Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best HappyFrndshipDayToMyAllFnds Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best HappyFrndshipDayToMyAllFnds Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthappy birthday my love quotes for her, happy with my life, happy rose day images for my love, i just want to be happy with you quotes, happy shayari in love,

  • 2 Followers
  • 2 Stories

SUSHIL KUMAR THAKUR

कितने अजीब है ना ये रिश्ते, जो किस्मत से मिलते हैं।
अपनी यारी को जन्नत बना जाते हैं,
दोस्त मिले तो अन्जाने में, कोई मस्ती वाला यार बन गया,
कोई हॉस्टल की टोली में मिल गया,
कुछ नोट्स वाले दोस्त मिले, कोई चाय की चुश्कियों के साथ दिल गये।
कईयों ने साथ में गलियां भी खाई और कईयों ने खिलवाई भी।
पर दोस्ती हर एक ने क्या ख़ूब निभाई,
दोस्तों के नाम पर सारे भुक्कड़ ही मिले, एक टिफिन में पूरी टोली ने लूट मचाई।
और चाय के शौकीन तो हम बराबर के निकले, फिर क्या सब के हाथ में चाय और सबकी टांग खिंचाई।
धीरे-धीरे दोस्ती और गहराई, अपने नये रंग लाई,
कुछ बेस्ट फ्रेंड बने और कुछ सीक्रेट पार्टनर।
कुछ के दिल मिल गये और कहीं रक्षा सूत्र बंध गये।
अब एक दौर गलतफहमियों का भी आया,
कभी रोना कभी मनाना, कभी रूठना कभी समझाना
अपनी यादों में एक हिस्सा यह भी बनाया।
अब जो वक्त था बिछड़ने का, वो फिर सबको साथ ले आया।
नम आँखे और दिल में इतनी सारी यादें लिए, जाते वक्त फिर मिलने के वादे दिए
हर कोई अपनी राहों में बढ़ गया, आज कोई पास तो नहीं मगर सब साथ है।
मिलते आज भी हैं सब, दोस्ती की यही तो बात है,
ये महज एक कहानी नहीं, ये मेरी दोस्ती की दास्तान है।

©SUSHIL KUMAR THAKUR #DEARDOST #HappyFrndshipDayToMyAllFnds 

#DearCousins

दो पल का शायर

Dosti ki List lmbi nhi,
Dosti sacchi honi Chahiye🙋 #HappyFrndshipDayToMyAllFnds
#NojotoFrnd.

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile