Find the Best वीरता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचेतक की वीरता कविता का अर्थ, चेतक की वीरता पर कविता, 'वीरता की शायरी', वीरता की कविता, वीरता का संदेश देने वाली कविता,
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C7MVaqaPgtN/?igsh=MXE3Z3k1aDIyaWpzdA== #हिंदी #वीरता #ताकत #कमज़ोर #शेर #राजा #प्रजा #Instagram #cartoonsworld #अदनासा
read moreRaj
झुके नही वह मुगलों से,अनुबंधों को ठुकरा डाला |l मातृ भूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला || राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले,वीरता और दृढ संकल्प के प्रतीक राष्ट्रीय गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर शत शत नमन🙏💐🙏 ©Raj rajpoot #वीरता #वीरशिरोमणि #पराक्रमी #अदम्यसाहसी #महाराणाप्रताप
#वीरता #वीरशिरोमणि #पराक्रमी #अदम्यसाहसी #महाराणाप्रताप
read moreInsprational Qoute
आज क़लम ने ठाना है,अक्षरनोक्ति वीरता भरे वीरो की शहादत में, स्याही का रंग रंगीन करे कागज़ तो मात्र उन जाबाज की शहादत में, रक्तरंजित हो चुकी जिनकी काया दुआ निकलेगी उनकी इबादत में, कण कण देह का बिन मोह बहाते है,शतबार नमन उनकी करामात में तन मन आत्मा मनोभावों से वो अपना सर्वस्व न्यौछावर करते है, माँ भारती की आन बान में सरहद पर हिमपात के बीच पहरा देते है, शूरवीर, धीरवीर,साहस,सहस्रता का परिणाम ये नित देते रहते हैं, आँच न आ जाये आँचल पर वो जवानी रवानी की तरह बहाते है। #साहित्यिक_सहायक #sanjaysheoran #ritiksheoran #वतन #वीरता #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #india
Nidhi Agrawal
वीरता वे धीर हैं वे वीर हैं अपने कर्म के प्रति गंभीर हैं मेरे देश के सिपाही ,अपने कर्तव्य में तल्लीन है पुलवामा की नीचता को स्वीकार करें वह बुद्दिल नहीं हम सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता से पाकिस्तान आज भी गमगीन है। मिग-21 ने एफ16 गिरा दिया हमारा अभिनंदन भारत वापस आ गया मुश्किलों से लड़ रहे हैं वे सिपाही, कठोर तपस्या में लीन है। वीरों की वीरता को नमन है जो मौत से भी लड़ गए वे भारत भूमि की रक्षा के लिए वे सतत प्रवाहित नीर हैं। #sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक_सहायक #वीरता
#sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक_सहायक #वीरता
read moreDivyanshu Pathak
तिनके को तीर बनाते देर नही लगती नितान्त भारतीय नारी से दूर रहना ! बहुत पुरानी बात नहीं है पर किसी दिन बताऊंगा बड़ा शानदार अनुभव था । जब उसने मेरे शब्दों को दुहराते हुए उसे ही बापस कर दिया । और मैं सिर्फ यही कह पाया ------- "नितान्त भारतीय नारी" #पंछी #पाठक #प्रेम #त्याग
Nikesh Bharane
आगरा में औरंगजेब जब संभाजीसे मिले थे तब उसने उनसे पूछा था, " क्यों रे संभा तुम्हे हमसे डर नही लगता ?" तब नौं (९) बरस के संभाजी ने जवाब दिया, " हमे किसी का डर नही लगता लेकिन हमारी वजहसे सबको डर लगता है । " #संभाजी_राजे #वीरता #yqmarathi #yqbaba #quotesofnikesh YourQuote Taai YourQuote Didi
#संभाजी_राजे #वीरता #yqmarathi #yqbaba #QuotesOfNikesh YourQuote Taai YourQuote Didi
read moreDR. SANJU TRIPATHI
वीरता केवल एक शब्द नहीं, भरा है यह एहसास और प्रेम के भावों से। कायरता और डर का इसमें कोई स्थान नहीं, बंधा है यह जज्बातों से। अन्याय जो करे वह वीर नहीं, जो सहे वह भी तो कायर ही कहलाता है। न्याय के लिए जो खड़ा हो, साथ निभाएं, शंखनाद करे, वीर कहलाता है। जो बिना डरे डटकर सब बुराइयों का सामना करे, वही वीर बन जाता है। वीरता का कोई मोल नहीं, यह कोई चीज नहीं, जो बाजार में बिकती हो। वीरता लोगों के दिलों में अपनत्व व प्रेम के कारण स्वतः पनप ही जाती है। वीर वो जो सही को सही और गलत को गलत बताने की हिम्मत रखता है। #sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #yqdidi #yqbaba #वीरता
#sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #yqdidi #yqbaba #वीरता
read moreDr. Satyendra Sharma #कलमसत्यकी
Jai Bhawani
इतिहास #गवाह है कि नेताओं की #कुर्सी जनता ने #बनाई मगर राजपूतों की #राजगद्दी उनकी #वीरता ने बनाई !! ©Jai Bhawani jai मां भवानी #राजपूताना #King #Har #v#loV€fOR€v€R
jai मां भवानी #राजपूताना #King #Har #vloV€fOR€v€R
read more