Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कोर्ट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कोर्ट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutट्रायल कोर्ट क्या है, कोर्ट की ओर, कोर्ट मैरिज के नियम 2019, सुप्रीम कोर्ट में जज, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,

  • 18 Followers
  • 67 Stories

दिनेश कुशभुवनपुरी

somnath gawade

#कोर्ट कचेरी

read more
कोर्ट कचेरीच्या
भानगडीत 'सोक्षमोक्ष'
लागेपर्यंत कित्येक 
जणांना  इहलोकातून
   'मोक्ष' प्राप्त
झालेला असतो. #कोर्ट कचेरी

AnkitPalWriter

#adalat #कोर्ट #वकालत Writer Zindagi abhishek verman Ahmad Ali Ansari Seema saini Aalim bro

read more
Good Morning
आंखो को खूब खटकने लगे,
 बात बे बात जब वकालत हुई
रेत से बिखर गए रिश्ते सारे,
दिल की चौखट,जब अदालत हुई

©AnkitPal writer #adalat #कोर्ट 
#वकालत  Writer Zindagi abhishek verman Ahmad Ali Ansari Seema saini Aalim bro

CalmKrishna

 है क्या?
#याद #कोर्ट #तलाक़ #2liner #missing #शायरी #शेर #Nojoto #nojotohindi

sher bahadur singh

गांधीजी को कोर्ट कोर्ट प्रणाम

read more
 गांधीजी को कोर्ट कोर्ट प्रणाम

Ramesh Dixit

read more
*बीमा*नहीं है तो दंड 5000 -लेकिन 
बाहन से किसी को चोट लगती है तो
 कोर्ट से 5 लाख से 15 लाख तक दंड -
मौत हो जाने पर कोर्ट से दंडात्मक आदेश होगा 50 लाख तक --
अब आप तय कर लीजिए घर जायदाद
बेच कर दंडनीय हर्जाना देना है
या  नियमों का पालन करना है।
दुर्घटना में कोई विदेशी की मौत⚰ 
होती है तो जुर्माना 10 गुना होगा -
- निर्णय आपका -
🇮🇳🇮🇳

खामोशी और दस्तक

..दो साल पहले मेरी गाड़ी से एक छोटा सा एक्सिडेंट हो गया था उस समय मै कार चलाना सीख ही रही थी , ज्यादा नुकसान भी नही हुअा था तो मामला निपटा लिया गया था पर ताकीद दे दी गईं थी की एक दो बार कोर्ट आना पड सकता है , मैं लगभग भूल ही चुकी थी सब पर दो साल के बाद कोर्ट से बुलावा आया और मै तय समय से कुछ पहले ही कोर्ट पहुच गयी और इंस्पेक्टर का इंतज़ार करने लगी ,मेरी नज़र पेड़ के नीचे बैठी एक महिला पर पड़ी ...काफ़ी बुजुर्ग थी फटे हुए कपड़े ..कमर झुकी हुई ..चेहरे पर झुर्रिंयाँ , आँखे अंदर तक धँसी हुई , टूट

read more
बूढी औरत -न्यायपालीका ..दो साल पहले मेरी गाड़ी से एक छोटा सा एक्सिडेंट हो गया था उस समय मै  कार चलाना सीख ही रही  थी , ज्यादा नुकसान भी नही हुअा था तो मामला निपटा लिया गया था पर  ताकीद दे दी गईं थी की एक दो बार कोर्ट आना पड  सकता है , मैं लगभग भूल ही चुकी थी  सब पर दो साल के बाद कोर्ट से बुलावा आया और मै तय समय से कुछ पहले ही कोर्ट पहुच गयी  और इंस्पेक्टर का इंतज़ार करने लगी ,मेरी  नज़र पेड़ के नीचे बैठी एक महिला पर पड़ी ...काफ़ी बुजुर्ग थी फटे हुए कपड़े ..कमर झुकी हुई ..चेहरे पर झुर्रिंयाँ , आँखे अंदर तक धँसी हुई , टूट

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

होना क्या है,हम पुरी मुस्तैदी से केस लङेंगे! लेकिन सरकार ने तो जानेमाने अधिवक्ता मधुर सहाय को चुना है!राजीव विचलीत होकर बोला! तो इसमे चिंता की कोई बात नही है!सरकार का नैतीक दाईत्व है कि वो अपना पक्छ दावे के साथ रख्खे!फिर तो यह पहला कदम है!अभी तो हमे बहुत से रुकावटो को झेलना है!त्यागी साहव गंभीर होकर बोले! यस अंकल,आपका कहना विल्कुल ठीक है!अभी हीं हमने हार मान लिया,तो आगे का डगर काफी मुश्किल होगा!सम्यक ढृढता से बोला! हां मै यही बोल रहा हूं!आप लोग निश्चिंत होकर आम चुनाव की तैयारी करें!मै कोर्ट की प

read more
होना क्या है,हम पुरी मुस्तैदी से केस लङेंगे!
लेकिन सरकार ने तो जानेमाने अधिवक्ता मधुर सहाय को चुना है!राजीव विचलीत होकर बोला!
तो इसमे चिंता की कोई बात नही है!सरकार का नैतीक दाईत्व है कि वो अपना पक्छ दावे के साथ रख्खे!फिर तो यह पहला कदम है!अभी तो हमे बहुत से रुकावटो को झेलना है!त्यागी साहव गंभीर होकर बोले!
यस अंकल,आपका कहना विल्कुल ठीक है!अभी हीं हमने हार मान लिया,तो आगे का डगर काफी मुश्किल होगा!सम्यक ढृढता से बोला!
हां मै यही बोल रहा हूं!आप लोग निश्चिंत होकर आम चुनाव की तैयारी करें!मै कोर्ट की प

Dr.Kailash yadav

read more
👆🏽 *कृपया ध्यान दें*  जमीन पर बैठे ये व्यक्ति IAS श्री सजल चक्रवर्ती जी पूर्व मुख्य सचिव झारखंड रहे है। चारा घोटाले में दोषी घोषित हुए सजल चक्रवर्ती के न जाने कितने IAS/IPS  पैर छूते रहे होंगे, लेकिन आज इनकी बेबसी देखकर मन बड़ा दुःखी हुआ। आजकल आपका वजन 150 kg के आस पास है, आप कई बीमारियों से ग्रसित है, ठीक से चल नही पाते। रांची कोर्ट पहली मंज़िल में पेशी थी, एक सीढ़ी घसीट कर उतरे फिर दूसरी सीढ़ी पहुँचने के लिए खुद को घसीट रहे थे। बड़ा मार्मिक दृश्य था।
माता-पिता नही रहे,भाई सेना में बङे अफसर थे अब नही रहे। जिसको गोद लिए उसकी शादी हो गई। उसे भी मतलब नही है, अपने घर मे कुछ बन्दर और कुत्ते पाल रखे हैं, ये शानो शौकत,पैसे सब बेकार सिध्द हुए......अब बस मौत ही अब शायद इनका कष्ट दूर कर सकती है।
 कल तक बड़े बड़े अधिकारी जिनकी गाड़ी का दरवाज़ा खोलने के लिए आतुर रहते थे वही आज दुनिया के सामने जमीन पर असहाय पड़े थे। उन्होने दो शादी की मगर दोनों बीबियों ने तलाक दी।कोर्ट में सबका  कोई न कोई आया था, लेकिन यह अकेले थे..
इसकी वजह शायद यह भी हो कि जब यह पद पर रहे होंगे तो इन्होंने अधिकारी वर्ग को छोड़कर किसी की मदद नहीं की होगी, अगर की होती तो आज कोई न कोई तो उनके लिये खड़ा रहता...........इसलिये जब हम सामर्थ्यवान हों तो हमें दूसरे की मदद जरूर करनी चाहिए जिससे की लोग बाद में भी याद करें, आपके साथ हों। पैसे कमाना बड़ी बात नहीं, बड़ी बात तब होती है जब आप अपने लोगों को कमाये। यूपी में NRHM घोटाले में फॅसे IAS प्रदीप शुक्ला जी का यही हाल है। कभी आदर्श हुआ करते थे क्योंकि IAS टॉपर थे।
इसलिये जीवन को जीवन्त होकर लोगों की मदद करते हुए, लोगों को अपना बनाते हुए जीना ही सही मायने में एक सफल जीवन है।

Sunit Sana

read more
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बिहार के 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों को लगा बड़ा झटका, नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार.
पूरी खबर कुछ देर में.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile