Find the Best योगिता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutयोगिता नाम की राशि, योगिता का अर्थ, योगिता नाम मीनिंग, योगिता नावाचा अर्थ, योगिता बाली तस्वीरें,
sona
कुछ लोग कहते है एक लड़की होना कितना मुश्किल है हां मुश्किल है पर उतना ही मुश्किल एक लड़का होना भी है दोनों ही किरदार अपनी जगह मुश्किल है। पर लड़का होना आसान है, ये बात से मैं सहमत नही बचपन से उन्हे बोला जाता है , लड़के हो मजबूत बनो कमज़ोर नहीं तुम जो यूं रोते हो बचपन से आंसू को आंखों में छुपाना सीख जाते है, लड़के हो उन्हें कितनी भी तकलीफ़ अपने दिल के किसी कोने में तकलीफ़ छुपाना जानते हैं लडके उन्हे जिम्मेदारियों का एहसास थोड़ा बड़े होते ही करवा दिया जाता है, अगर व्यापार है तो उन्हे थमा दिया जाता घर के राशन से लेकर सिलेंडर की जिम्मेदारी भी उन्ही के कंधों पर होती है लड़कों की जिंदगी भी कहां बहुत आसान होती है लड़के को कमाना पड़ता ही है, अपने दुःख को छुपाना पड़ता ही है जीवन कितना ही मुश्किल भरा क्यों ना हो उस मुश्किल में मुस्कुराना पड़ता ही है घर की भगदौड़ से लेकर अपने कामों में व्यस्त निजी जिंदगी को भी कई बार भूल जाना पड़ता है लड़का होना भी आसान नहीं कई बार खुद की खुशियों को दबाकर सबको खुश रखना पड़ता है इनकी जिंदगी में चल रही होती है कई बातें ऐसी की सबसे छुपाना पड़ता है इस कठिनाई भरी जिंदगी में ख़ुद को मजबूत बनाना पड़ता है #योगिता ©Poetess Yogita Tiwari #akela
sona
**हम तेरे ख्वाबों को आंखों में सजाए बैठे हैं* **जल्द गुजरेगा ये इंतजार का लम्हा* *इसलिए अपने महादेव को हर पल मनाए रहते हैं** *तेरे होने का ख़्वाब दिल में समाए बैठे हैं* *हम तेरे ख्वाबों को आंखों में सजाए बैठे* हैं* #योगिता 🥰🥰😘😘 ©Poetess Yogita Tiwari #ramsita
sona
पसंद है मुझे हर बात तुम्हारी तुम संग बीती हर शाम हमारी रास आया हर आइना जिसमे देखी छवि तुम्हारी तुझ बिन कहीं ना दिल लगता है मुझे लगी आदत है तुम्हारी तुम हो मेरे कृष्ण कन्हैया मैं हूं तेरी राधा प्यारी पसंद है मुझे हर बात तुम्हारी पसंद है मुझे हर बात तुम्हारी #योगिता ©Poetess Yogita Tiwari #नोजोटोहिंदी #MusicLove
sona
झूठा ही सही थोड़ा प्यार जताओ तो सही अरे नहीं बहकेंगे कुछ करीब आओ तो सही रूह से रूह भी मिल जाएगी तुम आँखों से आँखें मिलाओ तो सही ! #योगिता ©Poetess Yogita Tiwari #we
sona
मैं आदत हूं, वो ज़रूरत है मेरी, मैं फरमाइश हूं उसकी ,वो इबादत है मेरी इतनी आसानी से कैसे निकाल दूं उसे दिल से , मैं दिल तो वो धड़कन है मेरी मैं ख़्वाब हूं उसका वो हक़ीक़त है मेरी।।।। #योगिता ©Poetess Yogita Tiwari #Nojoto #नोजोतोहिन्दी #paper
sona
अपनों को अपनों के दर्द का एहसास नहीं अपने कहते हैं, अपनों के लिए वो अब मेरा खास नहीं इस भागदौड़ भरी जिंदगी में एहसास मर गए लोगों के, दूर के रिश्ते नज़दीक हो गए, नज़दीक के रिश्ते पास नहीं। अपनों को अपनों के दर्द का एहसास नहीं.. जो थे कल तक गैर यहां पर साथ वही हैं, ख़ास वही आज कमी नहीं है कोई , पर ज़िन्दगी आती अब रास नहीं । इस मतलबी सी दुनिया में सारे रिश्ते हैं मतलब के कैसा है ,ये वक़्त आज का कोई रिश्ता अब अपना ही नहीं अपनों को अपनों के दर्द का एहसास नहीं ......@योगिता #योगिता #yogita #Inspiration #inspirationalquotes #your #my #quotes
sona
आज उन लोगों ने भी फादर्स डे पर अपने पिता की फोटो स्टेटस , प्रोफ़ाइल पर लगाई थी , जो लोग असल मायने में तो पिता को पिता नहीं समझते , बहुत होंगे जिन्होंने स्टेटस लगाए अच्छे अच्छे किसी ने दूसरे का स्टेटस देखा अरे हां आज तो फादर्स डे है तुरंत स्टेटस कॉपी पेस्ट किया , लग गया मैं सिर्फ एक बात पूछना चाहूंगी आप खुद से पूछो जो अपने माता पिता से दूर रहते है या साथ में रहते हैं , कितनों ने अपने पिता जी के सामने बोला हैपी फादर्स डे पापा या उनसे उनकी बारे में ही पूछा और उन्हें बोला की अब से आप कोई भी चिंता नहीं करेंगे, या सिर्फ इतना ही कि पापा के साथ अपने बैठकर दो बातें की हो। फादर्स डे या मदर्स डे का सही मायने में मतलब तब होगा जब हम आप जैसे बच्चे हर रोज़ अपने मां पापा के साथ बैठकर उनसे दो बात करे उनका हाल ले की उनके मन में क्या चल रहा, सभी अपने बाबू सोना को कॉल करके तो ज़रूर पूछते है बाबू खाना खाया अपना ख़्याल रखना क्या अपने मां पापा के साथ करते हैं किसी भी दिन का सही मायने में मतलब तब होगा जब आप उससे जुड़े लोगों की भावनाओं को गहराई से समझेंगे ...#योगिता #LoveYouDad #Nojoto #MyThoughts #realfathersday #Poetry
#LoveYouDad #MyThoughts #realfathersday #Poetry
read moresona
आजकल लोगों को खुद से ही वक़्त नहीं मिलता और हमसे पूछते हैं कहां बिज़ी रहते हो आजकल 😊 @योगिता #Barrier #योगिता#nojoto #nojotolove
#Barrier #योगिताnojoto #nojotoLove
read moresona
एक वो बच्चा जिसके पास पहनने के लिए इतने सारे कपड़े , फिर भी उसके माता पिता बोलते हैं कि ये कुछ खाता नहीं , खेलने के लिए इतने सारे खिलौने की दूसरे खिलौनों की ज़िद करते ही मांग पूरी हो जाती है , उधर एक वो गरीब बच्चा जिसके नन्हे हाथ नन्हे पैर खेलने खाने की उम्र में उसके हाथ में लोगों ने फावड़ा थमा काम थमा दिया , ये क्यों हुआ इसका एकमात्र कारण उसकी गरीबी , जिन जगहों पर बच्चों से परिश्रम करवाया जाता है वो ये नहीं सोचते उनके भी बच्चे है क्या हम एक छोटा हिस्सा यूं बच्चों की खुशी के लिए नहीं कर सकते उन मासूमों के चेहरे की मुस्कान जो शायद आपकी हर थकान मिटा दे ये वक़्त कहने का नहीं कुछ करने का उन गरीब बच्चों की आवाज़ बनने का है #antichildlabourday #योगिता #नोजोटो #Nojoto
#antichildlabourday #योगिता #नोजोटो
read moresona
उनका नाम लेते ही हमारा चेहरा कुछ यूं खिल सा जाता है कि लोग कहते हैं तुझे उससे इश्क़ हो गया.... #hearts #योगिता