Find the Best कन्या Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुमंगला कन्या योजना के बारे में, कन्या भ्रूण हत्या की शायरी, उतरती की कन्या दुखे, कन्या राशि का भाग्योदय 2020, कल का राशिफल कन्या,
Mukesh kolasariya
White कोमल कन्या छोटे छोटे हाथ हैं जिसके घर घर पूजी जाती हैं वक़्त पे बेटी, बहु, माँ, और बहन कहलाती हैं जो फूल सा कोमल तन और मन उसका जानते है सभी इसको वक़्त के माहौल को देखकर , खुद को और उसके विचारों को बदलो हर वक़्त नहीं साथ रहेगा कोई समझा उसे हर बार दो भले बुरे का भेद बताओ, रानी लक्ष्मी सा आत्मबल उसमे तैयार करो ©Mukesh kolasariya #कन्या # to be strong
#कन्या # to be strong
read moreSunil itawadiya
#गायत्री से बड़ा कोई #मंत्र नहीं #द्वादशी से बड़ी कोई #तिथि नहीं #कन्या से बड़ा कोई #दान नहीं और #माता से बड़ी कोई #देवी नहीं #गायत्री से बड़ा कोई मंत्र नहीं #द्वादशी से बड़ी कोई तिथि नहीं #कन्या से बड़ा कोई #दान नहीं और
Shreya Mishra
एक भ्रूण की पुकार ना जग देखा ना प्यार, बस देखा तो वो तेरे संग बिताए नौ महीने का अहसास.. जो तूने बाहर महसूस किया, मैंने भी वो तेरे अन्दर छिप कर दिल से स्वीकार किया.. आज एक उत्तर मांगू तुझसे मां, इस पुरुषप्रधान समाज में तू कब तक दर्द पीकर मुझे यूं अपने लहू में बहाएगी.. कब तक अपनी नन्ही जान को यूं सताएगी.. कुछ बोल ना मां?? कब तक तू यूं चुप आंसू बहाएगी, कब मुझे इस दुनिया की झलक दिखाएगी.. कब तक डर में सहमी तू मुझे अंधकार में दबाएगी, कब तू दुर्गा - काली बन अपनी नन्ही जान को इस संसार की झलक दिखाएगी, ना जाने कब तू मुझे अपने सीने से लगाएगी..... कब तू इस समाज में मुझे बोझ नहीं , नन्ही परी नाम दिलाएगी?? ^श्रेया मिश्रा_ #कन्या भ्रूण हत्या#एक भ्रूण की पुकार
#कन्या भ्रूण हत्याएक भ्रूण की पुकार
read moreDivyanshu Pathak
( Repost #पंछी ) व्यक्ति स्वार्थी भी हो गया और भोगी भी। न बच्चों का दर्द, न मां-बाप का। न ही संबंध बच पा रहा बाप-बेटी का। न सरकार को शर्म, न समाज को। शिक्षा ने सब को मानवता से शून्य कर दिया है। शरीर तो पशु देह है। जैविक संतानें पैदा हो रही हैं। जिस योनि से जीव आता है, वैसे ही इस देह में भी जीता है। इंसान कौन बनाए इसे? 🍫🙏💓#पंछी #पाठक #कन्या #सामाजिक🙏💓🤓🍧🍫🍫 #संस्कार #शिक्षा🙏💓🍫🍂🐦 किसी समय गरीब घरों में बेटियां खर्च की दृष्टि से अभिशाप मानी जाती थीं। विशेषकर गांवों में। आज ठीक उल्टा हो रहा है। गांव से अधिक शहरी लोगों को, निर्धन से ज्यादा अमीरों को ‘पुत्र रत्न’ चाहिए। आज शहरी और समृद्ध व्यक्ति समर्थ भी है। मनचाही संतान पैदा कर लेता है। तकनीक उसकी पहुंच में है। ‘बेटी बचाओ’ का नारा कम से कम गरीबों में तो, जिनके लिए यह अभियान चलाया गया था, फेल हो गया। अधिकांश सरकारी अभियान विरुद्ध दिशा में सफल अधिक होते हैं। परिवार नि
🍫🙏💓#पंछी #पाठक #कन्या सामाजिक🙏💓🤓🍧🍫🍫 #संस्कार शिक्षा🙏💓🍫🍂🐦 किसी समय गरीब घरों में बेटियां खर्च की दृष्टि से अभिशाप मानी जाती थीं। विशेषकर गांवों में। आज ठीक उल्टा हो रहा है। गांव से अधिक शहरी लोगों को, निर्धन से ज्यादा अमीरों को ‘पुत्र रत्न’ चाहिए। आज शहरी और समृद्ध व्यक्ति समर्थ भी है। मनचाही संतान पैदा कर लेता है। तकनीक उसकी पहुंच में है। ‘बेटी बचाओ’ का नारा कम से कम गरीबों में तो, जिनके लिए यह अभियान चलाया गया था, फेल हो गया। अधिकांश सरकारी अभियान विरुद्ध दिशा में सफल अधिक होते हैं। परिवार नि
read moreDivyanshu Pathak
(Repost)---#पंछी 🙏🔯🕉🔯 नवरात्रा पूजा के नौ दिन देश शक्ति की आराधना करता है। उसके आगे अपना सर्वस्व समर्पित कर समृद्धि और खुशहाली मांगता है। महिला को यह दर्जा शरीर के कारण नहीं, बल्कि स्त्रैण गुणों के कारण, नई पीढिय़ों को संस्कारित करने और समाज से असुरों का नाश करने की शक्ति के लिए दिया जाता है। घर-घर में कन्या पूजन किया जाता है। अभ्युदय के लिए उनसे आशीर्वाद लिया जाता है। 🕉🔯🕉🙏☕💠🙏🔯🕉🔯🌹 और उसके बाद…? नौ दिन बाद जैसे सब भुला दिया जाता है। फिर वही सिलसिला शुरू हो जाता है। रेप और गैंगरेप! पीडिताओं के प्रति पुलिस का अट्टाहास! अब तो थानों में भी होने लगे गैंगरेप प्रतिदिन मीडिया सजा-धजाकर इन खबरों को परोस रहा है।
🕉🔯🕉🙏☕💠🙏🔯🕉🔯🌹 और उसके बाद…? नौ दिन बाद जैसे सब भुला दिया जाता है। फिर वही सिलसिला शुरू हो जाता है। रेप और गैंगरेप! पीडिताओं के प्रति पुलिस का अट्टाहास! अब तो थानों में भी होने लगे गैंगरेप प्रतिदिन मीडिया सजा-धजाकर इन खबरों को परोस रहा है।
read moreDr. Bhagwan Sahay Meena
कन्याभ्रूण हत्या मां तेरी मैं घनी लाड़ली, ना गर्भ से करों विदाई। बाबुल मेरी गलती बतला, सब समझें मुझे पराई। जहां आंगन तेरे खेलती, ले फूल सी अंगड़ाई। पापा देख देख मुस्काती, मैं सहती नहीं जुदाई। मैं अंगुली पकड़े चलती मां, जग तेरी करें बढ़ाई। तात मात से दुनिया कहती, बेटी ही घर महकाई। मां तेरी मैं घनी लाड़ली, ना गर्भ से करों विदाई। बाबुल मेरी गलती बतला, सब समझें मुझे पराई। देख जगत की यह करतूतें, आंखें मेरी भर आई। गर्भ से जब किए निष्पादन, बोटी - बोटी घबराई। मखमल सी मेरी काया को, यूं खंड खंड कटवाई। चीखें मेरी निकली होगी, मां गर्भाशय मरवाई। मां तेरी मैं घनी लाड़ली, ना गर्भ से करों विदाई। बाबुल मेरी गलती बतला, सब समझें मुझे पराई। कैसे होगा मंगल गायन, कहां बजेगी शहनाई। पाप किया बेटे के खातिर, बेटी जिसने कटवाई। जब बहू ढूंढते जगत फिरें,तब याद गर्भ की आई। दुनिया बेटे की चाहत में, मां बेटी को मरवाई। डॉ. भगवान सहाय मीना बाड़ा पदमपुरा जयपुर राजस्थान। ©Dr. Bhagwan Sahay Rajasthani #कन्या भ्रूणहत्या #उसके हाथ खून से सने थे
शायरशर्मा
कन्याओं की वजह से तुम हो वरना तुम्हारा कोई वजूद नहीं Read in caption Learn to respect girls because they are so lovely creatures that they will love you whatever may be the case but will test you like Extreme Testing whether you are the right person for her or not. #YQbaba #YQdidi #कन्या #Yopowrimo #Mydiary
Read in caption Learn to respect girls because they are so lovely creatures that they will love you whatever may be the case but will test you like Extreme Testing whether you are the right person for her or not. #yqbaba #yqdidi #कन्या #yopowrimo #mydiary
read moreShikha Mishra
बेटी को मरवा दिया जिसने पत्नी की कोख में कन्या ढूंढने निकला है वो नवरात्री के कन्याभोज में. #yqbaba #YQDidi #बेटी #कन्या #नवरात्री