Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मुद्दे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मुद्दे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुद्दे की कॉमेडी, मुद्दे मनचला के भजन, मुद्दे का मतलब, मुद्दे का अर्थ, 'सामाजिक मुद्दे पर कविता',

  • 14 Followers
  • 77 Stories

i am Voiceofdehati

वाह रे #राजनीति! देश में हर दिन हो रहा बहन बेटियों का #बलात्कार सोशल मीडिया पर बह रही इन्हें #इंसाफ दिलाने की बयार #विपक्षी_पार्टियां खेल रहीं हैं राजनीति का खेल जिस राज्य में रेप हो रहा, बता रहे हैं वह सरकार है फेल इसी खेल में गायब हो जाती है इंसाफ की आवाज सभी पार्टियां चाह रही हैं इसी बहाने राज।

read more
वाह रे राजनीति!
देश में हर दिन हो रहा बहन बेटियों का बलात्कार
सोशल मीडिया पर बह रही इन्हें इंसाफ दिलाने की बयार
विपक्षी पार्टियां खेल रहीं हैं राजनीति का खेल
जिस राज्य में रेप हो रहा,
बता रहे हैं वह सरकार है फेल
इसी खेल में गायब हो जाती है इंसाफ की आवाज
सभी पार्टियां चाह रही हैं इसी बहाने राज।
जब तक होता रहेगा ऐसा ही इस देश में
हैवानियत होती रहेगी नये नये वेश में
छोड़कर इस मुद्दे को कि
कैसे खत्म हो हैवानियत इस देश में?
आओ सोशल मीडिया पर जुट जाओ
और देखो
कौन सी पार्टी जितेगी राजनीति के रेस में वाह रे #राजनीति!
देश में हर दिन हो रहा बहन बेटियों का #बलात्कार
सोशल मीडिया पर बह रही इन्हें #इंसाफ दिलाने की बयार
#विपक्षी_पार्टियां खेल रहीं हैं राजनीति का खेल
जिस राज्य में रेप हो रहा,
बता रहे हैं वह सरकार है फेल
इसी खेल में गायब हो जाती है इंसाफ की आवाज
सभी पार्टियां चाह रही हैं इसी बहाने राज।

somnath gawade

राजकारणात विरोधकांकडे
  भांडायला 'मुद्दे' नसले की,
ते वैयक्तिक पातळीवर येऊन
शाब्दिक 'गुद्दे' मारायला सुरुवात
        करतात. #मुद्दे

Anamika

#cinemagraph #मसले #मुद्दे #husbandlove #हिचकी_ली_है तो याद तुम आ रहे हो गाजर का हलवा तैयार है ,बताओ कब आ रहे हो #missingyoulove #TulikaGarg

read more
  यूं तो मसले, मुद्दे बहुत है लिखने को,
कमबख्त तूलिका को तू भाता ही बहुत है।

  ज़िक्र हर बार करूं तेरा ,ये अच्छा नहीं
एक बार कह तो दिया ,तू ही सबसे अजीज है।

हिचकी आने पर महसूस हो जाता है मुझमें,
   मैं तेरे ,और तू मेरे कितना करीब है।

     #cinemagraph
#मसले #मुद्दे 
#husbandlove 
#हिचकी_ली_है तो याद तुम आ रहे हो
गाजर का हलवा तैयार है ,बताओ कब आ 
रहे हो
#Missingyou#love
#tulikagarg

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

लड़ रहे हम मुद्दों खातिर
ऐसे लोग भरे पड़े शातिर
लोक हया छोड़ी हमने
छोटी- छोटी मुद्दे खातिर

©Anushi Ka Pitara #मुद्दे #मुद्दे_की_बात 

#girl

विवेक सिंह शिव

दो मुद्दों पर मुद्दते गुजारी उम्र
एक ज़िन्दगी का सलीका
और दूसरा सलीके की ज़िंदगी #जिंदगी #हिंदीदिवस #मुद्दे 
#raindrops

kavi-navi

राजनीति होगी सब छिपा दिया जाएगा
 असल मुद्दों को फिर दबा दिया जाएगा #राजनीति #मुद्दे

Durgesh kumar

मैं उसकी जिंदगी में गायब हूँ ऐसे,
चुनाव के बाद चुनावी मुद्दा हो जैसे।। #चुनाव #मुद्दे #मोहोब्बत

Kalam_Kasturi

मैं बेढंगे, बेतरतीब और फूहड़ वस्त्रो के पक्ष में कतई नहीं हूँ और ना ही स्त्री के वस्त्रो के विषय में कट्टरवादी सोच को धारण किये, एक बड़े वर्ग का समर्थन करती हूँ। मुझे बस इस बात पर आश्चर्य है कि क्या वाकई "स्त्री के कपड़े" इतना बड़ा मुद्दा है कि रोज़ देश के किसी कोने में इस मुद्दे पर बहस छिड़ी होती है? क्या एक स्त्री का चरित्र उसके कपड़ो पर ही निर्भर करता है? और मुद्दे बहस के लिए बचे ही नहीं है। बढ़ती जनसंख्या दम तोड़ती प्रकृति मरता आदर्श नशे से टूटता परिवार अबोध बच्चो के समक्ष माता-पिता का हिंसक झगड़ा

read more
मेरे समाज में एक मुद्दा है।
सबसे ज्वलंत
सबसे महत्वपूर्ण
मुद्दा है,नारी क्या पहनेगी?
नारी कब, कहाँ और क्या पहनेगी?
वो बचपन में क्या पहनेगी
वो यौवन में क्या पहनेगी
घर के भीतर क्या पहनेगी
घर के बाहर क्या पहनेगी
शयनकक्ष में क्या पहनेगी
रसोईघर में क्या पहनेगी
शादी से पहले क्या पहनेगी
शादी के बाद क्या पहनेगी
अपनी मर्ज़ी से क्या पहनेगी
अपनी अर्थी में क्या पहनेगी
बाबुल के आँगन में क्या पहनेगी
पिया के प्रांगण में क्या पहनेगी
समझ के परे है ये की
नारी ना ये पहनेगी
नारी ना वो पहनेगी
जो नज़रो में पहना तुमने 
नारी बस वो पहनेगी। मैं बेढंगे, बेतरतीब और फूहड़ वस्त्रो के पक्ष में कतई नहीं हूँ और ना ही स्त्री के वस्त्रो के विषय में कट्टरवादी सोच को धारण किये, एक बड़े वर्ग का समर्थन करती हूँ। मुझे बस इस बात पर आश्चर्य है कि क्या वाकई "स्त्री के कपड़े" इतना बड़ा मुद्दा है कि रोज़ देश के किसी कोने में इस मुद्दे पर बहस छिड़ी होती है? क्या एक स्त्री का चरित्र उसके कपड़ो पर ही निर्भर करता है? 
और मुद्दे बहस के लिए बचे ही नहीं है।
बढ़ती जनसंख्या
दम तोड़ती प्रकृति
मरता आदर्श 
नशे से टूटता परिवार 
अबोध बच्चो के समक्ष माता-पिता का हिंसक झगड़ा

Durga Bangari

क्या होता है,संसद के अंदर जब असल मुद्दों का राजनीतिकरण होता है? #masla-e-370 #in-house #democracy #Politics nojoto

read more
संसद सफेदपोश लोगो से भरा था।
मसला 370 का था।
बेबाक़ी से कहने की बातें कुछ इस कदर हो रही थी 
जैसे समाधान 370 का आज कर दे।
बहस हुई,शोर हुआ,
कुछ रुक-रुककर हुआ,
लेकिन जो हुआ पुरजोर हुआ,
दलीलों की अदला-बदली हुई,
कुर्सियों की फैका-फाकी हुई,
मुद्दे की वाट लगी,बातें धर्मों की हुई 
मुड़े जो राजनीति की तरफ,तो साहब 
कूड़ा कर दिए।
बयान पर बयान,
जुमलो पर जुमले चले 
गड़े मुर्दे उखड़े
पर समाधान ज्यो का त्यों रहा।
बस!......
बातें हुई,
गर्दा उड़ा,
खूब उड़ा,
इतना उड़ा,
कि बैठे थे,जिस मुद्दे को लेकर
वही निस्त नाबूत हुआ।

 #NojotoQuote क्या होता है,संसद के अंदर जब असल मुद्दों का राजनीतिकरण होता है? 
#masla-e-370 #in-house
#democracy #politics
#nojoto

Sunsa Kerapa

मुद्दे की बात " सुनसा के साथ इसका सही जवाब देना है तो ही कमेंट करें प्लीज नाइस , अमेजिंग ऐसे कमेंट दूर ही रखें । " मुद्दे की बात " सुनसा के साथ जब एक लड़की किसी से प्यार करती है तो वह दिन में तीन बार ऑनलाइन आए और मैसेज नहीं करें तो लड़का सोचता है

read more
" मुद्दे की बात " सुनसा के साथ 

जब एक लड़की किसी से प्यार करती है 
तो वह दिन में तीन बार ऑनलाइन आए
और मैसेज नहीं करें तो लड़का सोचता है 
कि एक किसी और से बात करती है ।

लेकिन एक लड़का दिन में 20 बार ऑनलाइन आए 
और मैसेज ना करें 
फिर भी लड़की ये नहीं सोचती की 
वो किसी और से भी बात करता है ।

ऐसा क्यो ?  , शायद ही कोई बता पाये 

 #NojotoQuote मुद्दे की बात " सुनसा के साथ 
इसका सही जवाब देना है तो ही कमेंट करें प्लीज नाइस , अमेजिंग ऐसे कमेंट दूर ही रखें ।

" मुद्दे की बात " सुनसा के साथ 

जब एक लड़की किसी से प्यार करती है 
तो वह दिन में तीन बार ऑनलाइन आए
और मैसेज नहीं करें तो लड़का सोचता है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile