Find the Best हुआ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहुआ है मेरी रब से, बेवफा है तो तू क्या हुआ, बेवफा है तो क्या हुआ, शायरी जो लिखा हुआ है, वो क्या हुआ है,
prabhunath maurya
कभी ऐसा हुआ है की रात में अकेले लेट कर अपनी जिंदगी के बारे में सोच रहे हो और रोना आ गया हो.. ©prabhunath maurya #Animals #SAD #कभी ऐसा #हुआ है #की #रात में #अकेले . #Rinku #rpm #RPM____R___Rinku____P___Prabhunath____M_____Maurya
Er.Atul Kumar Gupta
#उसने #कहा #मुझसे #कि #बदल #गए #हो #तुम... #मैंने #कहा #Dp #अपडेट #हुआ #है #पगली..😜😜 अतुल कुमार गुप्ता ©Atul Kumar Gupta #snowpark
मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *
*"बिगड़ा हुआ शक्स हु मै" * अब बस सुनता रहता हूं लोगों की बाते मानो बिगड़ा हुआ शक्स हु मै। काम आने पर याद करते हैं लोग वरना तो आवारा शक्स हु मै। अपनो से थी उम्मीद अपना होने की उनकी नजर मे भी बिगड़ा हुआ शक्स हु मै। अब बस सुनता रहता हूं लोगों की बाते मानो बिगड़ा हुआ ✍️✍️✍️🤐 ©Ankur Mishra *"#बिगड़ा #हुआ #शक्स #हु #मै" * अब बस सुनता रहता हूं लोगों की बाते मानो बिगड़ा हुआ शक्स हु मै। काम आने पर याद करते हैं लोग वरना तो आवारा शक्स हु मै।
@thewriterVDS
"कबीर" नहाये धोये क्या हुआ, जो मन मैल न जाए । मीन सदा जल में रहे, धोये बास न जाए । भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि आप कितना भी नहा धो लीजिए, लेकिन अगर मन साफ़ नहीं हुआ तो उसे नहाने का क्या फायदा, जैसे मछली हमेशा पानी में रहती है लेकिन फिर भी वो साफ़ नहीं होती, मछली में तेज बदबू आती है। . ©@thewriterVDS #कबीर #क्या #हुआ #जो #मन #मैल #न #जैसे #मछली #intezaar
Shashi Bhushan Mishra
लोग हैं बदहवास देखो तो, गुम है होश-ओ-हवास देखो तो, किसकी झोली में दाम है बोलो, कौन है आम खास देखो तो, सबकी मज़बूरियाँ मुनासिब है, अपने ही आसपास देखो तो, किसी की रात कटी आहों में, कोई मन से उदास देखो तो, कहीं ज़ुगनू सा टिमटिमाये दीया, कहीं जगमग उजास देखो, भाग्य के भरोसे क्योंकर बैठें, कर्म है मेरे पास देखो तो, राजसी ठाठ सभी छोड़ चले, क़जा आई न रास देखो तो, मन हुआ शुद्ध गौतम बुद्ध बने, हुआ घट में प्रकाश देखो तो, एक ही ज़िन्दगी मिली 'गुंजन', करो ख़ुद की तलाश देखो तो, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #हुआ घट में प्रकाश#
#हुआ घट में प्रकाश#
read moreShashi Bhushan Mishra
देख मुझको हुआ गमज़दा आईना, तोड़कर वायदा गुम हुई आई ना, प्यार था या कोई बेबसी और थी, क्या मैं समझूँ बता दे है क्या मायना, सूरत-ए-हाल कैसे बयाँ मैं करूँ, दिल है मेरा मुक़द्दस भी हरजाई ना, इश्क़ पहला था आघात गहरा लगा, कर सकेगा कभी कोई भरपाई ना, रखा महफ़ूज दिल में मुसर्रत सदा, बाद तेरे हुई कुछ शनासाई ना, वक़्त के साथ हरगिज़ बदलता नहीं, बीत जाता समय रहती रानाई ना, खेल कुदरत का होता है गुंजन ग़जब, वक़्त के रुबरू चलती दानाई ना, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #हुआ गमज़दा आईना#
#हुआ गमज़दा आईना#
read moreShubham Bhardwaj
नजदीक थे तो एहसास न हुआ। करीब होकर भी वह मेरे पास न हुआ।। ©Shubham Bhardwaj #Chhavi #नजदीक #थें #तो #एहसास #नही #हुआ #करीब #होकर