Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रहने_दो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रहने_दो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 13 Followers
  • 13 Stories

Ghumnam Gautam

मेरी मानो तो आँखों में रहने दो
दर्द दिल तक जो आया,उजड़ जाओगे

©Ghumnam Gautam #आँखें #दिल #दर्द #रहने_दो  #ghumnamgautam

शुभम् कौशल गुप्ता

Nammy S

दे दो अपना हाथ
अब और नही सहने दो
बस भी करो ये उम्मीदें
सब कुछ ताक पे रहने दो

शांत हो जाओ बाबू
अब सिर्फ मुझे कहने दो
मैं हूँ तुम्हारे ही पास
मन में मुझे रहने दो

अजल को अमर कर दूं
ये चोला थोड़ा पहने रहो
जल्दी आयेगा नया सूरज 
कुछ देर और ये अंधकार रहने दो #nammy27 
#yqdidi 
#yqquotes 
#collab 
#रहनेदो 
#रहने_दो

Ghumnam Gautam

Akshit Ojha

तुझे खोकर क्या हारा हूं मुझे इसका एहसास रहने दे ,
गुजारिश है हकीकत में तो बहुत दूर हूं तुझसे,
एहतियातन ख्वाबों में अपने पास रहने दे

 लोग कहते हैं की खुद में ही खुद का ना रह गया मैं
   गौर न कर तू  उन पर, मैं जिंदा लाश  हूँ, लाश ही रहने दें #रहने_दो #yourquote #minequote #thoughts #minewords

Shiwalika_SSS

कुछ तड़प, कुछ रज़ा, कुछ इंतज़ार रहने दो,
होश में रहो मगर, कुछ ख़ुमार रहने दो।
क्या मज़ा ज़िन्दगी है गर सब सरेआम हो,
कुछ पर्दा भी मेहबूब-ए-रुख़सार रहने दो।
रहने दो जो शोख़ हया है निग़ाहों में,
कुछ अदा से ज़ाहिर सा इक़रार रहने दो।
हसीं ज़्यादा लगता है कुछ बादलों की आड़ में,
अधूरा ही माहताब का दीदार रहने दो।
बह जाएगा शहर जो हर मौसम ही बरसात हो,
पतझडों को सावन का इंतज़ार रहने दो।
मिल जाये जो जहाँ तो मज़ा कुछ नहीं है,
तूफाँ पर ख्वाहिशों के, इख्तियार रहने दो।
लुफ्त-ए-इंतज़ार भी अब कुछ लेकर तो देखो,
दिल बेकरार ही यार, इस बार रहने दो।। #रहने_दो #ग़ज़ल #gazal  #yqhindi #bestyqhindiquotes #hindipoetry  #yqdidi #yqbaba

Shayar E Badnaam

मुहब्बत राज है तो राज ही रहने दो, 
तुम ये बदनामियों का ताज 
बस मेरे सर ही रहने दो.... #मुहब्बत #बदनामी #ताज #राज #रहने_दो #शायर_ए_बदनाम

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

तुम रहने दो दूर ही सही हो ठीक उस तरह जैसे चांद दूर रहता है अमावस की रात से चलो तुम चांद बन जाओ और मैं अमावस तुम रहने दो

read more
तुम रहने दो
दूर ही सही हो
ठीक उस तरह 
जैसे चांद दूर रहता है
अमावस की रात से
चलो तुम चांद बन जाओ
और मैं अमावस
तुम रहने दो
कुरेदने को उन बातों को
जो दब गई हैं वक्त में कहीं
तुम्हारा लौटना आसान है
मेरा लौटना नामुमकिन है
तुम रहने दो
उन जज्बातों को बयां करने को
जो दिल के उस भाग को स्पर्श करे
तन्हा रहने दो यूं ही 
इसे मचलने को दुबारा रहने दो
वाकिफ हूं हदों से अपनी अब मैं... (2)
तुम एतबार न करो, फरेब ही हमें रहने दो
सुनो... तुम रहने दो

©Ankur Mishra तुम रहने दो
दूर ही सही हो
ठीक उस तरह 
जैसे चांद दूर रहता है
अमावस की रात से
चलो तुम चांद बन जाओ
और मैं अमावस
तुम रहने दो

Sonu Sharma

#Dullness

read more
#रहने_दो अब तुम ना पढ़ सकोगे हमें...
बरसात में भीगे काग़ज़ की तरह हूँ मैं💕

©Sonu sharma #Dullness

N Kumar

मैं हूँ लाचार मगर मेरे यार, 
मुझे लाचार रहने दो। 
जरूरत है मुझे बेशक, 
मगर इस बार रहने दो। 
बड़ी चुभती है महफ़िल में
ये लोगों की नज़र मुझको, 
मुझे तुम छोड़ दो तन्हा 
अकेले यार रहने दो... #रहने_दो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile