Find the Best दूजे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutएक दूजे के वास्ते सीजन 2, एक दूजे के वास्ते 2, एक दूजे के लिए भोजपुरी फिल्म, एक दूजे के लिए फिल्म के गाने, एक दूजे के लिए सॉन्ग,
Gulfam Gulfam
#इंसानों की इस #दुनिया में बस #यही तो एक #रोना है, #अपना दिल, #दिल होता है, #दूजे का #खिलौना है.... ©Gulfam Gulfam #GarajteBaadal
GauRi
किसी को इतना भी न दिया रब ने , कि इक दूजे के लिए कुछ कर सकें !! और किसी को इतना दे दिया उस रब ने , कि प्यार की जगह दूरियां ही बढ़ गई !! ©GauRi #किसी को इतना भी न #दिया #रब ने , कि इक #दूजे के लिए #कुछ कर सकें !! और किसी को #इतना दे दिया उस रब ने , कि #प्यार की जगह #दूरियां ही बढ़ गई !! #new #nojohindi
💝LAFZON 💖KE 💖MOTI-2 💝
ख्वाहिशो का मोहल्लाह बड़ा था और हम ज़रूरतों की गली से गुज़र गए ©💝LAFZON 💖KE 💖MOTI-2 💝 #एक #दूजे #के #लिए सुुमन कवयित्री Krishna dwivedi Mohd Sadique Kavi Nitin Nitish Sanjana Sinha
Chandan Kumar
चलो एक दूजे के हो जाते हैं , तुम मुझमें और हम तुममें खो जाते हैं !❤️ ©Chandan Kumar चलो #एक #दूजे के हो जाते हैं , तुम #मुझमें और #हम तुममें #खो जाते हैं !! #withyou Adhury Hayat roli yadav Priya Godiyal pg Anchal godiyal ( shine लेखिका ) yashika
Snehi Uks
इसकदर हो चुके हैं .. इकदूजे के हम, की नफ़रत शब्द से भी, मोहब्बत बेमिसाल हैं.,💞 #NOJOTOHINDIEMOTINA #हम #एक #दूजे #के #नफरत #शब्द #मोहब्बत #बेमिसाल #है
Rahul Dhruw
Manoj Prajapati MP
वो मासूम सी आँखें, जो हर पल मुझे अपने पास बुलाती थी..... कभी हंसती थी कभी हँसाती थी कम्बख्त बहुत इतराती थी........ मगर अब वफ़ा की दहलीज पर जख्मो की बरसात होने लगी हैं..... जो कल तक नहीं थी वो कम्बख्त आज होने लगी हैं..... वो मुझसे गिला कर खुद में इतनी खो रही हैं.... लगता हैं कोई और मिल गया उसे उसकी अब वो हो रही हैं...... मगर उसके हर सुख दुख का सहारा तो मैं ही था न, गमो की न जाने कितनी शामे इज दूजे के साथ बितायी थी...... मेरी आँखो में आंखें डालकर वो भी मुस्कुरायी थी..... वो वादे वो इरादे वो खायी मेरी कसमें.... सब धीरे धीरे हवा हो गये, अरे अपना अपना ही रह गया, कम्बख्त गैर जख्मो की दवा हो गये...... हम हमेशा साथ रहेंगे, इक दूजे के पास रहेंगे, ऐसा वो कल भी कहती थी और आज भी कहती हैं..... मगर फ़र्ज सिर्फ़ इतना हैं कि राहें वफ़ा की मेरी ओर नहीं हैं ये. . ...... किसी गैर की बाँहों में रहकर उससे ये सब कहती हैं...... अपनी मोहब्बत के दावों से प्यार उसको जताने लग गया, और फ़िर कोई और उसकी जुल्फ़ो को उसके चेहरे से हटाने लग गया...... इसलिये मैं कहता हूं कि,........ वफ़ा के रिश्तो को हरपल तू वफ़ा से निभायेगा, जो आज तेरा हैं कल किसी और के गले लग जायेगा....... तू निभाते रहना अपनी कसमें अपने वादे....... रो रोकर आँखो का समंदर खाली कर देना, मगर वो अपना आँसू किसी और के काँधे पर ही गिरायेगा........ अब क्या था और क्या रहूं मैं, किससे किसको अपना कहूं मैं, जख्म तो हैं......क्या उनको अकेला ही सहूँ मैं...... ☝️💔🌨 ☝️💔🌨
☝️💔🌨
read moreJATIN SHARMA
हमने एक सपना देखा था एक दूजे की आँखों में। बनकर तैर रहा वो पानी एक दूजे की आँखों में। दुनिया कुछ भी समझे लेकिन हमको उनसे मतलब क्या। ज्यादा विश्वास करेंगे एक दूजे की आँखों में। प्रेम
प्रेम
read moreJATINSHARMA
हमने एक सपना देखा था एक दूजे की आँखों में,बनकर तैर रहा वो पानी एक दूजे की आँखों में.दुनिया कुछ भी समझे लेकिन हम दोनों को क्या मतलब अब ज्यादा विश्वास करेंगे एक दूजे की आँखों में प्रेम
प्रेम
read more