Find the Best KVpoetry Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkvp full form, kvp ramachandra rao, kvp 18100, vpo in hotel, vpo full form,
Abhi ki Abhivyakti
हर सुबहा सूरज को जिसने, जगने से पहले हरा दिया, माटी के उस जादूगर को, सरकारों ने फिर रुला दिया । खुद से पहले रखा जिसने, फसलों के इक इक दाने को, घनघोर हवा, ठंडी लहरों के, बीच सड़क पे बिठा दिया ।। ©Abhishek Dwivedi #farmersprotest #abhisheksrijan #KVpoetry #GovtOfIndia
अखिलेश कुमार
“मुझे वो मार कर ख़ुश है कि सारा राज उस पर है, यक़ीनन कल है मेरा आज बेशक आज उस पर है, उसे ज़िद थी झुकाओ सर तभी दस्तार बख़्शूँगा, मैं अपना सर बचा लाया महल और ताज उस पर है.!” #KVPoetry
Lafz-E-Kumar
Girl quotes in Hindi जो किए ही नहीं कभी मैंने , वो भी वादे निभा रहा हूँ मैं. मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों मे आ रहा हूँ मैं ! #KVpoetry #KumarVishwas #NojotoQuote #Kv #nojoto #nojotovoice #nojotoindia #nojotohindi #kumarVishwas
Abhishek Singh
तूफानी लहरें हों अम्बर के पहरे हों, पुरुवा के दामन पर दाग बहुत गहरे हों, सागर के मांझी, मत मन को तू हारना, जीवन के क्रम में जो खोया है पाना है, पतझर का मतलब है फिर बसंत आना है; राजवंश रूठे तो राज मुकुट टूटे तो सीतापति राघव से राजमहल छूटे तो
read morePraveen Jain
कोई खामोश है इतना, बहाने भूल आया हूँ, किसी की इक तरन्नुम में तराने भूल आया हूँ, मेरी अब राह मत तकना कभी ऐ आसमां वालों, मैं इक चिड़िया की आँखों में उड़ाने भूल आया हूँ; #KumarVishwas #KVpoetry
read morePraveen Jain
एक मैं हूं यहाँ, एक तू है, सिर्फ साँसों की ही गुफ्तगू है; शाम के साज पर रोशनी, गीत गाते हुए आ रही है; तेरी जुल्फों से छनकर वो देखो, चाँदनी नूर बरसा रही है; वक्त यूं ही ठहर जाए हमदम, दिल को इतनी सी इक आरजू है,
read morePraveen Jain
सब तमन्नाएँ हों पूरी, कोई ख्वाहिश भी रहे चाहता वो है मुहब्बत में नुमाइश भी रहे आसमाँ चूमे मेरे पँख तेरी रहमत से और किसी पेड की डाली पर रिहाइश भी रहे उसने सौंपा नही मुझे मेरे हिस्से का वजूद उसकी कोशिश है की मुझसे मेरी रंजिश भी रहे
read more