Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best निशान_बाकी_है Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best निशान_बाकी_है Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 3 Followers
  • 54 Stories

Deep Sharma

वो जा चुकी है कब की मुझे छोड़कर
ये जनता हूं मैं
उसे चाहा खुद से भी ज्यादा गलती मेरी ही थी
ये मानता हूं मैं
वो नहीं है फिर भी, उसकी मौजूदगी यहां बाकी है
आज भी मेरे दिल पर
उसकी मोहोब्बत के निशां बाकी है

दीप शर्मा

©Deep Sharma #निशान_बाकी_है

M.S.™ Writes

सब साफ़ है मेरे जख्मों के निशान देख लो,
पहले ये जमीं देखो फ़िर आसमान देख लो।।

इक उम्र गवा दी हमने इंतज़ार में जिसके,
वो आया ही नही ज़रा उसका गुमान देख लो।।

बड़ी ठोकरों का तजुर्बा यूँ तो हासिल है हमें,
हमारे हालात देखो ठोकरों कि पहचान देख लो।।

तुम बड़ा मुस्कुरा रहे हो देख कर गमगीन हमको,
कहाँ से खरीदे है ये गम चाहो तो दुकान देख लो।।

और कैसे रुखसती मिलेगी ज़रा बतादो 'मोहित'
तुम इक काम करो, कोई अच्छा शमशान देख लो।।

©M.S.™ Writes #निशान_बाकी_है ।

cutetiger….ANMOL

#Heart

read more
यूं तो विरासत में मिली तुम्हें यह गद्दी सियासत कि,
मेरे तो खून में मिली है मिट्टी रियासत कि,
तुझे भीख में मिली जो मेरे पुरखों की अमानत थी,
तू जिसे से लेकर चल रहा है वह राजा कि नहीं भूमि हारों की वसीयत थी,
#निशान_बाकी_है #Heart

cutetiger….ANMOL

#peace

read more
आज भी मिज़ाज न बदला उस मिज़ाज का,
क्या बात करूं मैं उस अनकहे एहसास का,
#निशान_बाकी_है #peace

cutetiger….ANMOL

मेरी नजरों का ही कसूर है ये शहर मायूस जरुर है जहां कही उदासी नजर आती है दर्द में डूबी खामोशी नजर आती है रफ्तार में लगा ये पहरा क्यों है ये शहर ठहरा सा क्यों है ये शाम भी अनजानी लगती है कोई खामोश सी कहानी लगती है कहां है कारवां वो जिदंगी का क्यों हर राह विरानी लगती है ऐ शहर तुझे हुआ क्या है क्यों मायूस है क्यों उदास है क्यों खामोश है जिदंगी की तरह तू भी ठहर गया है गमों की बरसात में तू भी भीग गया है चल अब तू धूप की उम्मीद कर हौसला में रफ्तार भर जिदंगी की तरह जिद कर न रुक अब आगे बढ,
#निशान_बाकी_है #sunrays #badlega #samhlega

cutetiger….ANMOL

#basyadhai

read more
तुमसे मिलकर भी यूँही बिछड़ना पड़ा मुझको,
ज्यों साँस भी आँसुओ से पनाह माँगने लगे,
#निशान_बाकी_है #basyadhai

cutetiger….ANMOL

चलो आज अपना हुनर आज़माते हैं, चलो चाँद को जलना, सूरज को ठहरना सिखाते है,
बांधकर बूँद को पत्थर से बारिश में तैरना सिखाते है,
#निशान_बाकी_है #चलो #नई_दिशा

cutetiger….ANMOL

#teriyaad

read more
मैं कल भी तेरी यादों को सिरहाने रखकर सोयी थी,
पल-पल हर लम्हा छिपकर रोयी थी,
मैंने हर बार खुदको तेरे पास किया था,
दूर से ही तेरी नजदीकियों का एहसास किया था,
तूने भले हर मोड़ पर मुझे नजरअंदाज किया था,
मेरी मौजूदगी में भी तूने किसी गैर से प्यार किया था,
मैंने तेरे झूठ पर भी एतवार किया था,
मैंने टूटकर भी सिर्फ तुझ्से प्यार किया था,
करती रही याद तुझे खुदको भूलते -भूलते,
गिर गयी खुदकी नजर में ,
तेरा झूठ कबूलते-कबूलते,
अब आदत हो गयी है मुझे हारने की,
अब आदत हो गयी खुदको हारकर तुझे चाहने की,
तेरे लौटने की उम्मीद अब खाक हो चुकी है,
मेरी परछाई भी अब अंधेरे में राख हो चुकी है,
#निशान_बाकी_है #teriyaad

cutetiger….ANMOL

अंदर से न देख कैसे अंदाज लगा लेते है,
गौर उन्ही तक था वो नजरअंदाज बता देते है,
सवाल कई थे जवाब एक था,
वो पास से गुजर गए एहसास एक था,
बिना जाने हाल मेरा ऐसा हाल कर गए,
वो तिरछी नजर से बेशक हमे हलाल कर गए,
#निशान_बाकी_है #दिल_हाल #एक_सवाल #हम  #एहसास

cutetiger….ANMOL

ये दिन आपका आपके ही नाम में तल्लीन हो जाये,
ये निराली शाम भी आप की तरह शालीन हो जाये,
मुबारक हो हर लम्हा हर वक़्त आपको यादगार मुबारक हो,
आपको इस पावन दिन की सौगात मुबारक हो,
हम साथ रहे न रहे आपको आपके जीवन का हर हाल मुबारक हो,
ऐसा नहीं हम भूल गए अब बस याद बाकी है,
आपकी खुशियों की इस दिल मे एक आस बाकी है,
दूर होकर भी आपसे बस फरियाद बाकी है,
लंबी उम्र हो आपकी बस यही दुआ हर बार बाकी है,
खलती है कमी और इस जीवन में,
#निशान_बाकी_है #wishing #blessings #youme #प्यार1
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile