Find the Best पहली_मुलाकात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
deepali sethi mehndiratta
वो पहली मुलाकात याद है मुझे वो तुझे देख कर दिल का ज़ोर से धडकना याद है मुझे लेकिन वो बस मेरा ही दिल था, तेरा नहीं बस मेरा ही दिल बेचैन हुआ था, तेरा नहीं फिर जब उस मुलाकात के बाद तुमसे कुछ दिन बात न हुई तो यूं लगा कि खो दिया मैंनें तुम्हें पाने से पहले ही तुम्हारे लिए तो वो मुलाकात बस एक मुलाकात थी पर मेरे लिए मानों ज़िन्दगी के मायने ही बदल गए मैं मैं न रही और तुम उस एक मुलाकात के बाद ख़ुदा बन गए पर शायद तुमने इस ख़ुदाई को हकीकत मान लिया और कभी ज़मीन पे ना उतर पाए कभी मेरे ना हो पाए... #पहली_मुलाकात #ख़ुदाई #ख़ुदा #हिन्दीशायरी #हिंदी_उर्दू #yqbaba #yopowrimo #yqdidi
Poonam Suyal
उनसे मिलने की आस में हम अपना हर दिन जिए जा रहे हैं वो पहली मुलाकात के पहले की खुशी 😍❣️ #yqdidi #yqquotes #पहली_मुलाकात #अमृत #amritraj #amrit_raj16 #YourQuoteAndMine Collaborating with Amrit Raj
वो पहली मुलाकात के पहले की खुशी 😍❣️ #yqdidi #yqquotes #पहली_मुलाकात #अमृत #amritraj #amrit_raj16 #YourQuoteAndMine Collaborating with Amrit Raj
read moreAniket Sen
गौर करियेगा, एक दास्तां सुनाता हूँ, एक लड़के और लड़की की कहानी बतलाता हूँ। गैर से प्रेमी और प्रेमी से साथी बन गये, नादां थे दोनों, एक दूसरे की लाठी बन गये। इत्तिफ़ाक़ से वे दोनों पहली दफा थे मिले, मौसम भी था परवाना और हर तरफ थे गुल खिले। लड़के ने लड़की को उसके पसंदिता रंग का तोहफ़ा दिया था, और इस मुलाकात के लिए उसका शुक्रिया अदा किया था। एक दोस्त थी उनकी जिसका उन्हें मिलवाने में साथ था, वो दोनों एक बाग में जा कर बैठे, और उनका हाथों में हाथ था। उस रूप की रानी को देख, फूलों की क्यारी मुर्झा गयी, लड़का एक टक उसे निहारता रहा और लड़की शर्मा गयी। चुप-चाप बैठे थे उस दिन, बेहद बोलने वाले, जैसे नज़दीक रखें हो कोई दो खाली प्याले। ले जा कर लड़की ने उस तोहफ़े को घर में सजाया, लड़का भी खाली हाथ नहीं था, वो भी बहुत सी यादें बटोर लाया। वक़्त का खेल देखिये, अब नहीं है वो दोनों साथ, पर दोनों याद आज भी करते हैं अपनी पहली मुलाकात। #पहली_मुलाकात #पहलीमोहब्बत #love #loveforwriting #ifyoulikeitthenletmeknow #lovestory #yqbhaijaan #yqdidi
Nikku Goyal
वो जो पलकें गिराने लगी, मेरी धड़कन बढ़ाने लगी वो जो झुल्फें उड़ाने लगी, मेरी लाली बढ़ाने लगी फिर जब वो शरमाते हुए मुसकाई... मेरे दिल के बगीचे में बहार ले आई!!! #पहली_मुलाकात #yqbaba #yqquotes #yqdidi
#पहली_मुलाकात #yqbaba #yqquotes #yqdidi
read moreMonika Gadhvana
3-2-2018 पहली मुलक़ात बस यूंही खामखां हुई, तुम सफेद शर्ट में ओर में ब्लू कुर्ती में, में शांत सी ओर तुम कई उलझनों के साथ, मनमे कई सवाल लिए, ओर मेरा सिर्फ एक ही जवाब हल्की सी मुस्कुराहट। यूंही उलझन ओर सुलझन के बीच बिता एक साल, मानो जैसे तुम सागर की लेहरे ओर में नदी का शांत पानी और वो पहली मुलक़ात बस यूंही खामखां हुई ओर आज (3-2-2019) बेवजह ही तुम जीने की वजह बन गए। #पहली_मुलाकात #3_2_2018 #Yqbaba #3_2_2019 #ek_saal #SAGRIKA #And_I #M_O_N_I❤️ Jogiya Sagar
Subhasish Pradhan
वो पहली मुलाकात मुझे आज भी याद है मुस्कुराकर तेरा इनकार करना मुझे आज भी याद है।। {❤read in caption❤} एक प्रेम कविता है ये, या यूँ कहिये #ये_उन_दिनों_की_बात_है ❤❤ सबसे अनुरोध है इसे मजे लेते हुए पढ़ें।। वो पहली मुलाकात मुझे आज भी याद है❤ ――――――――――――――― वो पहली मुलाकात मुझे आज भी याद है, मुस्कुराकर तेरा इनकार करना मुझे आज भी याद है।
एक प्रेम कविता है ये, या यूँ कहिये #ये_उन_दिनों_की_बात_है ❤❤ सबसे अनुरोध है इसे मजे लेते हुए पढ़ें।। वो पहली मुलाकात मुझे आज भी याद है❤ ――――――――――――――― वो पहली मुलाकात मुझे आज भी याद है, मुस्कुराकर तेरा इनकार करना मुझे आज भी याद है।
read moreRAYEES RABBANI
लिख दिया उसी दिन दिल तेरे नाम। देखा था जब तुझे पहली बार।। #तेरेइश्क़में #पहली_मुलाकात
Raushan
मुलाकात के ठीक पहले बाली रात मुलाकात के ठीक पहले बाली रात याद है तुम्हे? न तुम सोई न मुझे नींद आयी थी तुमने ख्यालों के संदूक से निकली थी कई मुरझाई हुई नज्में तुम्हारी आवाज को पाकर जिसने हरा हो जाना था कई नज्म कह डाले थे तुमने उस रात और मै चुपचाप सुनता रहा सुबह सुबह जल्दी मिलना था हमे कितना प्यार उमड़ पड़ा था न अब भी वो रात मेरे लिए वैसी ही है अब भी जगता हूं मैं पर अब तुम नज्म नहीं कहती गूगल ड्राइव के फोल्डर में मुलाक़ात तो होती है हमारी पर तुम कुछ कहती नहीं, तुम चुपचाप मुझे देखती हो और इस बार नज्म तुम नहीं,मै सुनता हूं तुम्हे पर अब कोई वाह या तारीफ नहीं करता सब कुछ बदल गया है तुम्हारे लिए पर मेरी राते वहीं रुकी हैं शायद तुम भी रुक जाते! #पहली_मुलाकात #नज्म़ #यादें #yqbaba #yqdidi #yqquotes #lovestory #नींद
#पहली_मुलाकात #नज्म़ #यादें #yqbaba #yqdidi #yqquotes #LoveStory #नींद
read moreSHAYAR (RK)
जब वो पहली बार मेरे पास से गुजरी थी मैंने उसे देखकर कहा हाय रब्बा क्या माल है फिर उसके बाद जो उसने मेरी क्लास लगाई तेरे घर में माँ–बहन नहीं है क्या...😳 आवारा कुत्ता जाहिल गवार कहीं का...🤫 क्या-क्या नहीं बोला उसने मुझे और मैं चुपचाप सुनता रहा🧘 अब सुनना तो था ही क्योंकि बोलते हुए पकड़ जो लिया था उसने,🤦 खैर अब तो 8 साल बीत चुके हैं इस बात को... लेकिन ऊपर वाले का करिश्मा देखो😁😂 आज वही माल मेरे घर की दाल है💃🕺👩❤️👨 शायर Rk…✍️ . ©SHAYAR (RK) #पहली_मुलाकात अभी तक भारी हैं यह पंक्तियां केवल मनोरंजन के माध्यम से डाली गई है। इन पंक्तियों में मुझे सांझा ना करे केवल आनंद ले🤝🌹👏
#पहली_मुलाकात अभी तक भारी हैं यह पंक्तियां केवल मनोरंजन के माध्यम से डाली गई है। इन पंक्तियों में मुझे सांझा ना करे केवल आनंद ले🤝🌹👏
read more