Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पिटाई Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पिटाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशोहदों की पिटाई, शोहदे की पिटाई, की पिटाई, जेबकतरा की पिटाई, मनचलों की पिटाई,

  • 19 Followers
  • 19 Stories

अदनासा-

VED

बचपन और पिटाई पिटाई तो बहुत हुआ मेरा भी जब मै मम्मी का बात न मानता, और वो भी क्या बचपन का दिन था जब मम्मी कहती खाना खा ला ले बेटा नही तो को को बावा आ जाएगा 😆😆, #BachpanAurPitaai

Akber Hussain

माँ तेरी वो डाँट-पीटाई

read more
बचपन और पिटाई माँ तेरी हाथों की पिटाई और डांट आज बहुत याद आई, आज गलतियां करने पे तेरी जैसी सिख कोई और नही सीखा पा रहा है मुझे? (अकबर हुसैन) माँ तेरी वो डाँट-पीटाई

Brijesh Kumar (बीटीसी वाले)

बचपन और क्रिकेट बचपन और क्रिकेट
पापा से पिटाई उसके बाद पढ़ाई
रोज शाम को रोना और चाकलेट पा के सोना
सुबह देर तक सोना मम्मी द्वारा पिटाई पर
 जोर जोर से रोना

स्कूल की पढ़ाई
टीचर ने खूब की मेरी कुटाई
दोस्तों के साथ रोज
खेलने का एहसास
जैसे कोमल फूलों के साथ
ख़ुशबू की बरसात
Brijesh Kumar Ghazipur #बचपन #के #क्रिकेट

xyzzzzzz

हैशटैग पिटाई👊

read more
बचपन की पिटाई थी,    
जब जब मैंने खाई थी ।
अच्छे सबक वो सिखाई थी,
बचपन की पिटाई थी।हमने किए
खूब खेल मौज,आज वो रंग लाई थी।। हैशटैग पिटाई👊

unknownboy_dj

#बचपन #पिटाई #QandA Internet Jockey Madhavi Choudhary Rinky Rao Sunil Das ^√Ghost¥writer^™

read more
बचपन और पिटाई याद है आता मुझे वो बचपन का जमाना 
माँ की रखी माखन मिश्री का चुराना,
जो जान जाए माँ तो चुपके से 
दरवाजे के पीछे छिप जाना,
जो पा जाए माँ तो उसकी बेलन मार खाना..!
                                   याद है आता वो..... 
अब दिल तो चाहे फिर उस बचपन में जाना,
जिसमे होती थी शरारतें और मार भी खाना,
अब तो नहीं होता है सपने में भी जाना,
बड़े होकर लगता है वो बस एक दौर-जमाना..!
                                            याद है आता वो बचपन... 
बड़े होकर तो बस अब है पैसे कमाना, 
छूट गया बचपन का वो खेल खिलौना,
याद है आता वो बचपन.....
      
                         -Dipanshu– #बचपन #पिटाई #QandA  Internet Jockey Madhavi Choudhary Rinky Rao Sunil Das ^√Ghost¥writer^™

Nidhi Adhyaru

बचपन और पिटाई पिटाई  तो कम पर डांट ज्यादा लगतीथी।
थप्पड़ से ज्यादा तो अंधेरा डराता था। #BachpanAurPitaai

अभिषेक सिंह

#बचपन और पिटाई

read more
बचपन और पिटाई  दुर्गा , काली

रणचंडी सबकी सूरत में
थी माँ में नजर आई,
होती थी जब बचपन में पिटाई,
निशाना भी माँ का अचूक था

किचन से बेलन फेक कर मारना
भी अद्भुत था,

क्या बताऊँ कैसी कैसी शामत आई
बचपन मे हुई थी जब पिटाई #बचपन और पिटाई

Nancy Sharma

बचपन और पिटाई 
 यादों की तस्करी में
 यह चाय वाली बचपन की चुस्कियां 
जब जब ली जाती है 
कुछ धुंधले से खेल
 आपस की लड़ाइयां
 और वह बचपन की पिटाई
 हमें फिर याद आ जाती है
 दोस्तों को अपने घर गेंद लेने भेजते थे 
कि कहीं मां वापस आने ही ना दे 
दोपहर की तपिश में छुपकर निकलते थे
 कहीं पूछने पर मां जाने ही ना दे 
कभी बेलन से तो कभी झाड़ू से
 उस मार में भी अलग ही सुकून था
 कभी गुल्ली डंडे की तैयारी
 तो कभी कंचे खेलने का जुनून था
 शुक्रिया उस बचपन की पिटाई को
 तूने बहुत कुछ हमें सिखा दिया
 जब जब जिंदगी की मार पड़ी
 तेरे हौसले ने मुझे फिर उठा दिया। #BachpanAurPitaai #poemsbynancy

Vikas Tiwari

बचपन और पिटाई आज इस कदर बचपन की याद आई है।।
माँ ने फिर से करी मेरी पिटाई है।।।
लेकिन हर बार की तरह मेरी गलती मुझे नहीं बताई है।।।
आज फिर मेरी हुई पिटाई है।।
पिट के खुद ही याद आया की मेने हरी सब्जी जो माँ ने दी थी बना के वो नहीं खायी है #BachpanAurPitaai #stories #bachpan_ki_yaad
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile