Find the Best लड़के Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Ghumnam Gautam
White बहुत नादान हैं लड़के फ़क़त जो दिल लगाते हैं मोहब्बत करने में तो यार! पूरी उम्र लगती है ©Ghumnam Gautam #Night #मोहब्बत #दिल #नादान #लड़के #उम्र
Ghumnam Gautam
इक लड़की जब होठ दबाती है दाँतों से कुछ लड़के तब होश गँवाया करते हैं ©Ghumnam Gautam #होठ #दाँत #लड़के #होश #ghumnamgautam
#होठ #दाँत #लड़के #होश #ghumnamgautam
read moreshailesh pandit intijaar
कितना ही दर्द हो हस के सह लेते हैं लड़के दिल टूटे भी तो किस्मत समझ के रह लेते हैं लड़के अरे पूछना है तो उन काली रातों से पूछो दिन को क्या पता के अकेले मे फिर किस कदर रोते है लड़के ©shailesh pandit #लड़के
Ghumnam Gautam
लड़के ज्वाइन्ट फूँकने लगते हैं लड़कियाँ बे-सबब मुस्कुराने लग पड़तीं हैं ग़म छुपाने के सबके अपने तरीके हैं ©Ghumnam Gautam #sunrisesunset #ghumnamgautam #तरीके #ग़म #अपने #मुस्कुराहट #लड़के #लड़कियाँ
#sunrisesunset #ghumnamgautam #तरीके #ग़म #अपने #मुस्कुराहट #लड़के #लड़कियाँ
read moreShubham Bhardwaj
लड़के लड़की में भेद न कर। मानवता को मत रुला, न भेद कर।। ©Shubham Bhardwaj #dhoop #लड़के #लड़की #में #नही #भेद #करके
अल्फ़ाज_₹srivasTava
(लड़के) कुछ लड़के होते है इतवार जैसे सुकून से भरे हुए जिनके काँधे पर सर रख कर आप हाले दिल कह सकते हो, कुछ होते है उस सोमवार की तरह जो भागमभाग वाली जिंदगी में कुछ कर गुजरने के जुनून में रहते है जिन्हें अपनी पीठ पर चाहिए होता है आपका हाथ ताकि वो महसूस कर सके कि इस जंग में वो अकेले नही है, कुछ होते है वो जो बाहर जाने से पहले आपकी ड्रेस पसंद करते है जो आपको बताते है कि कौन सी लिपस्टिक तुम पर अच्छी लगती है, जो तुम्हारी हाई हील को देख कर कहते है " पहन लो ना, मैं सम्भाल लूंगा तुम्हें " जो बेहद प्यार आने पर तुम्हारे होठों की बजाय तुम्हारे माथे को चूमते है, जो चाहते है तुम्हारे साथ कुछ तन्हा वक़्त तुम्हारे बदन को चूमने को नही तुम्हारी आंखे पढ़ने को, जो तुम्हारे दूर जाने पर आँखों में आ रहे आँसू को पोंछ लेते है किसी के देखने से पहले, वो लड़के जो तोड़ देते है शर्ट का बटन ताकि तुम टांकने के बहाने उसके ज़रा सा करीब आ सको , वो लड़के जो लड़ जाते है तुम्हारे लिए दुनिया से, हर लड़का बलात्कारी नही होता कुछ होते है सुनसान और अँधेरी राहों पर जगमगाते आशियाने की तरह। - रौशन श्रीवास्तव...✍🏽 ©₹srivasTavaoffical #लड़के
अर्पिता
पता नहीं क्यू, घर वाले इन लड़कों को शहंशाह बना कर रखते हैं, क्यू इतना सिर पर चढ़ा कर रखते हैं, चलो मान भी लेते हैं कि, इनके राजा बेटे ही इनका बुढ़ापा सम्भालेंगे, इसी स्वार्थ के जरिये,इन्हें वो सब कुछ ऐशोआराम देने में लगें रहते हैं,जो उन्हें खुद को कभी मिला ही नहीं, और ये खुद को नवाब साहिब समझने लगते हैं, अब तो इन्हें किसी भी बात में rejection तो चाहिए ही नहीं, ये जो भी कह दे, वो शत प्रतिशत सही ही होगा, और उसे सब अप्लाई भी करो, "ना" तो बिल्कुल भी नही सुन सकते, और हाँ, ये खुद "ना" कर देवे या किसी को "रिजेक्ट" कर देवे तो its okay.... ©अर्पिता #लड़के
Vikram Rawat
वह कहती कुछ और है व करती कुछ और मन में छुपाती कुछ और है व जताती कुछ और कब भड़क जाए व कब प्यार जताए जानता है कौन अपनी ही बात ऊपर रखेगी इसलिए अच्छा है रहो मौन ©Vikram Rawat #Ladki #Ladkiyan #लड़के #मन
jaya_uncaptured
हक़ लड़के ख़ुद को ख़ुश करने का रखते ज़रा कम है, ढ़ेरो बोझ हो फिर भी आँखो में कहाँ दिखता ग़म है, हो कोई बेहद ख़ास ही तो समझ पायेगा इन्हें, इनके अन्दर आग लगी है और आँख भी कितनी नम है | ©jaya_uncaptured लड़के रोते नहीं 🌸 #लड़के #boy #sad #Quote #life #relationship #Nojoto #nojotohindi #nojotovideo #AkelaMann
लड़के रोते नहीं 🌸 #लड़के #boy #SAD #Quote life #Relationship #nojotohindi nojotovideo #AkelaMann
read moreProf. RUPENDRA SAHU "रूप"
【लड़कों की भी घर से विदाई होती है 】 है तलाश में मंज़िल के अब तक भटकते हुए सारे जहाँ से रब तक गुरुद्वारे मस्जिद चर्च देवालय विद्यालय छात्रावास महाविद्यालय दो वक्त की रोटी और चाय की आस काश मैं होता घर में सबकुछ होता मेरे पास 18 सालों का वनवास काट चुके हैं अब तक तो घर से जुदा होकर पता नहीं मंज़िल की तलाश में और कितने दिन घर से दूरी रहेगी 😞 है तलाश में मंज़िल के अब तक भटकते हुए सारे जहाँ से रब तक गुरुद्वारे मस्जिद चर्च देवालय विद्यालय छात्रावास महाविद्यालय दो वक्त की रोटी और चाय की आस काश मैं होता घर में सबकुछ होता मेरे पास 💐💐💐💐💐💐💐
18 सालों का वनवास काट चुके हैं अब तक तो घर से जुदा होकर पता नहीं मंज़िल की तलाश में और कितने दिन घर से दूरी रहेगी 😞 है तलाश में मंज़िल के अब तक भटकते हुए सारे जहाँ से रब तक गुरुद्वारे मस्जिद चर्च देवालय विद्यालय छात्रावास महाविद्यालय दो वक्त की रोटी और चाय की आस काश मैं होता घर में सबकुछ होता मेरे पास 💐💐💐💐💐💐💐
read more