Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भारत_माता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भारत_माता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 24 Stories

Pushpa Sharma "कृtt¥"

Shubham Gupta😊

मना रहे तुम आज़ादी, पर अब भी यह कहाँ मिलती है। इसी सोच में भारत माँ की, सांसें अब भी घुटती है। लूट रहे अपना ही देश, सत्ता के अब सब मतवाले, न देश न अब कोई प्रजा, बस कुर्सी ही तमाशा बनती है। जब बेटे मजहब के नाम पर, आपस में लड़ाई लड़ते हैं। चंद रुपयों की खातिर, माँ से तक गद्दारी करते हैं। तब रोती है दिल ही दिल में, और टूट वो जाती है।

read more
ये कैसी आजादी.....

(Read In Caption) मना रहे तुम आज़ादी, पर अब भी यह कहाँ मिलती है।
इसी सोच में भारत माँ की, सांसें अब भी घुटती है।
लूट रहे अपना ही देश, सत्ता के अब सब मतवाले,
न देश न अब कोई प्रजा, बस कुर्सी ही तमाशा बनती है।

जब बेटे मजहब के नाम पर, आपस में लड़ाई लड़ते हैं।
चंद रुपयों की खातिर, माँ से तक गद्दारी करते हैं।
तब रोती है दिल ही दिल में, और टूट वो जाती है।

कुलदीप शर्मा

“वो मुझे राम-राम कहता है, 
मैं उसे आदाब भी करता हूँ।
दुनिया इसी बात से खफा है, 
कि मैं अज़ान भी करता हूँ।

उसे गीता के श्लोक याद हैं, 
मैं भी कुरान का पाठ करता हूँ।
हिंदू हूँ जन्म से लेकिन, 
मुस्लिमों का भी ख्याल करता हूँ।”

(1/2) #हिन्दू_मुस्लिम_एकता #देशभक्ति #भारत_माता #faujikealfaaz #diltofaujihaiji #kuldeepsharma #ballpen #yqdidi

कुलदीप शर्मा

“कहते हैं सच बोलो तो गर्दन तक काटी जाती है,
नीली स्याही से पहले कागज़ पर लाली छा जाती है।

कलम मरे तो ठीक लेकिन मैं उतना भी खुद्दार नहीं,
भारत माँ रोये और मैं कुछ ना बोलूं, ऐसा भी गद्दार नहीं।”

(16/20) #भारत_माता #देशभक्ति #हिंदी #faujikealfaaz #kuldeepsharma #diltofaujihaiji #ballpen #jaihind 
YourQuote Didi 🇮🇳

कुलदीप शर्मा

“ज़्यादा संयम भी दुनिया में कायरता कहलाता है,
सीधा हो जो पेड़ वही तो पहले काटा जाता है।

छलनी करती सीने को ये खामोशी तो छोड़ो जी,
जो भारत मुर्दाबाद कहे उसको जी भर के तो तोड़ो जी।”
#भारत_माता
(15/20) #भारत_माता #देशभक्ति #faujikealfaaz #kuldeepsharma #diltofaujihaiji #ballpen #hindi #हिंदी

कुलदीप शर्मा

“जेल में बैठे आतंकी को बिरयानी देना छोड़ो जी,
सरहद पार के मेहमानों से अब गोली से ही बोलो जी।

कब तक बैठे कुर्सी पर यूं चरखा रोज़ चलाओगे,
'गांधी' को तो देख चुके अब 'बोस' को कब तुम लाओगे।”

(14/20) #भारत_माता #देशभक्त #faujikealfaaz #diltofaujihaiji #kuldeepsharma #ballpen #hindi 
YourQuote Baba  YourQuote Didi

कुलदीप शर्मा

“बंगाल-कश्मीर-केरल देखो नाग बना सा बैठा है,
पूरा भारत जलियावाला बाग बना सा बैठा है।

अपने दोनों हाथों में क्यों मेहन्दी रचाये बैठे हो,
क्यों उस फौजी बेवा का सिंदूर दबाये बैठे हो।”

(13/20) #भारत_माता #राजनीति #हिंदी #faujikealfaaz #diltofaujihaiji #ballpen #yqdidi

कुलदीप शर्मा

“अखबार रंगे लाल आते है लेकर एक नवेली अर्थी को,
अब भी वीर तरस रहें हैं, फौज में लेकर भर्ती को।

भारत माता को इन गद्दारों से मुक्ति तो दिलवा दो जी,
56 इंची सीना अब तो एक बार दिखला दो जी।”

(12/20) #भारत_माता #देशभक्ति #हिंदी #faujikealfaaz #diltofaujihaiji #kuldeepsharma #ballpen

कुलदीप शर्मा

“चौराहे पर काट गाय वो संविधान बतलाते हैं,
कश्मीरी पत्थर गुंडों को भटके हुए दिखलाते हैं।

बंसाली को थप्पड़ मारा आतंकी से जोड़ दिया,
शहीदों के बलिदान को जाने कब पीछे छोड़ दिया।”

(11/20) #भारत_माता #देशभक्ति #faujikealfaaz #kuldeepsharma #ballpen #yqdidi

कुलदीप शर्मा

“वंदे मातरम कहने पर जब कोई नाक चढ़ाता है,
लालकिले का सौदा मंत्री घर बैठे कर जाता है।

राष्ट्रगान पर खड़े हुए तो टांगे टूटी जाती है,
भारत तेरे टुकड़े होंगे, अभिव्यक्ति की आज़ादी है।”

(10/20) #भारत_माता #देशभक्ति #faujikealfaaz #diltofaujihaiji #kuldeepsharma #ballpen #yqdidi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile