Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best gudiagupta Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best gudiagupta Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutgud mronig love shayri with my name 0, gud morning images with love quotes, gud morning images with love quotes 260, gud mrng quotes with love, gud morning images with love,

  • 1 Followers
  • 18 Stories

Gudia Gupta

मेरी मानों तो लोगों से कहना ही छोड़ दो
बात मतलब की न हो तो सुनना ही छोड़ दो

लोगों की फितरत है तुम्हारी खुशियां न देख पाना
तुम भी ठान लो लोगों की फितरत में मुस्कुराना

लोगों का काम है तुम्हारा बनता काम बिगाड़ना
तुम भी सोच लो अपने बिगड़ते काम को बनाना

कर जाओ जब इतना तो एक बार सोचना तुम
कौन हैं ये लोग और  कहाँ है  इनका ठिकाना

ढूंढ लाओ जब इन लोगों को तो एक बार बताना 
मैं भी तो उतारुं इन्हें अपने मन में गाऊं इनका ही तराना

बन जाऊं मैं भी लोगों की तरह करूँ उनके जैसा काम
आऊं तब मैं भी लोगों में लोग भी आने लगे मुझमे

दूर नहीं वे लोग जिनका होता है हमारे जीवन में टोकना
फुरसत मिले तो खड़े होना आईने के सामने और पूंछना

जब बात होती है दूसरों की तो क्या लोगों में मैं नहीं आता
दुनिया से बेशक कुछ भी कहो पर खुद से सच न छुपाना #लोग#हिंदीpoem#hindinojoto#gudiagupta

Gudia Gupta

इस जीवन के सागर को अकेले ही पार करना है 
नौका में अकेले और पतवार भी खुद को उठाना है
निराश हो,नाराज हो पर आगे अकेले ही तुझे जाना है
ये जीवन है दुखी होकर या खुश रहकर गुज़रे 
यह तुझे ही तय करना है #Life#hindiquote#nojotohindi#GudiaGupta

Gudia Gupta

ज़िस्म की तपिश कहाँ कम होने वाली है
गलत है वह गलतियों को ही बढ़ाने वाली है
रास्ते ही जब चुन लिए तूने अनजाने से तो,
लाख संभल ले तेरी मंजिल ही तुझे गिराने वाली है #गलतियां#hindishayari#nojotohindi#Gudiagupta

Gudia Gupta

बेख़बर सी वह भागी-भागी फिर रही है
अँधेरे में भी उजाले को ताक रही है
भूली वह नादानियों में अपने को
वे यादें ही उसे एक बार फिर गिरा रही है #yaaden_teri#बेखर_सी#hindishayari#loveshayari#nojotohindi#Gudiagupta

Gudia Gupta

😢🙁☹️😞😧 #दुःख_इस_बात_का_नहीं#hindi_shayari#love_shayari#nojotohindi#Gudiagupta

Gudia Gupta

तूने साथ तब दिया मेरा
 जब 
अपनों ने साथ छोड़ा था
किसी और के मिल जाने से 
उन्होंने 
हमसे नाता तोड़ा था #तू_है_साथ#hindi_shayari#nojotohindi#Gudiagupta

Gudia Gupta

नीरस में भी रस भर देता, मुरली मधुर  वो तान
अन्धकार में है प्रकाश वो, नाम है जिसका श्याम

विरह आग में जल रही है वो, कहती तुमको नाथ
लाज बचाने आ जाते हो, सब कहते तुमको श्याम

तन है नीला अम्बर पीला, मोर पंख की शान
देख छबि शीतलता आवे,  नाम है तेरो श्याम

मन शत्रु के स्नेह उपजावे, ऐसा सरस है काम
भक्तों के तू दुःख हर लेवे, मनमोहन तेरा नाम

हे!प्रभु मुझको भी रखले, शरण में अपने नाथ
दरश तेरा एक बार मिले जो, जनम सफल हो जाय #कृष्णा#मेरे#प्रभु#दिल_की_पुकार#hindipoem#nojotohindi#Gudiagupta

Gudia Gupta

छोड़कर न भूलना मेरे शहर को
बहारे ऐ चमन फिर उसी तरह होगी
चाँद तो आसमां में तेरे दीदार में होगा
चांदनी तब भी तेरे इंतजार में होगी #इंतज़ार#hindishayari#lovequote#nojotohindi#gudiagupta

Gudia Gupta

अच्छा रहा तुझसे कोई सवाल न रहा 
अच्छा रहा तेरा कोई खयाल न रहा
निकल गया तू छोड़ कर आगे मुझे
क्या इस बात का भी तुझे कोई मलाल न रहा #lovequote#loveshayari#nojotohindi#Gudiagupta

Gudia Gupta

तुम मेरी जरुरत तो नहीं पर तुम चाहत हो हमारी
बात सिर्फ जरुरत की नहीं अब तो आदत हो गई तुम्हारी #चाहत#love#loveshayari#lovequote#nojotohibdi#Gudiagupta
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile