Find the Best तुमसे_मिलकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Niharik@ ki kalam se
दिल को राहत सी मिल गई ... हमें तुम मिल गए दुनिया ही सवर गई .. गम हो कितना ही ज़िन्दगी मे , मगर महसूस ना होता है .. रिश्ता तुमसे है रूह का , इसलिए रूह तुम्हारी हो गई ... तुम्हारे आने से सफर में, खुशियों की बरकत जो हो गई .... ❤ Happy Rose Day ❤ 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 13 🎀 शीर्षक:- #तुमसे_मिलकर 🎀 कोई शब्द सीमा नहीं है।
❤ Happy Rose Day ❤ 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 13 🎀 शीर्षक:- #तुमसे_मिलकर 🎀 कोई शब्द सीमा नहीं है।
read moreNiharika Chauhan
दिल को राहत सी मिल गई ... हमें तुम मिल गए दुनिया ही सवर गई .. गम हो कितना ही ज़िन्दगी मे , मगर महसूस ना होता है .. रिश्ता तुमसे है रूह का , इसलिए रूह तुम्हारी हो गई ... तुम्हारे आने से सफर में, खुशियों की बरकत जो हो गई .... ❤ Happy Rose Day ❤ 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 13 🎀 शीर्षक:- #तुमसे_मिलकर 🎀 कोई शब्द सीमा नहीं है।
❤ Happy Rose Day ❤ 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 13 🎀 शीर्षक:- #तुमसे_मिलकर 🎀 कोई शब्द सीमा नहीं है।
read moreDR. SANJU TRIPATHI
तुमसे मिलकर ही हमने जाना कि इश्क़ और मोहब्बत का सुरूर क्या है, क्यों महकने लगती है हर सांस और धड़कनों का धड़कना क्या होता है प्यार होना होता है तो हो ही जाता है इसमें दिल पर जोर चलता नहीं है। तुमको देख कर दिल मचल जाता हैं धड़कनों पर रहता नहीं इख्तियार है। तुमसे मिलकर हमको लगा तुम ही हो हमारे जीवन की खुशियों की बहार, पहली ही नजर में तुम्हें चाहने लगा दिल, रहने लगा तुम्हारे लिए बेकरार। तुम्हारे करीब आने से मेरी सांसे महकने, दिल की धड़कनें बढ़ने लगती है, दूर जाते हो तुम तो बेचैनी और बेकरारी बढ़ जाती तन्हाई काटने लगती है। खुदा से दुआ में जिसे मांगते थे हम, वो खुदा का नूर और रहमत हो तुम, मेरी मन्नतों की हकीकत हो तुम मेरी दुनियां को जन्नत बनाने वाले हो तुम। ❤ Happy Rose Day ❤ 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 13 🎀 शीर्षक:- #तुमसे_मिलकर 🎀 कोई शब्द सीमा नहीं है।
❤ Happy Rose Day ❤ 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 13 🎀 शीर्षक:- #तुमसे_मिलकर 🎀 कोई शब्द सीमा नहीं है।
read moreWriter1
तुमसे मिलकर जाना जिंदगी!..........कितनी हसीन है, तेरी जल्वत-ए-हमनशी में है !.........इश़्क मेरा नुमायां। खारज़ार भरी थी जिंदगी, तुम से मिलकर हो गई गुलज़ार, आज दिन है मोहब्बत का !............कर भी लो इज़हार। तुमसे मिलकर जाना जिंदगी, ....मैंने ऐसी जिंदगी पाई, तू बन गया जान मेरी, मैं बन गई हूँ !.......तेरी परछाई। प्रेम रस में डूबी राधा, !.......... मीरा दीवानी कहलाई, प्रेम की ताकत देखो है!.......... त्रिवेद में पार्वती रमाई। ❤ Happy Rose Day ❤ 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 13 🎀 शीर्षक:- #तुमसे_मिलकर 🎀 कोई शब्द सीमा नहीं है।
❤ Happy Rose Day ❤ 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 13 🎀 शीर्षक:- #तुमसे_मिलकर 🎀 कोई शब्द सीमा नहीं है।
read moreAnil Prasad Sinha 'Madhukar'
ना तो हम किसी के हुए, ना ही कोई अपना था, ज़िन्दगी के अंजान पथ पर, सिर्फ भटकना था। तुम्हें पाकर, डूबते को तिनके का सहारा मिला, तुमसे मिलकर ही पूरा हुआ, देखा जो सपना था। कोई जान ना पहचान, जब तुमने मुझे अपनाया, रौशनी बनकर अँधेरों में, तुमने मेरा साथ निभाया। तुमने मुझे संभाला, वरना निश्चित ही बहकना था, तुमसे मिलकर ही पूरा हुआ, देखा जो सपना था। ❤ Happy Rose Day ❤ 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 13 🎀 शीर्षक:- #तुमसे_मिलकर 🎀 कोई शब्द सीमा नहीं है।
❤ Happy Rose Day ❤ 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 13 🎀 शीर्षक:- #तुमसे_मिलकर 🎀 कोई शब्द सीमा नहीं है।
read moreNilam Agarwalla
मैंने जिससे हर लम्हा मिलने की ख्वाहिश की, राह चलते अचानक एक दिन वो मुझे मिल गया। आंखों ने किया सिकवा , होंठ मगर चुप ही रहे। ना चाहते हुए भी ये कदम दो पल के लिए रूक गये, सदियों का फासला पल में मिट गया।उसकी आंखों में भी गजब की चमक आ गई, देखकर हमारा मुरझाया दिल खिल गया। जाने क्यूं फिर से वही जज़्बात उमड़ आए, सारा दुःख पल के लिए मिट गया।काश,ये पल ठहर जाते सदा के लिए, बस यही ख्याल आता रहा। हम जिन्हें भूलाने का हर सम्भव प्रयास करते रहे वो लम्हें तस्वीर बनकर एक एक कर आ गये। ©Nilam Agarwalla #तुमसे_मिलकर
Alok Tiwari ( KABIR)
"कोई तो गुमसुदगी की खबर छपवा दो, 😉 मैं.. 🤗 😍 उससे मिल कर😍 बहुत खोया-2 सा रहने लगा हूँ।" 💕💕💕💕💕💕💕💕 ~Alok (कबीर) #तुमसे_मिलकर
Ashok kumar sharma Upadhyay
मेरे जीवन साथी एक हथेली तेरी एक हथेली मेरी मिलकर दुआ मांगते ना हो कभी दूरी अहसास तेरे जज़्बात मेरे मिलकर करेगे अधूरी ना रहे ज़िन्दगी अपनी #तुमसे_मिलकर ❤ #love #missyou #wife #beautiful Divya Joshi Shailja S Shalu Kumari Aditi Joshi Tripti Rai
#Love #missyou #wife #Beautiful Divya Joshi Shailja S Shalu Kumari Aditi Joshi Tripti Rai
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited