Find the Best सोचबदलो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
अनिता कुमावत
पत्नी खरीद लाई टूथपेस्ट "कैल्शियम" वाला 🙄 पति ने कहा , अरे !!ये तो है " चुना " वाला 😏 आगे की कहानी मैं क्या कहूँ ... आप सब समझदार हैं 😛😛😜😜 विज्ञापनों की दुनिया भी अज़ीब है... जो व्यक्ति जिस वस्तु का इस्तेमाल नहीं करता वही वो बेच रहा है .. एक महाशय two wheeler में "ज़्यादा का फ़ायदा" बताते हैं जबकि वो और उनके परिवार में कोई भी इसे कहाँ use करता है , साथ ही भुजिया नमकीन खुद नहीं खाते बस बेचते हैं ... एक और विज्ञापन है " कुछ ना करना भी अच्छा होता है ".. अब बच्चे क्या सीखेंगे इससे ..... अकर्मण्यता ही ना ...
विज्ञापनों की दुनिया भी अज़ीब है... जो व्यक्ति जिस वस्तु का इस्तेमाल नहीं करता वही वो बेच रहा है .. एक महाशय two wheeler में "ज़्यादा का फ़ायदा" बताते हैं जबकि वो और उनके परिवार में कोई भी इसे कहाँ use करता है , साथ ही भुजिया नमकीन खुद नहीं खाते बस बेचते हैं ... एक और विज्ञापन है " कुछ ना करना भी अच्छा होता है ".. अब बच्चे क्या सीखेंगे इससे ..... अकर्मण्यता ही ना ...
read moreNazar Biswas
मोहे पुष्प रंगी भाए, मोहे खिलने दो ना इन सा, क्यों मुरझाई मैं पतझड़ सी? क्यों हाल मेरा ऐसा? मोहे झाँझरिया ला दो ना, क्यों पाँव मेरा सूना? क्यों रोके ये दहलीज़े? क्यों दरवज्जे पर साँकलिया? उस छोर सरोवर के मोहे बुलावे चाँदनी रतियाँ, क्यों चाँद मैं न देखूँ? क्यों तारों से न हो बतियाँ? क्यों सब ही नैन चुराए? मैंने क्या की है गलतियाँ? क्यों क़ैद होकर बैठूंँ? क्यों बहाऊँ मैं ये अँखियाँ? ये इतनी उदासी क्यों है? है किसकी ये सिसकियाँ? मोहे मिलने क्यों ना आए? क्यों रूठी बैठी सखियाँ? हैं वस्त्र मेरे फाड़े, गई लूटी मेरी अस्मिता, क्या दोष मेरा इसमें? क्यों मुझसे ऐसी घृणा? क्या जीवन ही ये सारा मैं काटूँगी ले हताशा? यूँ मुँह न फेरो मुझसे, कुछ ख़्याल करो ज़रा सा? क्यों पांचाली को बचाने तू आए अब ना कन्हैय्या? ये जीवन भारी लागे, मोहे डंसती ये पाबंदियाँ। बलात्कार के बाद अब लड़कियों को ज़िंदा छोड़ देना भी दरिंदो को जैसे नागँवारा हो गया है। इज़्ज़त लूटने के बाद ज़िन्दगी भी छीन लेते हैं हैवान। लेकिन अगर गलती से कभी छोड़ भी दिया तो खुश होने की ज़रूरत बिलकुल भी नहीं है... क्योंकि बाक़ी की बची कुची सारी कसर हमारा समाज जो पूरा कर देगा, और कहीं कहीं हमारे अपने भी जीने नहीं देंगे चैन से। लोग इस नज़रिये से देखेंगे जैसे वो लड़की ही कोई बहुत जघन्य अपराध कर के आई हो। इसके बाद समाज में उसकी ना तो कोई इज़्ज़त रह जाएगी और ना ही कोई अस्तित्व ही। उसे दुनिया से कटा कटा महसूस
बलात्कार के बाद अब लड़कियों को ज़िंदा छोड़ देना भी दरिंदो को जैसे नागँवारा हो गया है। इज़्ज़त लूटने के बाद ज़िन्दगी भी छीन लेते हैं हैवान। लेकिन अगर गलती से कभी छोड़ भी दिया तो खुश होने की ज़रूरत बिलकुल भी नहीं है... क्योंकि बाक़ी की बची कुची सारी कसर हमारा समाज जो पूरा कर देगा, और कहीं कहीं हमारे अपने भी जीने नहीं देंगे चैन से। लोग इस नज़रिये से देखेंगे जैसे वो लड़की ही कोई बहुत जघन्य अपराध कर के आई हो। इसके बाद समाज में उसकी ना तो कोई इज़्ज़त रह जाएगी और ना ही कोई अस्तित्व ही। उसे दुनिया से कटा कटा महसूस
read moresanjana ranjan
हम उस देश में हैं जहाँ बड़े बड़े स्टैचू बन रहे हैं लम्बे लम्बे पुल बन रहे हैं और इसी देश में घटिया सोच के लोगों के कारण लड़कियों का अश्तित्व दरन्दिगी और न्याय के बीच झूल रहा है हर बार अदालत में दो चार तारीख देकर लड़कियों के कपड़े पे सवाल उठाकर इस दरन्दिगी को टाल दिया जाता है तभी तो एक खबर ठंडी हुई नहीं की दूसरी बलात्कार की खबर मन को बेहाल करने आ जाता है ये इस देश की कानून,न्याय व्यवस्था,और लोगों की सोच पे सवाल है आखिर कबतक होती रहेगी ये दरन्दिगी और कबतक अखबारों की सुर्खियां बनता रहेगा लड़कियों का अस्तित्व ये सवाल है??? सोच को बदलो देश भी बदल जायेगा। #justiceforgirls#yqbaba#yqdidi#yqhindi#सोचबदलो
꧁༒ surya nath༒꧂
तस्वीर बदलने से किरदार नहीं बदलता नज़र बदलने से नजरिया नहीं बदलता बदलना चाहते हो सोच बदलो प्रोफाइल बदलने से इंसान नहीं बदलता!! suraj6342 #सोचबदलो #निर्भया को न्याय
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited