Find the Best dilaurtum Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthindi love shayari dil ki baat, tu mera dil tu meri jaan i love you daddy, dil ki love shayari, shayari dil se love, love shayari dil se,
प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)
ना आने पर, तुम्हारी राह को ही, देखते रहना,, गर जो दूर हो तुम तो, मेरा बेचैन सा, रहना, तुम्हारी गर कोई आवाज़ कानो तक जो आ जाए,,, वो धुन कान्हा की, मुरली का, लगे दिल मे ही यू बहना;; #पंडित #फीलिंग #dilaurtum
Shahid Arman khanabadosh
तेरे इश्क़ का ही सिला हूँ मै! तेरी आग में ही जला हूँ मै! दिल जल रहा है सुलग-सुलग, तेरी हिज्र में यूँ बुझा हूँ मै! नही रोशनी अब सहर में है, शबे हिज्र ही मेरे घर मे है, क्या आसमाँ से गिला करूँ, अगर हौसला नही पर मे है! दिले मुज़तरीब से मै क्या कहूँ! कहाँ ख़त लिखूँ, शिक़वा करूँ! दिल इश्क़ का मुजरिम भी है, दिल अक़्ल का गुनहगार भी! ख़ुद थामता यादोँ को है, ख़ुद ग़म का है वो शिकार भी! जिस गुल से महका था दिल मेरा, वही दे गया सौ ख़ार भी! मेरे अश्क़ से तर हो गया तेरे हुस्न का अंगार भी! मैं फ़रेब खाता रहा मगर मुझे थी खबर हर बार भी! तेरे दिल का खौफ भी था अयाँ, तेरे अक़्ल का वो ग़ुबार भी! तुझे क्या ख़बर अभी इश्क़ की, तू अभी है होशो हवास मे! तुझे इश्क़ मिलता भी तो क्यों? नही अक़्ल की वो तलाश मे! #nojoto #poetry #dilaurtum
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited