Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best terekurbans Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best terekurbans Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttere naal love ho gaya, mother teresa in hindi, rehna hai tere dil mein songs, union territories of india, me tera boyfriend,

  • 1 Followers
  • 6 Stories

लफ्ज़-ए-राज...

आज दिनांक 22 दिसंबर 2021 को भारतीय किसान मंच के संरक्षक व दशरथ गद्दी श्रीधाम अयोध्या जी के महंत बृजमोहन दास जी का आगमन लखनऊ में भारतीय किसान मंच के मुख्यालय पर हुआ, इस दौरान मुझे अपने अभिभावक और राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. देवेन्द्र तिवारी जी के साथ आदरणीय महाराज जी का स्वागत, सत्कार व सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।।। 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 🌹💐जय श्रीराम–जय हिंदूराष्ट्र💐🌹 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 #जय_सुर्यवंश #श्रीraj #ianilraj01

read more

लफ्ज़-ए-राज...

साथियों आज बेहद भारी मन से मैंने अपने जीवन का वो निर्णय लिया है जिसे लेकर मैं पिछले कुछ या यूं कहा लें की कई दिनों से भारी असमंजस में था, मैंने अब तक जितने भी धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन किया है उनके मुताबिक मुझे यही सीखने को मिला है कि अगर.....🖊️ #श्रीraj #ianilraj01 #Team_2026

read more
साथियों आज बेहद भारी मन से मैंने अपने जीवन का वो निर्णय लिया है
जिसे लेकर मैं पिछले कुछ या यूं कह लें की कई दिनों से भारी असमंजस में था,
मैंने अब तक जितने भी धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन किया है उनके मुताबिक मुझे यही सीखने को मिला है कि अगर
""आपके जीवन में दुख आने से किसी अन्य के जीवन में खुशियाँ आती हैं तो आपके जीवन का दुख का कहीं ज्यादा बेहतर है""
आज मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है,
खैर जो भी हुआ है उससे मेरे ही किसी अपने खास के,
अपने मित्र व साथी को खुशियाँ मिलेंगी
मुझे सबसे ज्यादा खुशी इसी बात की ही है।
आज यह मैं क्यों लिख कर रहा हूँ यह मैं स्वयं भी नहीं जानता किंतु
मैं यह साफ कर देना चाहता हूँ कि मेरा सबसे ज्यादा अच्छा और सच्चा साथी @WhatsApp, @Twitter व @Facebook ही हैं जिनके मंच पर मैं अपनी बातों को पूर्ण स्वतंत्रता के साथ रख पाता हूँ,
आज से मैंने अपने सभी मैत्रीय रिश्तों को अपने जीवन से अलग कर दिया है ऐसे तो मेरे जीने का बहुत बड़ा मकसद व लक्ष्य है किंतु
कबतक रहना है यह स्वयं मैं भी नहीं जानता,
बीते दिनों जिस दवा को ना खाने की शपथ मैंने अपने "शुभ" हाथों पर ली थी आज मजबूरन उसे तोड़ने का दुष्कार्य करने जा रहा हूँ
आप सभी से व खासकर उस शख्स से मैं इस लेख के माध्यम से माफी मांग रहा हूँ
क्योंकि हो सकता है आने वाले वक्त में यह लेख तो रहे लेकिन इसे लिखने करने वाला शख्स शायद ना रहे,
भावुक हूं आंखे भी नम हैं अकेला हूं जीवन में सिवाय तन्हाई के कोई साथ नहीं है आगे क्या होगा पता नहीं है
बस इतना कहना चाहता हूँ कि मुझे माफ करना
अब यह बोझ और नहीं उठाया जा रहा है
जीवन में धन-दौलत-ओहदा-शोहरत ही सबकुछ नहीं होता है
मेरे लिए इनके कोई मायने नहीं है क्योंकि मैं शुरू से जमीन से जुड़कर जिया हूं
जीवन में संघर्ष जरूर किया है किंतु अब हार रहा हूँ
आगे क्या होगा कुछ पता नहीं है बस इतना जानता हूँ मेरे लिए हर पल अब बहुत भारी है।️✒️

आपका शुभेच्छू
चौधरी अनिल कुमार राज (प्रिंस राज) साथियों आज बेहद भारी मन से मैंने अपने जीवन का वो निर्णय लिया है
जिसे लेकर मैं पिछले कुछ या यूं कहा लें की कई दिनों से भारी असमंजस में था,
मैंने अब तक जितने भी धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन किया है उनके मुताबिक मुझे यही सीखने को मिला है कि अगर.....🖊️


#श्रीraj
#ianilraj01
#Team_2026

लफ्ज़-ए-राज...

मित्रों यह मन ही है जिससे आप अपने अंदर की भावनाओं को प्रदर्शित करते हैं,
कहा जाता हैं न जिसकी जैसी भावना उसका वैसे भाव।
बहुतों के लिए गंगा सिर्फ़ नदी हो सकती हैं लेकिन बहुत लोगों के गंगा माँ हैं, बहुत लोगों के लिए एक पत्थर का टुकड़ा मात्र हो सकता हैं,
लेकिन बहुत लोगों को उस पत्थर में ही ईश्वर के दर्शन होते हैं।
यह सब मन के भाव पर ही तो निर्धारित होता हैं।
आप रोज़ नहाते हैं अपने तन को साफ़ करते हैं
लेकिन कभी यह भी सोचा है कि अपने मन को भी साफ़ कर लिया जाए...???
अगर आपके मन में किसी प्रकार का दोष नहीं है तो,
आपको प्रत्येक व्यक्ति में कुछ न कुछ अच्छा जरूर दिखेगा।
जैसे मैं एक हिन्दू संगठनों से जुड़ा हूं,
और साथ अपना एक हिंदूवादी संगठन हम चला भी रहे हैं,
लेकिन मुसलमानों में भी बहुत अच्छी बात है
जिसको हमे सीखना चाहिए और इसमें कुछ बुराई भी नहीं है
जैसे वह अपने मज़हब के प्रति हम हिंदुओं से कहीं ज्यादा ईमानदार हैं। अपने मज़हब के लिए वह अपनी जान तक दाँव पर लगा देते हैं और हमारे हिंदू भाई...????
आप कहते हो कि मुसलमान बहुत कट्टर होता हैं तो आपको किसने रोका हैं...????
जब-जब व्यक्ति अपने धर्म के प्रति ईमानदार नहीं होगा वह जितना भी तरक्की कर ले,
कुछ नहीं कर सकता बिना धर्म के इंसान पशु के समान हैं।
इसीलिए यह कहा गया है कि 
""जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं उसका हर काम अच्छा होता हैं।""
@ianilraj01
लेखक:- चौधरी अनिल कुमार राज(प्रिंस राज) #श्रीraj
#ianilraj01
#Team_2026
#Mission_2026
#श्रीraj4Nation
#terekurbans 
#RoyalChoudhry 
#Samaaj_Ka_KarYkarta

लफ्ज़-ए-राज...

मित्रों इसमें कोई शक नहीं है कि जीवन में दुःख न हो तो शुख का अनुभव ही न हो...
मैंने देखा वह महसूस भी किया है कि जो कुछ लोगों के लिए बहुत मामूली सी बात है वही एक आम व्यक्ति के लिए कितना ख़ास होता हैं।
 यह सिर्फ अनुभव ही किया जा सकता है।
 जैसे एक हमारे मित्र थे जब मैं पहली बार उनसे मिला था और उन्होंने एक पुरानी Royal Enfield बुलेट खरीदा था उनके चहरे पर मैंने जो खुशी देखी वह तो मैंने कभी एहसास ही नहीं किया था।
 ऐसे ही हमारे एक मित्र और थे।
हमको एक आवश्यक कार्य के लिए दिल्ली जाना था मैंने अपने मित्र से कहा भाई कल हमको दिल्ली जाना है सुबह चलेंगे और वही कनाॅट प्लेस के पास ही हमारी एक बैठक हैं उसके बाद रात को ही हम लोग वापस आजायेंगे वह तैयार हो गया हमारी ट्रेन लखनऊ से रात 10:30 बजे की थी।
वह हमारा मित्र पूरी रात सोया ही नही इतना प्रफुल्लित था कि उसकी खुशी देख कर हमको बहुत अच्छा लगा ऐसे बहुत उदहारण हैं।
अब हम कुछ सामाजिक और राजनीतिक उदहारण देते हैं।
आप लोगों ने एक R.S.S. प्रमुख मोहन भागवत जी का बयान सुना होगा । 
""मुसलमानों के बिना हिन्दू या हिंदुत्व अधूरा है"" 
इस बात पर देश भर में खूब चर्चा हुई कि मोहन भागवत जी ने ऐसा कैसे कह दिया ,,,
 यह चर्चा R.S.S. से लेकर बीजेपी तक में हो रही थी।
लेकिन हम उनके इस बयान से सहमत थे और आज भी है।
अगर मुस्लिम कट्टर न होते तो क्या हिन्दू कभी कट्टर हो पाते।
याद करिए।
भारत में पहला मुस्लिम हमला 712 ई• में मो•बिलकासिम ने किया था उसके बाद हिन्द के राजाओं ने ईरान से लेकर अरब तक रौंद दिया था।
परन्तु अफसोस कि इस वीर गाथा को इतिहास में जगह नहीं मिली, बिलकासिम के बाद सीधे ग़जनी और गौरी पर इतिहास छलांग लगाता हैं लेकिन यह नहीं बताता की 712 ई• में हुए हमले का प्रतिकार इतना बड़ा हुआ था कि उस वक्त पूरा अरब कांप गया था।
उसके बाद 300 वर्षों तक किसी भी विदेशी आक्रांताओं की हिम्मत नहीं हुई कि वह भारत की तरफ नज़र उठा कर देख भी ले।
हम जब-जब जातियों व क्षेत्र में बटे हैं तब-तब कटे हैं यह इतिहास गवाह है।
भारत में पहले ""मुस्लिम लीग"" बनी
 तब जाकर ""हिन्दुमहासभा"" बनी,
पहले ""तब्लीगी जमात"" बनी तब जाकर ""R.S.S."" बना,
पहले अलीगढ़ में ""अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय"" बना
 तब जाकर वाराणसी में ""काशी हिन्दू विश्वविद्यालय"" बना।
हम एक हजार वर्ष की बात करें तो कौन था यहाँ पर सिर्फ हम सनातनी (हिन्दू) ही तो थे।
आज राम मंदिर बन रहा है सभी खुश है इसके लिए कम जाने गई लाखो लोगो ने अपने प्राण निछावर किये हैं लेकिन समय की धूल ने हमको भुला दिया और हिन्दू सो गया।
अगर मुलायम सिंह यादव अयोध्या में कार्यसेवको पर गोली ना चलवाये होते तो क्या यह सोया हिन्दू जाग पाता...???
जैसे हमको सुख के एहसास होने के लिए दुःख जरूरी हैं
 वैसे ही हिन्दू एकता के लिए ""मुसलमान"" भी जरूरी हैं इस देश में जब-जब ""रावण"" पैदा होगा तब-तब ""राम"" भी जरूर पैदा होंगे।
जब-जब ""जिन्ना"" पैदा होगा तब-तब ""वीर सावरकर"" पैदा होते रहेंगे,
जब-जब ""गांधी"" पैदा होंगे तब-तब ""गोडसे"" भी पैदा होंगे।
देवता और राक्षसों का युद्ध वर्षों का है और चलता रहेगा।
आपको निर्णय लेना है कि आप किसका साथ देते हैं। 
इसीलिए देश के लिए जितने जरूरी ""हिंदू"" हैं उतने ही जरूरी ""मुसलमान"" भी।
जितना लोग मोदी जी का विरोध करेंगे उतना मोदी जी मजबूत होंगे।
वरना हिन्दू तो पहले भी बिखरा हुआ था आज भी बिखरा ही है...
@ianilraj01
""लेखक:- चौधरी अनिल कुमार राज(प्रिंस राज)"" #श्रीraj
#ianilraj01
#Team_2026
#Mission_2026
#श्रीraj4Nation
#terekurbans 
#RoyalChoudhry 
#Samaaj_Ka_KarYkarta

लफ्ज़-ए-राज...

ये भाई नहीं जान है मेरी #AniRabh #ianilraj01 #terekurbans Tere Kurban

read more
 ये भाई नहीं जान है मेरी
#AniRabh
#ianilraj01
#terekurbans 
Tere Kurban

लफ्ज़-ए-राज...

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया, रोते हुए दिल को हंसना सिखा दिया, कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के, जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया!!! Dedicated To Tere Kurban

read more
आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हंसना सिखा दिया,
कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया!!!
@ianilraj01 आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हंसना सिखा दिया,
कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया!!!

Dedicated To Tere Kurban

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile