Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आज_भी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आज_भी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 9 Followers
  • 8 Stories

Nisha

सुन! मुझसे आज भी तुझपर इल्ज़ाम नहीं लगाया जाता। #उदासी #सबूत #बेवफ़ाई #इल्ज़ाम #आज_भी #NZ #yqbaba #yqdidi

read more
हँस देती हूँ के मेरी उदासी सबूत है तेरी बेवफ़ाई का
मुझसे तो आज भी तुझपर इल्ज़ाम नहीं लगाया जाता। सुन! मुझसे आज भी तुझपर इल्ज़ाम नहीं लगाया जाता।

#उदासी #सबूत #बेवफ़ाई #इल्ज़ाम #आज_भी #NZ #yqbaba #yqdidi

Nilam Agarwalla

यूं तो हमको मिले वर्षों बीत गए
आज भी क्या तुम मुझे याद करते हो।
जहां पहली बार मिले थे हम
वहां मेरे आने का इंतजार करते हो।
आज भी क्या महक जाती है सांसे तुम्हारी
उस पहले स्पर्श को याद करके
आज भी क्या आते हैं हम
रातों को तुम्हारे ख्वाबों में
या फिर मुझे भूलकर तुम 
किसी और की जिंदगी के
हमसफ़र बन गए हो।
सच सच बताना
मुझे याद करते हो या भूल गए हो।

©Nilam Agarwalla #आज_भी

Saani

वो  मंज़र  प्यार का उभरता है आज भी।
दिल  तेरी याद में  तड़पता है आज भी।।

सोचा   नहीं  था तू  इतना बदल जायेगा।
वादा  तेरा  मुझको सताता है आज भी।।

आतिश - ए- ईश्क़ में यूँ जल गया था  मैं।
धुँवा बन ये ज़ख्म सुलगता है आज भी।।

मुसाफ़िर था ख़त्म हो गया उसका सफ़र।
मंज़िल के लिए वो मचलता है आज भी।।

दर्द  "सानी"  का अब तो दवा की तरह है।
यादों  में तेरी  दिन  गुजरता है आज भी।।

©Md Shaukat Ali "Saani" #आज_भी 

#lily

Ravina Joshi

दिल पे उनकी हुकुमत आज भी है 
हमे उनसे मोहब्बत आज भी है 
वो हमे हासिल नहीं तो क्या
हमे उनकी ज़ुस्तजु आज भी है #दिल#हुकुमत#आज_भी#मोहब्बत#हासिल#ज़ुस्त्जु#love#pain#उम्मीद

N Kumar

#आज_भी..

read more
मेरे दिल में उनकी यादो का,
बसर शायद आज भी हैं!
बेइंतेहा चाहने के बाद भी थोड़ी,
कसर शायद आज भी हैं!
चुरा लेते हैं अक्सर वो मुझे 
देखकर अपनी नजरे मगर,
उनपर मेरी मोहब्बत का, 
असर शायद आज भी हैं... #आज_भी..

Mona_Insan_Dear

 #आज_भी

Shubham Rawal

इंतज़ार तेरा आज भी है, 
वहीं प्यार तेरे लिए आज भी है,
वो तेरी एहमियत आज भी है,
फर्क पड़ता तेरी आदतों से मुझे आज भी है,
यू तो ज़िन्दगी दास्तान मेरी तुझसे ही शुरू हुई ए जान , देख ज़रा मेरे निशान ए मंजिल जो तेरे पे मुक्लमत होते वो आज भी हैं,
बस फर्क इतना सा है तु मेरे साथ आज नी है। #आज_भी #broken*
#life

Manoj A.Kale

 #आज_भी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile