Find the Best अमीरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगरीबी और अमीरी पर शायरी, अमीरी पर शायरी, अमीरी का रहस्य pdf, अमीरी गरीबी शायरी, अमीरी गरीबी babul bhi roye,
tripti agnihotri
White शब्द सीढ़ी-घर /गरीबी/अमीरी/संसार/ईश्वर #तृप्ति की #कलम से ******************************************** चलो साथी ख्वाब में एक #घर बनाएं प्यार की ईंटे लगाएं झूमते-गाते हुए हम करके मेहनत इस #गरीबी को मिटाएं प्यार के रंगों से हम अपनी #अमीरी को बढ़ाएं ख्वाब के #संसार में बस तुम रहो और मैं रहूं #ईश्वर करे ये ख्वाब मेरा सत्य में बदले कभी "तृप्ति" पुलकित हो छटा ये प्रेम की बरसे कभी।। ******************************************** स्वरचित तृप्ति अग्निहोत्री लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश ©tripti agnihotri #love_shayari
अदनासा-
स्वतंत्रता पूर्व, सूचनाओं की कमी थी, परंतु क्या बुढ़े क्या जवान क्या बच्चे, हर एक में एक क्रांतिकारी। स्वतंत्रता पश्चात, सूचनाओं की क्रांति ही क्रांति है, परंतु क्या बुढ़े क्या जवान क्या बच्चे, हर एक में एक भ्रांन्तिकारी। गांव से कमाने चला शहर में, शहर से चला बनाई झोपड़ी में, बनी झोपड़ी से चला कुटिया में, कुटिया से चला चाल में, चाल से चला बैठी चाल में, बैठी चाल से चला बिल्डिंग में, बिल्डिंग से चला ब्लाक में, ब्लाक से चला मकान में, मकान से चला बंगले में, है अमीरी और ग़रीबी का तराजू असंतुलित रहे हर एक बंगले में एक परिवार संकुचित ग़रीब का एक सड़क था वह उससे भी वंचित सब मगन अपनी दुनिया में कैसा दुःख कैसा प्रायश्चित्त ©अदनासा- #हिंदी #स्वतंत्रता #अमीरी #ग़रीबी #गाँव #शहर #IFPWriting #Instagram #Facebook #अदनासा
#हिंदी #स्वतंत्रता #अमीरी #ग़रीबी #गाँव #शहर #IFPWriting #Instagram #Facebook #अदनासा
read morePriyanka Rai
रखिए अपनी अमीरी अपने पास सम्भाल कर इनसे मेरी कुछ ख़ास बनतीं नहीं कि तुम्हारे सिर के ऊपर छत हैं तो मेरे सिर के ऊपर तो पूरा का पूरा आसमां हैं ©Priyanka Rai #अमीरी #आसमान #छत #सिर #poem #sayri #gazal #Nojoto #nojotohindi #nojotoofficial
#अमीरी #आसमान #छत #सिर #poem #sayri #gazal #nojotohindi #nojotoofficial
read moreअदनासा-
हाँ मेरे यारों यह एक शहर है अब मानों बाज़ार लगता है हाँ यहाँ अमीरों की ग़रज़ है कोई यहां ज़ार-ज़ार नहीं रोता, बस..! ज़ार-ज़ार घुटता है यही फैल रहा बड़ा मरज़ है यहाँ पर हर एक शब को सहर की ज़रूरत ही नही यहाँ सबके पास एक सूरज है ©अदनासा- #हिंदी #शहर #लोग #दुनियाँ #अमीरी #City #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
#हिंदी #शहर #लोग #दुनियाँ #अमीरी #City #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
read moreपूर्वार्थ
जैसे जैसे लोगों के पास पैसा बढ़ता है तो लोग गांव से शहर, शहर से महानगरों में जाकर ऐसी छोटी छोटी गुफाओं में कैद हो जाते हैं, फिर ये महंगी होटलों में खाना खाते हैं जिसकी वजह से इन्हें बड़े हॉस्पिटलों में इलाज करवाना पड़ता हैं उनकी नजरों में तो वे अमीर है पर वे मानसिक रूप से गरीब है वास्तविक खुशहाल तो ग्रामीण ही है ❤ ©पूर्वार्थ #पैसा #गरीबी #अमीरी #शहर #गांव #मानसिकता
Nisha
एक दिन लुट ही जाते हैं सब अमीर तो हम बचपन में हुआ करते थे! समझदारी ने लूट लिया! #बचपन #नादानी #अमीरी #समझदारी #NZ #yqbaba #yqdidi
kumaarkikalamse
फ़कीरी से भी ताल्लुक रहा है मेरा, अमीरी भी मैंने देखी है, ईमान था तब भी मुझमें, इंसानियत अब भी ना मैंने फेकी है! #फ़कीरी #अमीरी #ईमान #इंसानियत #Kumaarsthought #YQDidi #yqhindi
Satish Chandra
इश्तिहारों में काफी कुछ आता है जिसका गरीबों से कोई वास्ता नहीं, पैसों की भी अजीब फितरत होती है जिसके पास नहीं, उसके पास कोई रास्ता नहीं। गरीब और गरीब हैं अमीर और अमीर ये कैसा दुनिया का दस्तूर है हर बार एक आम आदमी क्यूँ मजबूर है। #yqdidi #yqbaba #गरीबी
Sunil itawadiya
गरीबी लड़ती रही ठंडी हवाओं, से रात भर फुटपाथ पर... अमीरी ने महलों में बैठकर कहा, वह क्या मौसम आया है... जब हमें घर महल में ठंड लग सकती है तो गरीबों को फुटपाथ पर नहीं लगती होगी क्या जहां तक हो सके गरीबों की मदद करें 😔🙏🏻💐❣️ #गरीबी #अमीरी #garibi #मजाक #motivation #एहसास #ठंडी #love
Anubhav Kumar
मैंने अमीरों की गरीबी, और गरीब को अमीर होते देखा है, महलों में नींद की गोली, और झोपड़ी में, जीवन का सुकून देखा है, जो बेच आते हैं खुद के ईमान को, उन्हें गुब्बारे में भरी गरीब की, सांसों को खरीदते देखा है । ©Anubhav Kumar #गरीब #सांसें #अमीरी