते जो कभी ना रुकते, तूफ़ानों की परवाह किए बिना अपने फर्ज़ को अदा करते,
मेरा सलाम! उन जांबाजों को जो कभी ना थकते जो कभी ना रुकते, तूफ़ानों की परवाह किए बिना अपने फर्ज़ को अदा करते,
read more