Find the Best किये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसजदे किये है लाखो, bjp द्वारा किये गए कार्य, नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए कार्य,
Shubham Bhardwaj
White जिंदगी की राहों में,तेरा इंतज़ार किया है। एक परदेशी को हमने, बेशुमार प्यार किया है।। ©Shubham Bhardwaj #love_shayari #जिंदगी #की #राह #मेंं #इंतजार #किये #प्यार
Shubham Bhardwaj
White गुनाह किया है,सजा कबूल करते हैं। मेरे गुनाह में तू नही शामिल, इतना बता मुझे।। ©Shubham Bhardwaj #sad_shayari #गुनाह #कबूल #किये #तू #भी #नही
Shubham Bhardwaj
तेरे आने का हम इंतज़ार किये जाते हैं। हर लम्हा जिंदगी का बेकार किये जाते हैं।। गुजरे लम्हों की एक याद बन गया है तू। याद करते हैं तुझे और प्यार किये जाते हैं।। ©Shubham Bhardwaj #kinaara #तेरे #आने #का #हम #इंतजार #किये #जाते #हैं #प्यार
Shubham Bhardwaj
दर्द में भी उसका,इंतज़ार रहता है। हर लम्हा दिल में उसका प्यार रहता है।। वादों पर उसके एतबार किया है। इसी लिए हर रात श्रंगार किया है।। ©Shubham Bhardwaj #umeedein #दर्द #में #भी #इंतजार #रहता #है #प्यार #किये
Shubham Bhardwaj
गुनाह किया है तो सजा के तलबगार बनो। जो भी बनो कुदरत के इंसाफ के पेरोकार बनो।। ©Shubham Bhardwaj #WoRasta #गुनाह #किये #है #तो #सजा #के #तलबगार #बनो
Shubham Bhardwaj
क्यों हर खुशी में,गम का सामान लिए फिरते हो। जो मिला है क्या कम है,क्यों खुदको अंजान किये फिरते हो।। इश्क़, मोहब्बत, आरजू में,उलझकर रह जाओगे एक दिन। जिस मकसद से आये हो,क्यों उस हद को गुमनाम किये फिरते हो।। ©Shubham Bhardwaj #feelings #क्यों #मोहब्बत #को #बदनाम #किये #फिरते #होगा
Shubham Bhardwaj
तन्हा-तन्हा बैठे हैं, कुछ याद किया और रो लेते हैं। जीवन की आपाधापी में, अपना सबकुछ खो देते हैं।। ©Shubham Bhardwaj #तन्हा #बैठे #कुछ #याद #किये #रो #लेते #जीवन
Anoop singh
वो मूर्ख महा-अभिमानी थे, जो जात-पात का भेद किये। अब साथ-साथ हम चलते हैं, चलो इतिहास बदलते हैं।। दुनिया की बातें न मानी, सब रीति पुरानी तोड़ दिए। अब नए सिरे से ढ़लते हैं, चलो इतिहास बदलते हैं।। अब आँखे अपनी खोल दो तुम, अंध-विश्वासों को छोड़ दो तुम। सब अब भी आँखे मलते हैं, चलो इतिहास बदलते हैं।। अपनों में एकता बची नहीं, गैरों की क्या हम बात करें। अपनों से अपने जलते हैं, चलो इतिहास बदलते हैं।। अब चलना हमको संग में हैं, रंगना बस एक ही रंग में है। हम हाथ पकड़कर चलते हैं, चलो इतिहास बदलते हैं।। अब युद्ध-विचार का त्याग किये, मन में बस शांति-भाव लिए। अब साथ चलो हम चलते हैं, चलो इतिहास बदलते हैं।। है सबका अपना ढंग नया, है दुनिया का तब रंग नया। जब कदम कदम से मिलते है, चलो इतिहास बदलते हैं।। #IITKIRDAAR
Narendra kumar
वो छोड़ के चले गये जो साथ निभाने का वादा किये थे। हम उसी जगह खड़े रह गये खामोश जो हाथ न छोड़ने का वादा किये थे। #me
Saya
मिले थे साथी खूब.. अच्छे दिनों में , खूब साथ निभाया था अच्छे दिनों में , खूब कसमें की थी साथ ना छोड़ने की , हर बार मिलेंगे ऐसे वादे किये थे , हंस कर खिलेंगे ऐसे इरादे किये थे , वक्त कुछ यूं बदला रास्ते जुदा हुए , किसी के किसी से वास्ते ना रहे, कोई किसी के ना रहे , कोई लौटकर तो क्या , किसी ने मुड़कर पिछे किसी का हाल ना देखा !!