Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दरिंदगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दरिंदगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदरिंदगी की हद पार, दरिंदगी पर शायरी, दरिंदगी का अर्थ, दरिंदगी पर कविता, दरिंदगी,

  • 32 Followers
  • 77 Stories

sanjay sheoran

शर्म आती है ,,,, कितनी गंदगी भारी है लोगो के मन मे ,,,,, और ऐसी दरिंदगी जो की सम्पुर्ण नारी जाति के लिए खतरा बन चुका है ,,,,, अति आवश्यक है इसका पतन होना ,,,,,,,,,, #दरिंदगी #न्याय की मांग #असुरक्षित #नारी #YourQuoteAndMine Collaborating with Shruti Tiwari #sheoranshayari keerti srivastava

read more
के भूलकर भी ऐसी खता न करे वो 
जो सोच ले ख़ुद के घर भी है माँ और बहन...$$!!  शर्म आती है ,,,, कितनी गंदगी भारी है लोगो के मन मे ,,,,, और ऐसी दरिंदगी जो की सम्पुर्ण नारी जाति के लिए खतरा बन चुका है ,,,,,
अति आवश्यक है इसका पतन होना ,,,,,,,,,,

#दरिंदगी #न्याय की मांग #असुरक्षित #नारी 
 #YourQuoteAndMine
Collaborating with Shruti Tiwari
#sheoranshayari keerti srivastava

Insprational Qoute

इंसानियत नही रही अब वतन में,
डूब गई गहरे गह्वर के पतन में,
कब जी पाएगी???,कब सुकून की सांस ले पाएगी??,
न जाने कब वो घड़ी आएगी??,
शायद यह सोच अब ये सदियाँ गुजर जाएगी,
कब एक देश की लाज बच पाएगी????
 #रुह #लड़की #girl #hkkhindipoetry #हवस #निर्भया #इंसानियत #दरिंदगी

Anita Saini

#अन्नु #दरिंदगी #नकाब #yqbaba #yqdidi #Broken #Heart #besthindiquotes 🙏सभी बहन, बेटियों को समर्पित जो इस दर्द से गुजर रही है 🙏

read more
दर्द की इंतहा ना पूछिए जनाब, 
जो चेहरे पर  हिज़ाब रखा है..! 
 नहीं चाहिए, हमदर्दी किसी की, 
इसलिए चेहरे पर नक़ाब रखा है...!! 
 #अन्नु  #दरिंदगी  #नकाब #yqbaba #yqdidi  #broken  #heart #besthindiquotes  
🙏सभी बहन, बेटियों को समर्पित जो इस दर्द से गुजर रही है 🙏

DR. SANJU TRIPATHI

#sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #दरिंदगी उस छोटी बच्ची से

read more
दरिंदगी उस छोटी बच्ची से

हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैवानों ने
 जब की दरिंदगी उस छोटी बच्ची से ,
भूखे दरिंदों ने गिद्धों की तरह नोंच-नोंच कर
 उस बच्ची की आबरू तार-तार कर दी।
बना उसको अपनी हवस का शिकार उसके
 जिस्म को उधेड़ निर्मलता से नोच डाला
ना आई दया उन्हें उसकी मासूमियत पर ना 
दर्द को समझा जब उसे हवस से दबोचा।
शरीर पसीने से तरबतर हो कर कांप रहा होगा
 असहनीय दर्द का अहसास हो रहा होगा।
एक- एक पल में कई-कई मौत मर रही होगी
 जब उसकी रूह छलनी कर रहे होंगे।
आंखों से आंसू झड़ रहे होंगे, सांसे थम सी 
गई होंगी चेहरे की रंगत उड़ गयी होगी।
मासूम सा चेहरा घृणा से भर भावशून्य 
होकर वेदना से तड़पकर मुरझा गया था।
अपने मन की व्यथा वह कैसे किसी को समझाती
उसके हालात उसका हाल बयां कर रहे थे
कुछ नजरें घृणा से देखकर कई सवाल कर रही थी
कोई भी उसके जख्मों पर मरहम ना लगा रहा था।
लग रहा था जैसे सब उसे ही कसूरवार कह रहे थे।
जुबां खामोश होकर खुद से सवाल कर रही थी।
उसका कोमल मन अपनी गलती समझ नहीं पा रहा था।
लोगों से सुना की लड़की है इसलिए ऐसा हुआ
उसका अंतर्मन कचोट कर उससे सवाल करने लगा।
 कि क्या लड़की होना ही उसका कसूर है?
 क्या लड़की होना ही उसका सबसे बड़ा कसूर है?
-"Ek Soch" #sanjaysheoran
#ritiksheoran
#साहित्यिक सहायक
#अखंड आर्यावर्त
#दरिंदगी उस छोटी बच्ची से

Shayar E Badnaam

कहीं अदाओं में छलकती शर्मिंदगी, 
कहीं निगाहों में दहकती दरिंदगी, 
सभी दिशाओं में फैली गंदगी, 
ये कैसा नशा और काहे की बंदगी, 
महकती फिज़ाओं में बेहेकती ज़िन्दगी.... #बेहकती_ज़िन्दगी #दरिंदगी #शर्मिंदगी #गंदगी #नशा #बंदगी

Varsha Sharma

"अ विधाता ! आज यहां इंसान सिर्फ कहने को ही हैं
इंसान इंसान सा नहीं लगता, सब दरींदगी के राक्षस ही हैं
काश तूने हैवान को इंसान से अलग करके भेजा होता
कम से कम एक जैसी चमड़ी वालों को इंसान तो न कहना होता"— % & Kash !

#काश
#इंसान
#दरिंदगी
#विधाता
#हैवान
#yqdidi

Tarun Vij भारतीय

झूठें प्यार, एकतरफा प्यार की जिद्द में ना जाने हर रोज़ कितने मासूम शिकार हो जाते हैं, किसी को तेजाब से जला दिया जाता है तो किसी को हथियारों से मार दिया जाता है सिर्फ इसलिए कि वह उस हैवानियत को इनकार कर देते हैं। #एकतरफा_मोहब्बत #जिद्द #दरिंदगी #हैवानियत #onesidedlove #AcidAttack #killing

read more
तेरी जिद्द के निशान मेरे जिस्म पर ताउम्र रहेंगे,
तू जिसे मोहब्बत कहता था, वो दरअसल तेरी हैवानियत थी। झूठें प्यार, एकतरफा प्यार की जिद्द में ना जाने हर रोज़ कितने मासूम शिकार हो जाते हैं, किसी को तेजाब से जला दिया जाता है तो किसी को हथियारों से मार दिया जाता है सिर्फ इसलिए कि वह उस हैवानियत को इनकार कर देते हैं।
#एकतरफा_मोहब्बत #जिद्द #दरिंदगी #हैवानियत #onesidedlove 
#acidattack #killing

उपांशु शुक्ला

kriti

मेरे मन के कुछ सवाल?😌 हैं किसी के पास इनके जवाब #रेप#दुष्कर्म#लडकी #रेपिस्ट#इन्साफ#दरिंदगी #उध्दरणउल्लेख#कविताप्रेमी

read more
आज फिर मैंने एक निर्भया का नाम सुना मेरे मन में हमेशा की तरह इस बार भी यही सवाल आए, 
1,ऐसे लडके क्या मर्द कहलाने के लायक होते हैं, जो एक लडकी का रेप करके खुद को मर्द कहते हैं, 
2,क्या ऐसे दरिंदों को जिंदगी जीने का हक मिलना चाहिए, जो एक मासूम सी जान के दुश्मन होते हैं, 
3,क्या ऐसे दरिंदों को कुछ साल जेल की सजा ही इनके इस घिनौने अपराध और एक लडकी की पूरी जिंदगी खराब करने के लिए काफी होती हैं,
4,कुछ साल इन दरिंदों को दी गई सजा और सडको पर मोमबत्ती लेकर घूमने से   क्या वाकई उस लडकी को इन सब से  इन्साफ मिल जाता हैं,
5,क्या उन दरिंदों को दी गई ये सजा उस लडकी के माता-पिता के लिए काफी होती हैं, 
6,और क्या हों जब इन सबके बाद अगर वो लडकी जिंदा बच जाती हैं, तो क्या वो वापस से उसी तरह अपनी जिंदगी जी पाती हैं,
7,क्या ये दरिंदे जेल की सजा से पूरी तरह से सुधर जाते हैं, 
8,क्या इस बार एक लडकी का रेप हुआ हैं, अगली बार किसी और लडकी का नहीं होगा, 
मेरे मन ऐसे अनगिनत सवाल हैं, जिनका जवाब शायद ही किसी के पास हों।

- kriti मेरे मन के कुछ सवाल?😌
हैं किसी के पास इनके जवाब

#रेप#दुष्कर्म#लडकी
#रेपिस्ट#इन्साफ#दरिंदगी
#उध्दरणउल्लेख#कविताप्रेमी

उपांशु शुक्ला

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile