Find the Best बट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबटका बटका ना, बटेश्वर ला, लेखक शिव कुमार बटालवी, बटी बटी भाई, बटना meaning,
divya jha
White ____✨😢"#बहाने____ ""#सारे ज़माने में "#बट,,,, ""#गया था वक्त "#उसका..! ""#हमारे "#हिस्से "#में ""#सिर्फ़ "#बहाने ""#आए ...!! ©divya jha #Moon
सागर पाल
राधे राधे धर्म कर्म के नाम पर बट जाते है लोग, दोस्त हो कोई भी धर्म का दोस्त बन जाते है वो जब आती है कर्म की बारी छुट जाते है वो, धर्म कर्म के नाम पर बट जाते है लोग... ©Sagar Pal धर्म कर्म के नाम पर #बट जाते है #लोग, दोस्त हो कोई भी #धर्म का #दोस्त बन जाते है वो जब आती है #कर्म की बारी छुट जाते है वो, धर्म कर्म के नाम पर बट जाते है लोग... #Krishna
Dr Manju Juneja
बहुत पहले ये जो तुम महल देख रहे हो ना बहुत पहले ये खूबसूरत घर हुआ करता था मगर आज ये जर्जर हो गया है जानते हो क्यूँ क्योकि अब इसमें कोई रहता नही भाई भाई के झगड़े में ये महल बट गया ना जाने ये कितने हिस्सो में कट गया अब इसकी कोई देखभाल करता नही है जानते हो जब कोई किसी इंसान की देखभाल नही करता तो वो भी इसी तरह तन्हा जर्जर हो जाता है मकान और इंसान में ज्यादा अंतर नही है दोनो को ही प्यार से सींचना पड़ता है तब जाकर कहीं घर घर बनता है ©Dr Manju Juneja #बहुतपहले #महल #खूबसूरत #जर्जर #philosophy #बट #घर #डायलॉग #nojotopoetry #PoetInYou
suru
chaiiiii आज ख़्वाब में आये थे तुम , बहुत लड़ाई चल रहि थीं। आखिर बट रहे थें तुम, मेरे हिस्से में क्या ,पूछने पर एक कप चाय , मानो आसमान लिख रहे थे तुम। बट कर इस तरह बटे नहीं , बस ,मुझे अपने नाम कर रहे थे तुम। #चाय #suru #mann #आसमानलाएहो
Shikha Dubey
झिलमिल सितारों का जहां कहीं खो गया है शहरों की चकाचौंध में सुकून जो कभी खुद में तलाशती थी वो अब कहां मिलता है शिवालयों में घड़ी की टिक टिक का शोर भी अब खो गया कहीं दीवारों में वक़्त का पहिया कुछ यूं घूमा है खो गया इतिहास कहीं अखबारों में संयुक्त, साझेदारी,रिश्तेदारों का मेला बट गया एकांकी परिवारों मैं प्रेम, प्रयाग, बलिदान, अभिमान सब बट गया घरबारों में गुजरे वक़्त के कुछ पन्ने मैले हुए , कुछ जल कर के राख हुए इंसानित भी देखो बट गई इंसानों में इंसान भी देखो बट गया हालातों मैं
इंसान भी देखो बट गया हालातों मैं
read moreNivash Kumar Singh
।। फ़ासला ।। दरमियां कुछ यूं फासलों में बट जाती है, मोहब्बत कुछ यूं मचल के आती है ।। दिवानगी अक्सर तूफान से लड़ जाती है, दरमियां कुछ यूं फासलों में बट जाती है ।। चोट जो लगे शीशे पर तो वो टूट के बिखर जाती है । मोहब्बत हर किसी को कहां मिल पाती है........ मोहब्बत, प्यार, इश्क यह शब्द ही है अधूरा , इसमें दिवानगी यूं ही तड़प कर रह जाती है । दरमियां कुछ यूं फासलों में बट जाती है ।। Nivash kumar singh फ़ासला
फ़ासला
read moreAkash Rathod
खून हमारा एक हैं फिर हम कैसे बट गए! बस पहनावे के अंतर भर से हम सब बट गए!! #NojotoQuote
Kavi Diptesh Tiwari
दक्षिण में कलकल करती गंगा ,उत्तर में पर्वतराज हिमालय है, ऋषि मुनियों की धरती में कंकण कंकण शंकर और शिवालय है, चरण चुम रत्नाकर भी देता भारत मां को सम्मान है, प्राकृतिक छटा बिखेरे छै ऋतुओं वाला मेरा हिंदुस्तान है, राम, कृष्ण ,बलराम स्वयं चुम गये जो माटी को, शत्रु के रक्तो से प्यास बुझी वो राणा वाली घाटी को, लक्ष्मी दुर्गा और रानी हाड़ा का ये स्वाभीमान है, बलिदानों के हवनकुंड से उगा आज का हिंदुस्तान है, बट जाए धार नदी की लेकिन नीर कहाँ बट सकती है, बट जाए माँ के बेटे लेकिन मां की छीर कहाँ बट सकती है, हम सब हिन्दू,मुस्लिम,सिक्ख ईसाई एक मां की संतान है, ऐसे आपस में कभी न बटने वाली भूमि मेरा हिंदुस्तान है, हम अब भी वीर वही है जिसने ढेड़लाख सेना को छेड़ा था, गौरी,तुगलग और हिसंक भेड़ियों को सतरह बार खदेड़ा था, इस मिट्टी के हर युवा दिल में गूंज रहा वंदेमातकरम गान हैं, अब घर के भीतर शत्रुओं को मारने वाला मेरा हिंदुस्तान हैं कवि दिप्तेश तिवारी #NojotoQuote मेरा हिंदुस्तान
मेरा हिंदुस्तान
read moreHindi Jokes
छोरी - इंग्लिश स्पीकिंग क्लास में लेट पंहुची। टीचर: लेट कैसे? छोरी: सर एक्चुअली सिस्टर की मैरिज है बाजार गई थी मार्केटिंग करने। वहां एक ओल्ड फ्रैंड फेट गई। एक बार तो मैं नहीं रूक रही थी बट फिर वो रोंदू सी हो गई तो टू मिनट रूक गई। मैंने उसे कहा भी था कि सर बिरच जायेंगे लेट हुई तो। बट उसने पैंडा ही नहीं छोडा 😂😂 hindi jokes #छोरी #इंग्लिश #स्पीकिंग #क्लास #टीचर #एक्चुअली #सिस्टर #मैरिज #मार्केटिंग #hindijokes #jokes
Nirmit Singh Paliwal
आज सहम सा गया ये जमाना बुझ गये सारी उम्मीदों के चिराग एक दूसरे के आरोपों तले दब गये सब दो गुटों में बट गया ये समाज समझ नहीं पा रहे हैं हम किसी का मिजाज आज दो गुटों में बट गया ये समाज कोई अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकता तो कोई झूठी इंसानियत का अलापता राग
read more