Find the Best तुमसे_ही Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
kavya soni
tumhein samaj kyun nahi aata ki तेरे बिन नही मेरा आसान तू दिल तू ही है मेरी जान हर ख्वाहिश तुमसे तुमसे जुदा मेरा हर अरमान तुम्हे समझ क्यों नही आता कि एक तू ही तो है मेरी खुशियों का जहां ©kavya soni #तुमसे_ही _मेरी #खुशियों _का_जहां
"ANUPAM"
बेनाम मोहब्बत, दिल में दबा रखी है, तेरी चाहत, सपनों में सजा रखी है...!! ये दुनियाँ बदले, पर तुम ना बदलना, ये उम्मीद, सिर्फ तुमसे लगा रखी है...!! ©"ANUPAM" #तुमसे_ही
SUPRIYA S DEEKSHIT
तुम ऐसे आये मेरी ज़िंदगी मे जैसे कि बहारो का मौसम सा आ गया हो। फूल खिले हो गुलशन में जैसे भवरे गुंजन करने लगे। हर तरफ ख़ुशनुमा शमा सा हो गया❤️😍 ©SUPRIYA S DEEKSHIT #मेरी_कलम_से✍️ #मेरी_जिंदगी #तुमसे_ही plz like share comment in box .if you like it then follow me🙏🏻😊 #worldpostday
मेरी_कलम_से✍️ #मेरी_जिंदगी #तुमसे_ही plz like share comment in box .if you like it then follow me🙏🏻😊 #worldpostday
read moreshiv tomer
जहां बसती है खुशियां तेरी। बस वही तो है दुनिया मेरी।। #तुमसे_ही #lightindark
प्रदीप भारद्वाज "हुड़दंगी"
बड़े वादे कर रही हो, इरादे क्या हैं? तुमसे ही हम पूरे हैं, वरना आधे क्या हैं? "हुड़दंगी" #तुमसे_ही #reading
Nainika Jagat
बात तो करना चाहती हूँ पर लगता है कहीं तुम्हे परेशानी न हो जाए भूलना तो तुम्हे चाहती नहीं पर डर लगता है कि कहीं तुमसे और भी ज्यादा मोहब्बत न हो जाए रब से अब बस यही माँगती हूँ कि तुमसे थोड़ी सी बात और बस एक बार मुलाकात हो जाए नहीं चाहिये तुमसे कुछ बस इतनी सी इच्छा है कि तेरे सारे दर्द मेरे और मेरे सारे सुख तेरे नाम हो जाए #तुमसे_ही
shiv tomer
मै हौसला, तुम मेरी परवाज़ बन जाओ, ऐसा करो ना,तुम मेरी आवाज़ बन जाओ, #तुमसे_ही
Ajay Keshari
#तुमसे_ही चाहत मेरी थी, तुम ही थी मेरा पहला प्यार.. मैं दिलों में दीप जलाए, तेरा करता इंतज़ार.. वर्षो बाद तू आज मिली हो, राज-ए-दिल कहता हूं आज.. तुम से ही मुझे इश्क़ था, तुम ही थी दिल में सदा.. तुम पराई हो गई हो, ना बची अब कोई आस.. टूटी अब उम्मीद मेरी, टूटा मेरा पहला प्यार.. #अजय57
@रूह
तुमसे_ही तुम्हारी शिकायत करनी हैं जेह़न में नाराज़गी हैं तेरी लिए मैं खफा किसी से नहीं दुबारा जो इश्क़ हो मुझे तो तुमसे_ही कंरुगी खफा हूँ मैं तुमसे पर मैं बेवफा नहीं हूँ #sona #love
#Jitendra777
#तुमसे_ही सुबह, #तुमसे_ही शाम होती हैं। जिंदगी के हसीन लम्हों की, #तुमसे_ही शुरुआत होती हैं। खूबसूरत होते है वो पल, जब तुमसे मुलाकात होती है। तुम साथ रहते होतो,