Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वैसी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वैसी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवैसी की अंग्रेजी, 'जैसी करनी वैसी भरनी ना माने तो करके देख', जैसी करनी वैसी भरनी कहानी, जैसी करनी वैसी भरनी वीडियो गाना, जैसी करनी वैसी भरनी वीडियो,

  • 41 Followers
  • 368 Stories

तुषार"आदित्य"

वैसी ख़ुशी फिर कभी नही हुई।
जैसी तुमसे मिलकर होती थी।— % & #वैसी #ख़ुशी #फिर #कभी नही हुई।
#जैसी #तुमसे #मिलकर #होती थी।

Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ."

fouji "Hindustani"

attitude😎

read more
#जैसा तुम सोचते हो

                  #वैसी मै हु नहीं 

#और जैसी मै हु
              
                   ना,,,, #वैसे तुम

#सोच भी नही सकते….😏

sanam jee #attitude😎

Praneet Naidu

ज़िन्दगी बगीचा है..PRN #Shayari #indianpoet #shayarpraneet Follow more such stories by shayarpraneet by following this page. #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #Poetry #Quote #wordporn #qotd #igwriters #nojotoapp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #Stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #Love #Thoughts #igwriterclub @alpha_adventures2018 @ek.dastaan @mic4all_ @_unshared_feelings___ @_3amthinker @manojmuntash

read more
ज़िन्दगी बगीचा है 

एक बगीचे में बहोत से पेड़ होते है कोई फल का पेड़ होता है 
तो कोई फूल का या कोई सादा पेड़ होता है जो सिर्फ दवाई के लिए काम विभिन्न प्रकार के पेड़ सबके अपनी अपनी विशेषताएं होती हैं

होता यह है जितने भी लोग उस बग़ीचे मे आते वो लोग बस फूल 
और फल के पेड़ को पानी देते हैं और दूसरे पेड़ पर ध्यान नही देते

हमेशा की तरह बारिश तो होती है पर बाकी पेड़ो के मुकाबले
 इस पेड़ की बढत वैसी नही हो पाती और आखिर में वो 
मुरझा जाता है और सुख जाता है.

इस कहानी मे हम बगीचे की जगह दुनिया को रखे और पेड़ो की जगह 
लोगो को रखे  तो बातें समझ आएगी जिसके पीछे दुनिया है 
उसके पीछे जाने का मतलब नही है इसलिये जिसके पीछे
 कम लोग हो उसका साथ दो वैसी चीजें करो फर्क अपने आप नज़र आएगा.

#Bhedchaal#shayarpraneet ज़िन्दगी बगीचा है..PRN

#shayari #indianpoet #shayarpraneet Follow more such stories by shayarpraneet by following this page. 
#writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub
@alpha_adventures2018 @ek.dastaan @mic4all_ @_unshared_feelings___ @_3amthinker @manojmuntash

Arpit Devmurari

read more
जिन्दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं, यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं.

अबोध बालक।

#ishq

read more
जाने क्या हुआ है मुझे
मुझको खुद खबर नही है
लोग अक्सर कहते है मुझे
कि तुझे खुद की कदर नही है।
गर मैं परेशान रहता हूं 
तो तू भी बेखबर नही है
बहुत लोगो से हुआ इश्क़ मुझे
पर किसी से भी इस कदर नही है।

तू देख पाए मेरे प्यार को
अभी वैसी तेरी नजर नही है
हमसफर हम बन जाये एकदूसरे के
अभी वैसा हमारा सफर नही है
चलने को तो चल दु मैं तेरे साथ
पर अभी वैसी रहगुज़र नही हैं
हा मैं तुमसे नफरत करता हूं
पर तुमसे प्यार न करू इसकी भी वजह नही है। #ishq

Sunita Arora

read more
शायद पा लेते बहुत कुछ, 
रख लेते कदम अगर चंlद पर!

उन आंखों की नमी ने बताया
खेल रहा है चंlद कुछ वक्त के लिए,
चहता है देखना हौसला हमारा,
 सब्र हमारा,और मुस्कान जो मिलती है पानी पीने पर, बहुत दिनो से प्यासे को!!

घबरा गया है चंदा,  हकिकत वैसी ना लगे तो तो क्या करेगा!
सदियों से देख,सुन रहा है,
चाँद सा रोशन  चेहरा!!

चलो मुस्कुरा लेने दो, हंस लेने दो,
दौड़ने दो,कहां जाएगा
बचपन का मामा है
यौवन का प्यार 
साथ रहने वाले इसके सितारे तो रहे ही है हमारे अपने!
खोज ही लेंगें   इस तक पहुंचने का रास्ता शायद पा लेते बहुत कुछ, 
रख लेते कदम अगर चंlद पर!

उन आंखों की नमी ने बताया
खेल रहा है चंlद कुछ वक्त के लिए,
चहता है देखना हौसला हमारा,
 सब्र हमारा,और मुस्कान जो मिलती है पानी पीने पर, बहुत दिनो से प्यासे को!!

घबरा गया है चंदा,  हकिकत वैसी ना लगे तो तो क्या करेगा!
सदियों से देख,सुन रहा है,
चाँद सा रोशन  चेहरा!!

चलो मुस्कुरा लेने दो, हंस लेने दो,
दौड़ने दो,कहां जाएगा
बचपन का मामा है
यौवन का प्यार 
साथ रहने वाले इसके सितारे तो रहे ही है हमारे अपने!
खोज ही लेंगें   इस तक पहुंचने का रास्ता 
है इससे तो हमारा छुटपन से वास्ता!!

पोछ लगे अश्रु ,फिर उठेगे,फिर चलेंगे
और अबकी हक ही जमा लेंगे अपना चाँद पर!!
है इससे तो हमारा छुटपन से वास्ता!!

पोछ लगे अश्रु ,फिर उठेगे,फिर चलेंगे
और अबकी हक ही जमा लेंगे अपना चाँद पर!!

Balvan Rajput

read more
जिंदगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं, यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं.

Akash

read more
इतनी तो ना उलझी थी जिंदगी अपनी
जितनी सुलझाने में गठान आ गयीं

बहुत भर भर के लीं थीं साँसें मैंने
ना जाने किस किस के काम आ गयीं

मोहब्बत की तासीर सबो के लिए अलग है 
जिसकी जैसी थीं तवियत, वैसी ताबीज आ गयीं
 
मिला के देख कभी मिट्टी में क़भी लहू अपना
जैसी बोई थी नियत ,वैसी फसल आ गयीं

वो आते ही नही कभी मेरे अंजुमन की तरफ
ये सुबह कैसी है,शाम को ही मेरे घर आ गयी


गिनती में तो सब एक से बढ़ कर एक निकले
हम हिसाब में कच्चे थे वो खेल खराब कर गयी

रवि अग्रवाल

read more
प्यार की कहानी
आज अकस्मात् जब यूं ही फ़ोन के कॉन्टेक्ट्स चेक कर रहा था तभी अचानक तुम्हारे नाम पर मेरी थिरकती हुई उंगलियां रुक-सी गयीं दिल की धड़कनों के साथ... तुम्हारा नंबर आज भी सेव्ड है मेरे फ़ोन लिस्ट में, कभी-कभी देखकर दिल को सुकून से भरने देता हूँ...
 दर्द बढ़ता ही जाता था तुम्हें सिर्फ तस्वीर में देखकर, तुम्हारा पास न होना बहुत कचोटता है मुझे
कल ही मैंने तुम्हारा फेसबुक टाइमलाइन चेक किया था ख़ुद से बचाकर, तुम्हारी हर पोस्ट के कमेंट्स पढे थे मैंने, न जाने कितनों ने तारीफ़ में न जाने क्या-क्या लिख़ रखा था… ग़ुरूर सा हो रहा था अपनी पसन्द पर; डर था तुम्हारे भोलेपन पर और जलन सी भी हो रही थी... मगर तसल्ली सी है की तुम्हारी आदत आज भी वैसी ही, ठीक वैसी जैसे पहले थी.... ”किसी को भाव नहीं देती तुम… किसी को भी नहीं ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile