Find the Best उम्मीदों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउम्मीदों से ही घायल है, उम्मीदों की शायरी, उम्मीदों की कश्ती, उम्मीदों का दामन शायरी, उम्मीदों से बंधा,
बेजुबान शायर shivkumar
White हम बहुत आम जगहों से आए थे बहुत आम जगहों पर रहे बहुत आम जगहों पर पढ़े और बेहद आम जगहों पर खाया जब अमीर लोग बड़े नोट निकाला करते थे हमारी जेब में कुछ सिक्के खनकते थे हम सब एक जैसे नहीं थे फिर भी हम शामिल थे रेस में एक ऐसे घोड़े की तरह जिसकी टाँगों पर पूरे खानदान की उम्मीदों का बोझ टिका था और वह बोझ इतना था कि थोड़ा और बढ़ते ही हम चटक सकते थे टूट सकते थे, बिखर सकते थे। हमारे पास खोने को नींदें थीं और बेचने को सपने इसके अलावा कुछ और नहीं जिसे दाव पर लगा सकते। हमने पढ़ीं रात भर किताबें और लड़े सपनों के लिए कितना कुछ और था जो हम कर सकते थे पर मारे गए दूसरों की उम्मीदों पर ख़रा उतरते हुए । ©Shivkumar #mango_tree #mango #Nojoto #nojotohindi हम बहुत #आम जगहों से आए थे बहुत आम जगहों पर रहे बहुत आम जगहों पर पढ़े और बेहद आम जगहों पर खाया
#mango_tree #mango #nojotohindi हम बहुत #आम जगहों से आए थे बहुत आम जगहों पर रहे बहुत आम जगहों पर पढ़े और बेहद आम जगहों पर खाया
read moreDeepika Ameta
उम्मीदों की शाख पर नीड में बसता अहसास हो, अंबर से अवनि का मिलन और धरा की प्यास हो l जीवन की हर परीक्षा में सदा हो तुम पास बेटी, वो बोझिल अंतस का तुम ही सुनहरा प्रकाश हो l .... दीपिका तिवारी 'दीपरंजन, ©Deepika Ameta #उम्मीदों की शाख पर
#उम्मीदों की शाख पर
read moreगुमनाम शायर
उम्मीद का लौ लेकर चले हैं हम,उन्होंने तो बहुत कोशिश की हमे तोड़ने की,पर ना कल कामयाब हो पाएं ना आज हो पाएं,क्योंकि वो हिम्मत को तो तोड़ना चाहतें हैं और हम तो फ़ौलाद है।। ©Shurbhi Sahu #उम्मीदों का चिराग
#उम्मीदों का चिराग
read moreI M MALIK
यूँ तो हर शाम उमीदों में गुज़र जाती है आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया ।।।। ©I M MALIK #samay #उम्मीदों
Ashok Topno
उम्मीदों की मंज़िल दे गयी, ख्वाबों की दुनिया बह गयी, अबे तेरी क्या ईज्जत रह गयी, जब एक झक्कास आईटम तेरे को "भैया "और राखी पहना गयी.... ©Ashok Topno #उम्मीदों की #मंज़िल दे गयी..👫#baisakhi
Shashi Bhushan Mishra
उम्मीदों के ताने-बाने बुनते रहते हो, ना जाने कितनो के ताने सुनते रहते हो, चंद लकीरों में जीवन का लेखा-जोखा है, बेमानी बातों के मानी गुनते रहते हो, मिहनत से तक़दीर बदलते देखा कितनो का, बेमौसम कपास के दाने धुनते रहते हो, लूट में शामिल लोगों की फेहरिस्त बहुत लम्बी, सुबह-शाम सबके अफ़साने सुनते रहते हो, तदबीरों का लेखा-जोखा पूछो सागर से, गर्म रेत पर जख्म पुराने भुनते रहते हो, मेहनतकश से बच जाता है जो थाली 'गुंजन', बेबस बनकर उस खाने को चुनते रहते हो, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #उम्मीदों के ताने-बाने#
#उम्मीदों के ताने-बाने#
read moreमानव बदायूँनी
उम्मीदों ने बांध रखा है अपने सहारे, कभी न कभी तो लगेंगे हम किनारे। ©मानव बदायूँनी #KhulaAasman #उम्मीदों #सहारे #किनारे उम्मीदों ने बांध रखा है अपने सहारे, कभी न कभी तो लगेंगे हम किनारे।
#KhulaAasman #उम्मीदों #सहारे #किनारे उम्मीदों ने बांध रखा है अपने सहारे, कभी न कभी तो लगेंगे हम किनारे।
read moreमानव बदायूँनी
उम्मीदों की आस लिए मन की प्यास बुझाने, खड़ा अकेला अपनी बारिशों से प्यास बुझाने। ©मानव बदायूँनी #KhulaAasman #प्यास_बुझाने #उम्मीदों उम्मीदों की आस लिए मन की प्यास बुझाने, खड़ा अकेला अपनी बारिशों से प्यास बुझाने।
#KhulaAasman #प्यास_बुझाने #उम्मीदों उम्मीदों की आस लिए मन की प्यास बुझाने, खड़ा अकेला अपनी बारिशों से प्यास बुझाने।
read moreGautam_Anand
शाख से टूटा हूँ आवारगी में बसर करता हूँ मैं अपने जिस्म में भटका सा सफर करता हूँ आज़मा ले मेरा हौसला छीन ले आसमां मुझसे मैं अपने ख्वाब में उम्मीदों के पर रखता हूँ #उम्मीदों के पर
#उम्मीदों के पर
read moreGautam_Anand
कभी ये जिस्म ढोता हूँ कभी ये साँस ढोता हूँ मैं रूह की बंजर ज़मीं पे उम्मीदों के बीज बोता हूँ नमी मिलती रहे रिश्तों की सूखी कोंपलों को इसी खातिर अक्सर ही अपनी पलकें भिगोता हूँ #उम्मीदों के बीज
#उम्मीदों के बीज
read more