Find the Best रखूंगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरखूंगा दिल के पास, मैं भी रोजा रखूंगा, मैं भी रोजे रखूंगा नजम, मैं भी रोजे रखूंगा, भी रोजा रखूंगा या अल्लाह,
ATUL_NISHABD
। इतवार रखूंगा । तेरे दिये गमों का एक वार रखूंगा तू उसी दिन याद आए वो दिन इतवार रखूंगा, करने नही देती कोई भी काम सोम से शनिवार तक, तेरी यादें मुझे जी भर के सताये वो दिन इतवार रखूंगा... ©ATUL_NISHABD #tanha #इतवार #रखूंगा
विवेक कुमार सिंह
भाँति-भाँति के अलंकारों से सजाकर रखूंगा, मैं कुछ अल्फ़ाज़ उसके लिए बचाकर रखूंगा। आख़िर हक़ है उसका मेरी कागज़-कलम पर भी, मैं उसकी छवि को हर शेर में बताकर रखूंगा। भूल जाए जग चाहे मेरी कविताओं औ' नज़्मों को, कोई उसे न भूल पाएगा ऐसा बनाकर रखूंगा। मैं और वो #VKS #LOVE
mk_lover_writes
तेरे दिए हर दर्द को संभाल कर रखूंगा हर रोज इन्हे आंसू के तले निकाल कर रखूंगा शायद कभी तू मेरे जख्मों को मरहम दे में अपने जख्मों को हर रोज हलाल कर रखूंगा #adhuraadmi
Kamlesh Prasad
तुझे दूर से चाहना मंजूर है मुझे, मेरी इस इबादत पर गुरूर है मुझे, तुझे अपने लफ्जो में छुपा के रखूंगा, अपने शायरी में बसा के रखूंगा...
Bobby(Broken heart)
जिस तरह से तू ने निभाई याद रखूंगा जो दर्द तुमने दिया वो संभाल कर रखूंगा वक्त आने पर होगा हिसाब तेरी हर चीज तुझे सूद के साथ लौट आऊंगा 💔💔💔💔💔💔#shayari #brokenheary #b_bobby
💔💔💔💔💔💔shayari #brokenheary #b_bobby
read moreKr Mahesh Gautam
दिल दिल में तुम्हे बसाकर, रखूंगा सबसे बचाकर ना नज़र किसी की पङेगी तुमपर, इस कदर रखूंगा छिपाकर एक बार तुम देखलो, मुझको ये आजमाकर हम नया इतिहास बना देंगे, तुम्हारा साथ निभाकर ✍के आर महेश✍ दिल by kr mahesh
दिल by kr mahesh
read moreKK Mishra
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, एक दिन यूं ही मैं इन फिजाओं में गुम हो जाऊंगा याद बनकर मैं तेरे सीने में रह जाऊंगा भूलना चाहोगे फिर भी याद मैं आऊंगा मैं फिर भी तुमको चाहूंगा वह तेरे साथ रहना तुमसे बातें करना मुझसे तेरा राज ए दिले बयां करना वह सब मैं लिख जाऊंगा मैं फिर भी तुमको चाहूंगा तेरे साथ बिताए हर पल सजाकर मैं रखूंगा अपने सारे गम छुपाकर मैं रखूगां तेरी यादों को सीने से लगाकर मैं रखूंगा मैं फिर भी तुमको चाहूंगा ....
Ritika Pandey
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, तुम्हारे दिल में रहूँ या ना रहूं तुम्हे हर पल अपने दिल में रखूंगा नहीं है कोई उम्मीद की तुम वापस आओगी, फिर भी तुम्हारे खुश होने की दुआ करूँगा, तुम दे दो मेरे हिस्से की भी मोहब्बत किसी और को, फिर भी अपने हर धड़कन पर तुम्हारा पहला हक रखूंगा, तुमसे इतनी है वफाएँ की तुम्हे अपनी आखिरी साँस तक चाहूंगा, तुम किसी की होने के बाद भी अगर आओगी लौटकर मैं फिर भी तुमको चाहूंगा।। #nojoto #nojotohindi
nojoto #nojotohindi
read moreSheel Sahab
भीड़ बाहर बहुत भीड है,तुम कहां जाओगे। ये मेरा दिल तन्हा है, इधर चले आओ।। मुझे डर है भीड़ में कहीं खो न जाओ । मै हाथ थामके रखूंगा,इधर चले आओ।। ये दुनिया है इधर उधर खींचतान करेगी। में पलकेां पे बिठा रखूंगा इधर चले आओ।। #भीड # Internet Jockey Mukesh Poonia Kalpana Kumari Neha Kumari Alka Gupta
#भीड # Internet Jockey Mukesh Poonia Kalpana Kumari Neha Kumari Alka Gupta
read moreRavi Prajapati
मोहब्बत की ऐसी मिशाल रखूंगा तुमसे ज्यादा तुम्हारा ख्याल रखूंगा तुम्हे छोड़ना है तो छोड़ जाना मैं आपने अन्दर तुम्हारी इश्क़ को पाल रखूंगा