Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best hinditales Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best hinditales Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutthere is only one happiness in this life to love and be loved hindi meaning, there is only one happiness in this life to love and be loved translate in hindi, my love for you is a journey meaning in hindi, hindi love shayari for life partner, my love for you is endless meaning in hindi,

  • 10 Followers
  • 16 Stories

Prerit Modi सफ़र

मेरे अंतर्मन से उपजी एक कविता, इसे ज़रूर पढ़े। अच्छी लगे तो अपने विचार मुझे दें 🙏 【अब्र = बदल, अर्क = रौशनी, विप्र = धार्मिक】 फिक्र मैं हूं बेफिक्र नही, है सब्र मेरा बेसब्र नही अब्र बनकर टुटूंगा फिर जिक्र मेरा हर कहीं कहीं  उलझ उलझ के सुलझा हूं, अब उलझनो का कोई बोझ नही अर्क मैं हूं अंध नही,है रौशनी अब हर कहीं कहीं

read more
फिक्र में हूं बेफिक्र नही, है सब्र मेरा बेसब्र नही
अब्र बनकर टुटूंगा फिर जिक्र मेरा हर कहीं कहीं 
उलझ उलझ के सुलझा हूं, 
अब उलझनो का कोई बोझ नही
अर्क में हूं अंध नहीं, है रौशनी अब हर कहीं कहीं
विप्र हूं तीव्र हूं उम्र का अब कोई डर नही
प्रेम में हूं अब क्रोध नही
कृपा में हूं अब कृपाण नही
चंद्र प्रकाश में लिपटा हूं
सूर्य चक्र सुसोभित हूं
प्रण प्रताप सा वृक्ष हूं
प्रणाम मेरा अब हर कहीं कहीं
फिक्र मैं हूं बेफिक्र नही, है सब्र मेरा बेसब्र नही


 मेरे अंतर्मन से उपजी एक कविता, इसे ज़रूर पढ़े। अच्छी लगे तो अपने विचार मुझे दें 🙏

【अब्र = बदल, अर्क = रौशनी, विप्र = धार्मिक】

फिक्र मैं हूं बेफिक्र नही, है सब्र मेरा बेसब्र नही
अब्र बनकर टुटूंगा फिर जिक्र मेरा हर कहीं कहीं 
उलझ उलझ के सुलझा हूं, अब उलझनो का कोई बोझ नही
अर्क मैं हूं अंध नही,है रौशनी अब हर कहीं कहीं

Shashi Aswal

लड़कियाँ इतनी अलग कैसे होती हैं?
क्योंकि हममें "ना" सुनने की हिम्मत होती हैं।
वो कैसे?


क्या कभी ये सुना हैं कि किसी लड़की ने लड़के पर तेजाब फेंका प्यार में "ना" सुनने पर!!! #YQBaba #YQDidi #yqhindi #yqtales #hinditales #hindinanotales #yqnanotales #girlsdifferent #लड़कियाँअलग #NO #ना #acid #तेजाब #incompletelove #अधूराप्यार #volatilesoulquotes

Shashi Aswal

Tum ladkiyo Ki trah behave karna kb suru karogi???

Jb ye duniya unke rehne ke lyak ban jayegi... #YQBaba #YQDidi #yqhindi #yqtales#hinditales #ladkiya #behave #duniya #lyak #voaltilesoulquotes

Shashi Aswal

आखिर क्या गुनाह था उस लड़की का। सिर्फ़ इतना ही कि वो एक लड़की हैं। बलात्कार तो हुआ ही पर टाँगें काट दी गई दोनों बर्बरता से। कितनी असहनीय पीड़ा को झेलना पडा़ होगा उसे। सोच कर ही रूह काँप जाती हैं मेरी। जिस्म शून्य हो जाता हैं। मन रोने का करता हैं पर रो नहीं सकती। #yqbaba #yqdidi #yqhindi #urdu #yqtales #hinditales #yqhinditales #Rape #बलात्कार #gudiastory #himachalstory #volatilesoulquotes

read more
बेआबरू जिस्म, खून से सना हुआ जिस्म का नीचे का हिस्सा, दोनों टांगे कटी हुई। 

बलात्कार तो हुआ ही साथ में बर्बरता लाश के साथ। गुनाह क्या? सिर्फ़ लड़की होना। आखिर क्या गुनाह था उस लड़की का। सिर्फ़ इतना ही कि वो एक लड़की हैं। 

बलात्कार तो हुआ ही पर टाँगें काट दी गई दोनों बर्बरता से। कितनी असहनीय पीड़ा को झेलना पडा़ होगा उसे।

सोच कर ही रूह काँप जाती हैं मेरी। जिस्म शून्य हो जाता हैं। मन रोने का करता हैं पर रो नहीं सकती।

#YQBaba #YQDidi #yqhindi #urdu #yqtales #hinditales #yqhinditales #rape #बलात्कार #gudiastory #himachalstory #volatilesoulquotes

Sangeeta Singh

एक बात बताओ... 

मोहब्बत बता कर बिस्तर पर तुम्हारे साथ वो सोया तो होगा, 
जब दूर होना पड़ा था वो शख्स तुम्हारे लिए रोया तो होगा...  #yqhindi #yqdidi #hinditales #questions #relationship #breakup #hurt #feelings

Vibha Katare

संभवतः आदिकाल में जब प्रकृति विभिन्न स्तरों पर सृजनरत थी, तब भाव और संवादों की नवकोपल भी भाषा रूपी तरु के उद्भव की ओर अग्रसर रही होंगी और संभवतः मनुष्य नवयुग के वृहद भाषाई शब्दकोश के बिना भी संवादों के आदान प्रदान में सक्षम विकास के नए पायदानों की ओर अग्रसर रहा होगा । भाषा के विकास से ही सीधा संबंध रखता है भाषाई गणित अर्थात व्याकरण का प्रयोग । हर भाषा की व्याकरण संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण , संधि, समास, अलंकार और भी अनेकानेक भाषा की शुद्धता के पैमाने समाहित किये होती है, जिन्हें आम मानुष दैन

read more
" सर्वनाम का अत्याधिक प्रयोग व्यर्थ भ्रम की उत्पत्ति का कारक होता है । जहाँ संज्ञा आवश्यक है वहाँ सर्वनाम को आराम ही करने दीजिये । "
                                 - सर्वनामों से त्रस्त एक संज्ञा

सर्वनाम की सम्पूर्ण व्यथा और कथा अनुशीर्षक में पढ़िए। संभवतः आदिकाल में जब प्रकृति विभिन्न स्तरों पर सृजनरत थी, तब भाव और संवादों की नवकोपल भी भाषा रूपी तरु के उद्भव की ओर अग्रसर रही होंगी और संभवतः मनुष्य नवयुग के वृहद भाषाई शब्दकोश के बिना भी संवादों के आदान प्रदान में सक्षम विकास के नए पायदानों की ओर अग्रसर रहा होगा ।
भाषा के विकास से ही सीधा संबंध रखता है भाषाई गणित अर्थात व्याकरण का प्रयोग ।
हर भाषा की व्याकरण संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण , संधि, समास, अलंकार और भी अनेकानेक भाषा की शुद्धता के पैमाने समाहित किये होती है, जिन्हें आम मानुष दैन

Vibha Katare

जब सुबह सुबह माँ का फ़ोन आया उसने झुंझलाते हुए कहा, हाँ माँ अब क्या हुआ ? 
हिदायतों की एक लंबी सूची पहले ही थमा दी गई थी उसको।
माँ बोलीं, अर्रे एक बात औऱ भूल ही गई,तुम्हारे उस सलवार कुर्ते के साथ माथे पर लाल बिंदी ख़ूब फबेगी, लगा लेना ।
"माँ अब ये क्या नया शुरू हो गई तुम , आफिस में कभी लगाई नहीं सब हसेंगे मुझपर"।
माँ ने फिर ज़ोर दिया, तुम आजकल के बच्चे कुछ समझते नहीं, शालीनता झलकती है बिंदी से ।
माँ, देरी हो रही है यह कह उसने फोन रख दिया ।
माँ भी जानती हैं बेटी के कोमल हृदय को, कितना भी झुँझला ले लेकिन कहना न टालेगी।
छोटी सी लाल बिंदी माथे पर सजी, कॉटन के हरे कुर्ते पर सच मे ख़ूब फब रही थी। अपने ही आफिस के किसी अन्य विभाग में वह लड़का कार्यरत है, जिससे आज मिलना तय हुआ है , परिवारों ने कुंडलियाँ तो पहले ही मिलवा ली हैं।
जैसे ही अपनी सीट पर पहुँची, उसके एक बेहद ही खुशमिज़ाज़ सहकर्मी ने कहा, ये भारतीय नारी कैसे बन गईं आज। आज तो किसी त्यौहार या उत्सव का दिन भी नहीं!
फिर एक पल रुक कर कहा, आज किसी लड़के से मिलने जा रही हो ,जो ये खोखले आदर्शों की चादर ओढ़ रखी है!!

अब माथे पर लगी बिंदी बोझ सी लगने लगी थी।
लगा जैसे खुद को ही छल रही थी अर्थहीन शालीनता से। #बिंदी
#yqdidichallenge 
#yqdidi  
#arrangedmarriage 
#hinditales

Swarima Tewari

अब ज़्यादा कुछ अंतर नहीं रहा था मुझमें और उन मरी हुई तितलियों में...कहानी एक सी दर्द एक सा.. #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqdidihindi #hinditales #तितली #microtale #hindiquotes

read more
बचपन में उड़ती तितलियाँ पकड़ अपनी आर्ट बुक में चिपकाने का ख़ासा शौक़ था मुझे। रंग बिरंगी सुंदर तितलियाँ बहुत अच्छी लगती थीं हर पन्ने पर। पापा अक्सर बहुत डाँटते थे मेरी इस हरकत पर, कहते थे, "तितलियाँ बाहर उड़ने के लिए हैं और तुम उन्हें मारकर अपनी बुक में लगाती हो" और मैं ग़ुस्सा होकर कहती "आपको कुछ नहीं पता वो बाहर रहकर क्या करेगीं? मैं उन्हें घर दे रही हूँ, संभालकर रख रही हूँ, कितनी सुंदर रंगीन लगती है मेरी आर्ट बुक उनसे।" पापा काम में व्यस्त रहते तो मुझे इस बात के लिए ज़्यादा रोक नहीं पाए। फिर मैं बड़ी होती गई और ये पागलपन भी कम होता गया। बाद में माँ ने बुक कबाड़ी को बेच दी। मैं भी उसके बारे में लगभग भूल चुकी थी। 

शादी के कुछ दिन बाद ससुराल में मैंने अपनी नौकरी जारी रखने की इच्छा ज़ाहिर की तो सब बोले, "अरे! तुम बाहर जाकर क्या करोगी? तुमसे घर कितना सुंदर रंगीन हो गया है, शोभा हो तुम हमारे घर की, घर में ही रहो।" अचानक हज़ारों मरी हुईं तितलियाँ मेरे चारों तरफ इकठ्ठा होने लगी, मेरा मन घबराने लगा, अंदर कुछ हो रहा था पेट में तितली जैसा.... अब ज़्यादा कुछ अंतर नहीं रहा था मुझमें और उन मरी हुई तितलियों में...कहानी एक सी दर्द एक सा..
#yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqdidihindi #hinditales #तितली #microtale #hindiquotes

Swarima Tewari

Cheers!🍻🍾✍️ Dopamine ~ Dopamine is a chemical responsible for sending messages between the brain and different nerve cells of the body. It gives pleasurable reward to the body. लिखना नशा है, एक ऐसा नशा जो उतरता नहीं, सुबह चढ़ते सूरज के साथ, कम करने के लिए हैंगओवर, नींबू पानी नहीं, काग़ज़ कलम मांगता, ता उम्र करो, साइड इफेक्ट्स भी नहीं!

read more
कमाल तो ये मिल जाता हर जगह,
गौरय्या दिखी लिख दिया,
मां हंसी लिख दिया,
इस नशे में धुत नहीं मिलता कोई,
नाली या सड़क किनारे पड़ा,
मिल जाएगा पेड़ के नीचे, बगीचे की बेंच पर,
घर के सबसे अकेले कमरे में,
छत के किसी कोने में,
अलग ही नशे की दुनिया में डूबा शख़्स,
कुछ लोग इसे छिपा कर रखते,
कॉपी के पिछले पन्ने पर,
या मोबाइल के नोट्स ऐप में,
दिमागी dopamine कैमिकल बढ़ता रहता,
और लिखने वाला देखता रहता लाल डोरे करे,
आंखों में सुकून भर अपने ही लिखे को,
हां! लिखना नशा है जो कभी नहीं उतरता!! Cheers!🍻🍾✍️
Dopamine ~ Dopamine is a chemical responsible for sending messages between the brain and different nerve cells of the body. It gives pleasurable reward to the body.
लिखना नशा है,
एक ऐसा नशा जो उतरता नहीं,
सुबह चढ़ते सूरज के साथ,
कम करने के लिए हैंगओवर,
नींबू पानी नहीं, काग़ज़ कलम मांगता,
ता उम्र करो, साइड इफेक्ट्स भी नहीं!

Aryan Raj Srivastava

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile