Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अच्छे_दिन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अच्छे_दिन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 12 Followers
  • 13 Stories

आलोक अग्रहरि

सिर्फ दीवारों पर लिखने से...
न्यूज चैनल पर झूठे वादे करने से...
अच्छे दिन नही आने वाले हैं।

महज़ धारा 370 के है जाने से...
आनन फानन प्राण प्रतिष्ठा करने से...
अच्छे दिन नही आने वाले हैं।

गौरव की सचमुच आलोक बात हुई है...
हुआ निर्मित सैकड़ों वर्षों बाद मंदिर महान...
किंतु इतने से अच्छे दिन नही आने वाले हैं।

विश्व गुरु बनने का सपना दिखलाया...
फिर कर्जे में भारत को डुबाया जा रहा...
क्या ऐसे अच्छे दिन आने वाले हैं?

वर्तमान में मनमोहन जी जैसे सेवक प्रधान नही...
हैं बोलते कम किंतु करके दिखलाते हैं...
क्या सचमुच वो अच्छे दिन थे?

डीजल,पेट्रोल जैसी मूलभूत सुविधाओं पर...
दूध,अनाज,शिक्षा पर भी कर का कठोर वार किया...
क्या इन्हीं अच्छे दिनों का सपना दिखलाया था?

©आलोक अग्रहरि #अच्छे_दिन

सानू

पंछी नाचेंगे पत्ते नग़मे गायेंगे,
और सभी इन्सां गीतों को दोहरायेंगे,
बरस पड़ेंगे वो जो न बरसे थे अब तक,
सहरा में तेरी ज़ुल्फ़ें यूँ लहरायेंगे,
तू सावन बन के आयेगा सब कहते हैं,
इक चिंगारी हम भी दिल में सुलगायेंगे,
सदियाँ काटी हमने जैसे तैसे क्योंकि,
तूने तो बोला था अच्छे दिन आयेंगे,
फूल खिला है मुझे हिफ़ाज़त करनी होगी,
क्योंकि अब भँवरे इसपे भी मंडरायेंगे,
'सानू' हमको ग़ज़ल सिखा के ग़लती कर दी,
देख लियो वो इक न इक दिन पछतायेंगे। अच्छे दिन आयेंगे||शायरी||सानू
#पंछी #पत्ते #अच्छे_दिन #शायरी #हिंदीशायरियां #yqdidi #yqshayari #loveshayari

तुषार"आदित्य"

उसे हासिल जब से सरपरस्ती हुई है। चीज़े महंगी हुई है,जान सस्ती हुई है। #हासिल #सरपरस्ती #चीज़े #महंगी #जान #सस्ती #PetrolPriceHike #अच्छे_दिन

read more
उसे हासिल जब से सरपरस्ती हुई है।
चीज़े महंगी हुई है,जान सस्ती हुई है। उसे हासिल जब से सरपरस्ती हुई है।
चीज़े महंगी हुई है,जान सस्ती हुई है।
#हासिल #सरपरस्ती #चीज़े #महंगी 
#जान #सस्ती #petrolpricehike 
#अच्छे_दिन

Savita Nimesh

बर्बाद बैरंग सी हो गई है
 जिंदगी हमारी

जहां ढूंढी खुशियां 
वहां मिली दुखो की पिटारी

एक उम्र गुजार दी हमने
खुद को मरहम लगाने में

एक उम्मीद थी, हालात बदल जायेंगे
अब तो जिंदगी जा पहुंची कब्र में

दिल में एक आस लिए मर जाएंगे
ना जाने वो अच्छे दिन कब आयेंगे

©Savita Nimesh #अच्छे_दिन 

#Ocean

Manish Kumar Savita

मानवता पर कदम रखकर यदि कोई इंसान खड़ा हुआ है तो समझ जाना उसके अच्छे दिन खतम हो चुके हैं।।
#Manish Kumar Savita

©Manish Kumar Savita #अच्छे_दिन

कवि शिवा "अधूरा"

तस्वीर पर एहसास

काट लेंगे मुफलिसी में जिंदगी,पर किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएंगे ।
सुना है देश तरक्की में है,देखते हैं,हमारे अच्छे दिन कब आएंगे ।।

शिवा अधूरा #मुफलिसी#अच्छे_दिन#भूख#मेरी_कलम#मुफलिसी #Nojoto

Manjeet Singh Thakral

‘अच्छे दिन’ के नारे से एक वक़्त आकाश गूँज उठता था। पर अब ऐसा नहीं है। मोदी जी नारा क्यों नहीं लगवाते, ‘अच्छे दिन, आ गए’ या ‘और अच्छे दिन’ आयेंगे’? वे ‘अच्छे दिन’ का नाम ही नहीं लेते। आश्चर्य है कि विपक्ष के बड़े नेता भी चुनावी सभाओं में ‘अच्छे दिन’ की चर्चा नहीं करते, करते भी हैं तो दबी आवाज़ में, लोग भी नहीं करते। बड़े विमर्श का हिस्सा भी यह नहीं है। ‘अच्छे दिन’ ना हुए छूत की बीमारी हो गए। #अच्छे_दिन

read more
 ‘अच्छे दिन’ के नारे से एक वक़्त आकाश गूँज उठता था। पर अब ऐसा नहीं है। मोदी जी नारा क्यों नहीं लगवाते, ‘अच्छे दिन, आ गए’ या ‘और अच्छे दिन’ आयेंगे’? वे ‘अच्छे दिन’ का नाम ही नहीं लेते। आश्चर्य है कि विपक्ष के बड़े नेता भी चुनावी सभाओं में ‘अच्छे दिन’ की चर्चा नहीं करते, करते भी हैं तो दबी आवाज़ में, लोग भी नहीं करते। बड़े विमर्श का हिस्सा भी यह नहीं है। ‘अच्छे दिन’ ना हुए छूत की बीमारी हो गए।
#अच्छे_दिन

Ajeet Anmol

तुम हीं नहीं हो जीवन में फिर

कैसे अच्छे दिन आएँगे? #अच्छे_दिन #nojotohindi #kavishala #ajeetmajnupuri

Prabhu

कोई भूखा ना हो नंगा ना हो
 सड़कों पे कोई दंगा हो
सब मस्त रहे मज़े में रहे
जीने में तेरे कोई पंगा ना हो #अच्छे_दिन

Royal thinking

700 की गैस हो गई तेल 80 पार
अच्छे दिन की कमी कहां है पूछ रही सरकार #अच्छे_दिन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile