Find the Best itwar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutitwar shayari, itwar in english, badka itwar 2020, itwar,
Shikha Srivastava
फ़ुर्सत का इतवार सप्ताह में एक बार आता है लेकिन अब उसमें सिर्फ इतवार है फ़ुर्सत तो कहीं खो गया बस रह गया है तो जिम्मेदारियों का भरमार हाँ थोड़ी समय सारणी से मुक्ति जरूर मिल जाती है.......... ©Shikha Srivastava #itwar #Sunday #इतवार
politeocean
कितना ही वक़्त क्यों न बीत जाए, पर कल ही की तो बात थी ना, जो हमारा पसंदीदा इतवार आया था, और हमेंशा आता ही रहेगा, तो फ़िर, तुम ही कहो तुम्हारी याद क्यों न आये. #sunday #memories #missing #yqbaba #hindi #tum #me #itwar
dream saler
कैसे कह दूँ कि आज इतवार है सभी के चेहरों पर शिकन तो रोज जैसी ही है #yqbaba #yqdidi #yqquotes #sukoon #itwar #shikan #dreamsaler
Abhishek Mishra
सुना है, बहुत मुनाफा है इस व्यापार में, यहां ज़मीर भी बिकता है सरे बाज़ार में। सोच लेना ऐ दिल कश्ती में चढ़ने से पहले, पिछली बार भी डूबा था तेरे इसी प्यार में। सवाल-ऐ-वस्ल पर, ज़माने का डर बताती है, इकरार ढूंढ ही लेता हूँ मैं उसके इनकार में। तुम गयी थी कहकर मुझसे, की फिर मिलेंगे, मैं तब से ही बैठा हूँ, तुम्हारे इंतज़ार में। मेरे शब्दों की गहराई में, तुम डूब जाती शायद, अच्छा हीं हुआ, जो तुम नही फसी मझधार में। न कोई काम आता है, न ही तेरी याद आती है, बड़ा ही सुकून है, जानी इस इतवार में। #yqbaba #yqdidi #yqbhaijaan #yourquote #yopowrimo #boostthyself #hindi #urdu #gazal #sher #love #pyaar #ishq #baazar #ikraar #mohabbat #itwar #sunday #majhdhaar Corrections and if someone wants to add..both are welcome..
#yqbaba #yqdidi #YQBhaiJaan #yourquote #yopowrimo #boostthyself #Hindi #urdu #gazal #sher love #pyaar #ishq #Baazar #ikraar #mohabbat #itwar #Sunday #Majhdhaar Corrections and if someone wants to add..both are welcome..
read moreSatyam Kumar
शाम थी समंदर की ,और सैलाब आ गया है इश्क था इजहार का ,अब इतवार आ गया है इश्क में भी छुट्टी....😁😅😁 #ishq #itwar #shaam #yqdidi #yqbaba #yqtales #yqbhaijan
LOL
यूँ तो हर हफ्ते ही आता है इतवार, तेरी यादों को कभी मैं छुट्टी नहीं देता। गुज़र जाते हैं तनहा महीनों साल, कोई डाकिया तेरे नाम की चिट्ठी नहीं देता! #yaad #itwar #tanhai #yqdidi #yqquotes #yqbaba #yqtales #yq
NEERAJ SIINGH
बचपन का इतवार और माँ का प्यार जावानी का इतवार मस्ती की बौछार अब का इतवार ज़िम्मेदारियो का यार पर आजा मेरे दोस्त तेरे आने से हर वक़्त इतवार तुम्हारे बिना ये छुट्टियाँ पहाड़ लगती हैं। छुट्टी होती है मगर मुझे काम मिल जाता है तुम्हारे इन्तज़ार का। Collab करें YQ Didi के संग। #किसीइतवार #yqdidi #yqbaba #NaPoWriMo #YourQuoteAndMine
तुम्हारे बिना ये छुट्टियाँ पहाड़ लगती हैं। छुट्टी होती है मगर मुझे काम मिल जाता है तुम्हारे इन्तज़ार का। Collab करें YQ Didi के संग। #किसीइतवार #yqdidi #yqbaba #NAPOWRIMO #YourQuoteAndMine
read moreSarkaar
"भी" इतवार "भी" है चाय "भी" है अब बस बारिश "भी" आ जाये कमी रहनी जरूरी है कुछ तो डर है मुझे के तुझसे मिलने की कहीं अब गुजारिश "भी" आ जाये #Sarkaar #Bhi #itwar #Chaai #Wish #Gujarish #Nojotohindi #2liners
-Apnikitabse
मेरा बस चले तो हफ्ते भर की थकान मिटा दूँ तू आजाये तो इतवार वाली चाय पिला दूँ #itwar