Find the Best इबादत✍ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइबादतों का जिक्र है, तू इश्क है या इबादत जोगिया, इबादत खाना क्या है, इबादत होती जाती है, इबादत का अर्थ हिंदी में,
Lalit Saxena
मेरी इबादत का कोई वक्त ........ मुकर्रर नही होता तुम ख्यालों में आते हो मैं सजदे में बैठ जाता हूं!!!!!! ©Lalit Saxena #इबादत✍ #सजदा
इबादत✍ #सजदा
read moreLalit Saxena
इबादत के सबके अपने तरीके होते है..... खेर मुझे बस तेरा ही नाम पसंद है!!! ©Lalit Saxena #इबादत✍ #शायरी❤
इबादत✍ #शायरी❤
read more"ANUPAM"
छूकर भी जिसे छू न सके.....!!! .... वो चाहत इश्क है!! फना कर दे जो रूह को....!!! ...वो इबादत इश्क है!!!! ©Ramesh Chandra Anupam #इबादत✍ #
इबादत✍ #
read moreRishika Srivastava "Rishnit"
अल्फ़ाज़ इबादत के हम रोज़ पढ़ते रहे सज़दे में उनके,, उनके खूबसूरत ख़्याल से ही हर रोज़ संवरते रहे.. उनकी सोहबत की क़लम से हर रोज़ आफताब लिखते रहे,,... हमारी चाहत का कुछ इस क़दर सिला दिया उन्होंने,, हम मोहब्बत लिखते रहे और वो नफ़रत लिखते रहे...!! हमने तो रोती हुई आँखों की उनकी हँसाया सदा,,.. उनकी हर ख़्वाहिशों को मुक़मम्ल करने का वादा किया.. हर जर्रे-ज़र्रे में उनकी याद,हर साँस उन्ही पर किया कुर्बान,, फ़िर क्यूँ उन्होंने हमहीं पे लगा दिया बेवफ़ाई का इल्जाम...! ज़िन्दगी बना कर पूजा उन्हीं को सब कुछ भुलाकर.. जिस राह पर वो ले चले उसी राह पे चल दिया हँसकर.. इश्क़ को ही इबादत और मुहब्बत को ही ख़ुदा माना,.. फ़िर क्यूँ मोहब्बत को मेरी वो नफ़रत से तौलते रहे...!! ©rishika khushi #RAMADAAN #इबादत✍ #प्यार
Ritu shrivastava
मेरी चाहतों, इबादतों में बस इक वहीं चेहरा है, करीब न होते हुए भी इस दिल को प्यार उनसे गहरा है। खुश रहे आबाद रहे वो हमेशा, हमारा क्या , यहां तो हरदम दर्द और तन्हाई का पहरा है। ©Ritu shrivastava #इबादत✍
इबादत✍
read moreshweta Agarwal (sunshine)
मै खुदा की नहीं अपने ख्वाब की इबादत करती हूं, मायूस चेहरों पर मुस्कान ले आए उसे सजदा करती हूं, मै झुकती हूं राम के आगे तो अल्लाह जीसस को भी मानती हूं, निभाती हूं अपने धर्म को पर इंसानियत को भी न भूलती हूं, लोग चूमते है चरण उसके जिसने इस सृष्टि को बनाया है, मानते है उसे अपना सब कुछ जिसने चांद सितारों को बनाया है, मानती हूं मैं भी उस शक्ति को पर चूमती हूं मैं चरण उस मातृ ए वतन के जिसने मुझे बनाया है sunshine #वतन_ए_हिंद #वतनकीमिट्टी #इबादत✍ #ख्वाब #ईश #अल्लाह #राम
#वतन_ए_हिंद #वतनकीमिट्टी इबादत✍ #ख्वाब #ईश #अल्लाह #राम
read moreUpasana S ibaadat
के फरेब को जाने दो यार क्या रखा है कमरे की उस मेज तक जाआे तो वहाँ तिरा ज़िक्र रखा है जमाना ये जानता है के तू अच्छा है इसीलिए छुपाके तेरा हर सितम रखा है बेशक दर हकीकत अलग राहें है अपनी, मगर मेरे नामें में मैंने हमको बहम(साथ) रखा है कोई मुझे हंसाने की कोशिश में रो देता है ऐसा लगता है जैसे गम को मैंने पहन रखा है और , कोई समझ नहीं पाता है मुझको तेरे बाद इतना खामोश मैंने अपना कहन रखा है #इबादत✍ #RDV19 #nojotoindia #नामुकम्मल हरफों की मौजूदगी
#RDV19 #Nojotoindia #नामुकम्मल हरफों की मौजूदगी
read moreUpasana S ibaadat
तुझे गमज़दा कभी होना ना पड़े ...तू इश्क़ करे तो रोना ना पड़े -इबादत #इबादत✍
इबादत✍
read moreUpasana S ibaadat
#OpenPoetry बज्म-ए-रौनकों में तन्हाई जाती है क्या ये तन्हाई थी बस तन्हा होती रही #इबादत✍ #इबादत
Upasana S ibaadat
जरा इन तन्हाईयों को मेरे पास से हटा दो ना तुम ........................ मैं बहोत तन्हा सी हो रही हूँ #इबादत✍ #इबादत