Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अंजलीश्रीवास्तव Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अंजलीश्रीवास्तव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 9 Stories

Sandeep Rahbraa

छुपाना   चाहा   मगर   छुपा   ही  नही  पाया
हाले - ए - दिल भी  उनको  सुना  नहीं  पाया

पाने को तो वैसे  इस जहां में बहुत कुछ पाया 
मगर बता  नहीं क्यों जो चाहा वही नही पाया।

©Sandeep Rahbraa जो चाहा वही नहीं पाया
#अंजलीश्रीवास्तव 
#कमलेश_कमल 
#चाहा_है_तुझको_चाहूँगा_हर_दम_ 
#Mr_pandey 
#कमला_देवी 
#महेशशेखावत 
#कुमार_आशीष

Anjali Srivastav

सावन की ठंडी हवायें....

प्रेम पत्र का गया जमाना,वाट्सएप तुमको मैं करती हूँ
दिल की हर बातों को मंथनकर,दिल से मैं लिखती हूँ
सता   रही  यादें   तेरी , मन   अकुला - सा   जाता  है
सावन की ठंडी हवाओं से,तन-मन दहका-सा जाता है

मूंद  कर  आँखों  मैं  जब   तुमको  निहारा  करती हूँ
सच कहती हूँ साजन  मेरे और भी  तड़पती  रहती हूँ
जब   गरजे  बादल घड़- घड़  मन  घबरा सा जाता है
सावन की ठंडी हवाओं से,तन मन दहका सा जाता है

चले पुरवाई  मध्यम - मध्यम  मन मे  तरंगे उमड़ती है
स्पर्श करने को तुमको हौले-हौले,मुझमे उमंगे उभरती है
पायल, चुड़ी, कंगन खन-खन कर बुला- सा  जाता है
सावन की ठंडी हवाओं से,तन-मन दहका-सा जाता है

तुम  सँग चुनर  भी  लिपटने  को  मचलती  रहती  है
जीवन  भर  तेरे ही  रंग में रंगने को ये  करती रहती  है
समेट कर यादों को तेरी,नयनों में जल -सा भर जाता है
सावन  की ठंडी हवाओं से,तन-मन दहका-सा  जाता है।।

#अंजलीश्रीवास्तव #सावन 
#पोएट्री 
#झूला

Anjali Srivastav

अपनी आदतों को तेरे काबिल बनाएं कैसे
जो तुझे पसंद आए उसे लिख पाए कैसे

#अंजलीश्रीवास्तव #citysunset 
#पोएट्री 
#चाय_और_तुम

Anjali Srivastav

read more
हम हर दिल मे बस जाते है फूल की तरह।
कभी सागर सा प्यार तो कभी शूल की तरह।।

कोई समेट कर रख लेता है जीवन की सन्दूक में।
कोई क्षण भर में ही भूल जाता है उल जुलूल की तरह।।

#अंजलीश्रीवास्तव

Anjali Srivastav

read more
अपनी आदतों को तेरे काबिल बनाएं कैसे
जो तुझे पसंद आए उसे लिख पाए कैसे

लिख तो लेते है कभी कभार तेरे ही जिक्र में
दिल को बना दरिया तेरे इश्क़ में डुबाए कैसे

#अंजलीश्रीवास्तव

Anjali Srivastav

read more
पावन निर्मल गंगा - सी मैं
तुमसे प्रीत कर जाऊंगी ।।

अधरों से मन की अब बातें
तुमसे सब कह जाऊंगी।।

सपनों में जो हठ करती हूँ
तुमसे सब कर जाऊंगी।।

बनकर दासी तेरी कान्हा 
तेरी ही रंग में रंग जाऊंगी।।

आठोयाम संग तेरे रहकर
हर मझधार से उबर जाऊंगी।।

सुनकर तेरी मुरली की धुन
युग - युग तक तर हो जाऊंगी।।

#अंजलीश्रीवास्तव

Anjali Srivastav

read more
पावन निर्मल गंगा - सी मैं
तुमसे प्रीत कर जाऊंगी ।।

अधरों से मन की अब बातें
तुमसे सब कह जाऊंगी।।

सपनों में जो हठ करती हूँ
तुमसे सब कर जाऊंगी।।

बनकर दासी तेरी कान्हा 
तेरी ही रंग में रंग जाऊंगी।।

आठोयाम संग तेरे रहकर
हर मझधार से उबर जाऊंगी।।

सुनकर तेरी मुरली की धुन
युग - युग तक तर हो जाऊंगी।।

#अंजलीश्रीवास्तव

Anjali Srivastav

read more
आ बैठ तुझे प्यार से कुछ बोल बोल दूँ
तेरे ही सामने बैठ अपने हर दर्द तोल दूँ
जो अक्सर छिप कर भिगोई थी आंखे
आज बातों ही बातो में वो राज खोल दूँ

तुम सुनकर शायद यकीन न कर पाओ
फिर भी दिल की हर भड़ास खोल दूँ
फिर लगाकर पल भर कलेजे से तुम्हें
हौले से प्यार की हर जज्बात बोल दूँ

हो खफ़ा तुम मुझसे मुझे ये भी पता है
फिर भी खुद को मैं नायिका का रोल दूँ
सिमट जाऊँ तेरी ही पनाहों में ताउम्र
यही दिल से दिल की हर बात बोल दूँ

चाहिए मुझे तुम सँग हर खुशियां भी
जो तुमसे जुड़ी हो ऐसी बात बोल दूँ
रब से मांग लाऊं सात जन्म का साथ 
जिसमे हर रंगीन वादियों को घोल दूँ

नही है मेरे नज़र में तुमसा अब कोई
जिसको मै रब से भी ज्यादा मोल दूँ
आज हर हर्फ़ में बस तुम ही तुम हो
रहो सँग सदा ऐसी ही मैं बोल बोल दूँ...।।

#अंजलीश्रीवास्तव

Anjali Srivastav

लाखों हज़ारों

read more
बनकर कली खिलती है फूल बहारों में

दूर होकर एक तू दिखे हर नजारों में

नही मुझको है तमन्ना तेरे सिवा धरा पर

बनकर जिंदगी मेरी रहना लाखो हज़ारों में...।।

#अंजलीश्रीवास्तव लाखों हज़ारों

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile