Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best श्रेया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best श्रेया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutश्रेयांश नाम का अर्थ, श्रेया का अर्थ, श्रेयांश का अर्थ, श्रेया घोषाल तेरी मेरी, श्रेया घोषाल पापा मेरे पापा,

  • 7 Followers
  • 15 Stories

Shreya Rao

#eidmubarak

read more

Ankit

एक रोज़ हम जुदा हो जाएंगे ।
ना जाने हम कहां खो जाएंगे ।
तुम लाख पुकारोगे फिर हमें ;
लौटकर हम कभी ना आयेंगे ।
फर्क ही पड़ेगा क्या तुम्हे अब !
रोजाना अब तुम्हे ना रुलाएंगे ।
सोचे तो थे तुम्हारा अच्छा ही ;
कर भी ना पाया सच यह भी ।
हो गए है अपना ही दुश्मन ।
पता नहीं कब तक जी पाएंगे !
तुम खुश रहना दुआ है यहीं ।
वरना मौत से भी चैन ना पाएंगे । #श्रेया #Creditstoshreya #yqdidi #yqbaba

Ankit

रेहती मेरे पास तो सदा लड़ते रहते है ;
सादा तुझसे तू-तू मैं-मैं करते रहते है !
दूर जा रहीं, तेरा काम है जो कुछ खास !
मन कर रहा है तेरे फतेह की आगाज ।
ना जाने हुआ क्या इस दिल को आज !
धड़कने भला क्यों इतनी है नासाज़  ।
कुछ दिनों की दूरी यह दिल सह ना पाया !
तुझसे मिले बिना कभी यह रह ना पाया ।
है प्यार तुझे मैं इतना करता हूं मेरी जान !
तुझसे बिछड़ना जैसे सातो जनाम कुर्बान ।
कमियाबी तेरे कदम चूमेगी, यह मेरा वादा है !
तुझसे अब कभी ना बिछड़ना का इरादा है ।
हो सफर तेरा सुहाना, वापस जल्दी अना !
तेरे बिना अब अपनी ही ज़िंदगी है बेगाना ।

 #श्रेया #PartingFriend #yqdidi #yqbaba

Ankit

यह आंखों की ज्वाला !
जला ना दे मुझे कहीं; 
नैन नक्ष संभाल जरा !
 #श्रेया #yqlove #yqdidi #yqbaba #beauty 
#love

Ankit

कुछ बात तो थी तुम में श्रेया !
यूं दिल में जगह जो बना लिया !
दोस्ती तो खुदा से नहीं अपनी ।
तुम्हें अपना दोस्त बना लिया !

खूबियां तो तुम में है भरपूर ।
इरादे भी है अटल ; मजबूत ।
आंखों में है जो उजाला तेरा,
करता रोजाना सवेरा मेरा ।

शीतल है जो यह बनी तेरी ।
चेहरे में कोई कहानी तेरी ।
हिस्सा कहानी का हमें भी बता ।
ऐसे ही होता अब गुजरा सदा ।
 #श्रेया #दोस्त #yqdidi #yqbaba

Renuka Priyadarshini

Dedicated to my best friend
श्रेया
सालों बाद मिली हो
पर तुम्हारे बिना सदियां गुजर गए
बड़े लंबे वक्त से हम, थे सोए परे हुए
दुबारा जो आयी तुम हो,
तो फिर से हम जग गए
तुम आयी हो तो याद आया
कि मैं हूं
तुम आयी तो कुछ ज्यादा ही
सांसे मिल गए
सदियो बाद देखा है
हमने खुद को आईने में
बिखरे पड़े थे जाने कब से
तुमको पाया तो संवर गए
कभी गिरे थे आसमा से, सदियों पहले
तेरे नूर से मेरे जहन्नुम भी रौशन हुए
सालों बाद मिली हो पर
लगता है कि सदियां गुजर गए
                              रेणु #श्रेया

Babu😊

#NirbhayaJustice only thought plz kbhi harkr life sucide na kre🙏

read more
जा छोड़ दिया तुझे ऐ जिन्दगी..
देख अब तेरे गुलाम नहीं हम
#श्रेया #NirbhayaJustice only thought plz kbhi harkr life sucide na kre🙏

Babu😊

#depression सही है न

read more
रोकर ही सो जाते है कुछ लोग मोहब्बत में

हर किसी को यहां हमदर्द नहीं मिलते
#श्रेया #depression सही है न

Babu😊

#Night सची में

read more
फ़ुरसत के पलों में जब भी तुम्हारी याद आती है..
तुम्हारी वो मीठी सी हसीं मेरे होठों पे आ जाती है..
#श्रेया #Night सची में

Babu😊

#LastDay my life 😥

read more
मेरे सब्र का तो  अब ये आलम है दोस्तो..
वो बात नहीं करते और हम उन्हें याद नहीं करते..
#श्रेया #LastDay my life 😥
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile