Find the Best anandmaurya Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsagar anand love school, story of chanakya and chandragupta maurya in hindi, pulse and digital circuits by anand kumar pdf download 10, pro ana tips and tricks for beginners 10, best-loved poems a treasury of verse by ana sampson,
अनुपम अजनबी
हो करके यूं दुनिया से मगन ढूंढ रहे थे.. मुश्किल है मगर अपना सा मन ढूंढ रहे थे। ऐसे मैं ढूंढता हूॅं तुझे तेरे शहर में.. जैसे सिया को राम-लखन ढूंढ रहे थे।। ©अनुपम अजनबी #mountainsnearme #Love #anandmaurya
#mountainsnearme Love #anandmaurya
read moreअनुपम अजनबी
ram lalla अभी तक हो न पाए हों ,वो सारे काम लिख देना.. सभी धामों से बढ़ करके अयोध्या धाम लिख देना.. तुम्हारे मन की कश्ती डूबने लग जाए जब,सुन लो, उसी कश्ती के कोने में कहीं पर 'राम' लिख देना।। ©अनुपम अजनबी #ramlalla #राम #Ram #anandmaurya #Love #God #Life
#ramlalla #राम #Ram #anandmaurya Love #God Life
read moreअनुपम अजनबी
एक उस शख़्स की तासीर न देखी जाती.. और वादों की वो तहरीर न देखी जाती। अपनी शादी की जो तस्वीर वो भेजी थी मुझे.. दो महीने हुए , तस्वीर न देखी जाती। दुनिया वरमाला जिसे कहती फिर रही है यहाॅं.. उसकी गर्दन में वो जंज़ीर न देखी जाती।। ©अनुपम अजनबी #SunSet #Love #anandmaurya #Life #love❤ #Zindagi
#SunSet Love #anandmaurya Life love❤ #Zindagi
read moreअनुपम अजनबी
फूल के सूखने तक मैंने इंतज़ार किया.. हो गए तीन पहर और वो खिड़की न खुली। ©अनुपम अजनबी #Blossom #anandmaurya #Love #Like #Life #Zindagi #Poet #Poetry #shayri
अनुपम अजनबी
पैसा तो आ गया मगर करार नहीं है.. कितने बताऊं , दुःख मेरे दो-चार नहीं है। इस बात का मलाल तो ताउम्र रहेगा.. वो मुझसे बिछड़ कर भी बेकरार नहीं है। कितने ही दोस्त मुझसे कहते बेवफा है वो.. मैं अब भी कहता हूॅं कि अरे यार नहीं है। कुछ इसलिए भी लखनऊ से चिढ़ हुई मुझे.. बरसों तलक जो साथ था इस बार नहीं है।। ©अनुपम अजनबी #Chhuan #anandmaurya #Love #Life #lucknow #Shayar #shayri
#Chhuan #anandmaurya Love Life #lucknow #Shayar #shayri
read moreअनुपम अजनबी
दिल की उम्मीद को वो ग़म के सफ़र खोने लगेगा.. अपनी सांसों को भी बोझिल समझकर ढोने लगेगा। जिसने कभी एक शख़्स को खोया हो,तुम उसको.. छूना भी नहीं प्यार से , वो रोने लगेगा। ©अनुपम अजनबी #anandmaurya #love #Life
#anandmaurya love Life
read moreअनुपम अजनबी
वैसे तो कई हर इक बार पधारे हैं यहाॅं.. झूठी दुनिया के तलबगार पधारे हैं यहाॅं। अपनी झोली में जो वसुदेव लिए आए हैं.. और कोई नहीं, सरकार पधारे हैं यहाॅं।। ©अनुपम अजनबी #anandmaurya
अनुपम अजनबी
एक वादा जो मुझसे की थी वो.. अब भी वो बात धरे बैठा हूॅं। सोच सकते हो मेरी मजबूरी.. हाथ पर हाथ धरे बैठा हूॅं।। ©अनुपम अजनबी #Shajar #anandmaurya #Love #Life #Live #poem
#Shajar #anandmaurya Love Life #Live #poem
read moreअनुपम अजनबी
वो हमनें कर दिखाया है कि दुनिया में अचंभा है.. फ़क़त बस धान गेहूं का नहीं अब मेरा धंधा है.. जिन्हें भी इल्म़ ना हो मेरी ताकत का तो अब देखो.. धरा से लेके चंदा तक हमारा ही तिरंगा है।। ©अनुपम अजनबी #chandrayaan3 #anandmaurya
अनुपम अजनबी
अब तो ज़माना वो है कि पनघट बदल रहे हैं.. सब यार अपने यार को झट-पट बदल रहे हैं.. इक हम हैं कि उस शख़्स की यादों में खो गए यूं, पिछले कई बरस से ही करवट बदल रहे हैं।। ©अनुपम अजनबी #anandmaurya #Love #miss
#anandmaurya Love #miss
read more