Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kuchअनकहीBate Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kuchअनकहीBate Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutpyar ki bate in hindi, gyan ki batein in hindi sms, hadis ki bate in hindi, romantic bate hindi me, achi bate image in hindi,

  • 1 Followers
  • 9 Stories

Meri_aawaaz13_sath

#OpenPoetry वो एक सफर सा था गुजरता रहा;
मैं मंजिल था ठहरा रहा!
यूँ तो आसान नहीं थे,राह मंजिलो के;
वो उलझते रहे मैं सुलझता रहा!

उम्मीदों के नीव पे,सज़ा रखें थे सपने खूब सारे;
वो सपने भी अब फिसल रहे मुठ्ठी से रेत जैसे!
क्योंकि
आसान नहीं थे,राह मंजिलो के!

वो जो कहते थे फिक्र ना कर तूं मेरी,
मैं तो हर वक़्त तेरे साथ हूँ;
सुना है सहम जाते हैं अब सिर्फ मेरा जिक्र भर होने से!

यूँ सोचा ना था,इस मोड़ तक आऊंगा;
फिर वो वक़्त भी गुजर गया जिस वक़्त में ये सोचा था!

पर अफ़सोस नहीं मुझे इस वक़्त के गुजर जाने का
बस एक छोटी सी बात कहनी है
कि
"मेरी एक छोटी सी बात मान लो
लम्बा सफ़र है हाथ थाम लो" #mood
#love
#peace
#kuchअनकहीBate

Meri_aawaaz13_sath

ये इश्क़ की अदालत है साहब
यहाँ सजा मुकर्रर होने में उम्र लग जाता है!

और

गुनाह भी मुकम्मल नही होता #kuchअनकहीBate
#love

Meri_aawaaz13_sath

#OpenPoetry    अभी-अभी तो आये हो;
 फिर से जाओगे क्या?

अच्छा ठीक है चले जाओ;
पर जाते-जाते ये तो बताओ 
फिर से आओगे क्या?

सुनो ना 
बडा़ मुश्किल होता है
संभालना तेरे साथ बिताये हर एक लम्हें को;

तो बोलो ना
इस मुशकिल जंजीरों को पीछे छोड़
हर साँस के साथ 
साथ चल पाओगे क्या?

बोलो ना फिर से वक़्त से थोड़ा वक़्त 
लेकर साथ वक़्त बीताने 
तुम आओगे क्या?? #kuchअनकहीBate
#OpenPoetry
#openpoetry #nojoto
 #love 
#peace #hindisayri #hindi

Meri_aawaaz13_sath

सुनो
इतना ना तलाशो मुझ में मुझको;

जिस दिन पहचान गए
खुद को माफ नहीं कर पाओगे! #kuchअनकहीBate

Meri_aawaaz13_sath

ना जाने किस बात का
 गुरुर था उनको!

मोहब्बत हमने कि 
और छोड़कर जाने की
धमकी वो देते रहे ! #kuchअनकहीBate

Meri_aawaaz13_sath

वो बोले 
करोगे क्या?
अगर कहूँ कि 'उदास हूँ मैं!

अब उनको कौन बताये की

रहूँगा उम्र भर तेरे साथ-साथ मैं;
फिर न कभी कहोगे कि 'उदास हो तुम! #kuchअनकहीBate

Meri_aawaaz13_sath

हमें भी ना गवारा थी
 रफ्तार वक्त की;

लेकिन ये इंतजार से 
पहले कि बात है! #kuchअनकहीBate

Meri_aawaaz13_sath

हालातो से सिखा है जिंदगी जीना;

कभी ना थकना,कभी ना रूकना

बस जूबां पे हो 
सब ठिक है का बहाना 😉 #kuchअनकहीBate

Meri_aawaaz13_sath

 #kuchअनकहीBate

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile