Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तेरी_मेरी_कहानी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तेरी_मेरी_कहानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 20 Followers
  • 32 Stories

शब्दवेडा किशोर

जिंदगी तो पूरी आधी-अधुरी सी कट जाती हैं पर
कुछ ख्वाहिशें पुरी हो जाती हैं तो
कुछ अधूरी ही रहकर दम तोड़ने के
कगार पर चढ़ जाती हैं
मेरी भी तुझसे यह ख्वाहिश नहीं हैं
कि टूटकर चाहो तुम मुझे ख्वाहिश बस इतनी है कि
जिंदगी में कभी भी टूटने ना देना मुझे..

©शब्दवेडा किशोर #तेरी_मेरी_कहानी

Reena Patel

ज़िंदगी भी कितनी बेमिसाल है,
हर पल का अपना एक अलग सा,
अंदाज एक अपना ही रंग रूप होता है,
 देखा जाए तो ज़िन्दगी की किताब का
हर पन्ना  ही बेमिसाल  होता है,
कुछ में अपनी आरज़ू होती है तो ,
कुछ में अपनो के ख़्याल होता है,
ना जाने कितने पन्नों को पलटे
तब जाके कुछ दबे हुए से पलो का जिक्र होता है,
सच कहूं तो ज़िन्दगी सच मे तू
एक पहेली है .....!!!
@_kuchbaateindilki_

©Reena Patel #कुछ_तेरे_मेरे_अल्फाज
#कुछ_अनकही_बातें #ये_है
#तेरी_मेरी_कहानी #Nojoto 
#nojotoapp #Reenapatel 
#kuchbaateindilki💕💕 

#writing

Manish Singh

उम्मीद तो नहीं है...

उमीद तो नहीं है मुझे फिर भी,
 उसका ही इंतजार कर रहा हूं।
 अनजान हूं मैं उसके दिल से,
 फिर भी प्यार करते जा रहा हूं।
 ढूंढ रहा हूं अब खुदको तुझमें,
इसलिए तेरे करीब आ रहा हूं।
 याद आती है अब तेरी मुझको,
इसलिये तुझे याद कर रहा हूं। 
डूब रहा हूं अब तुझमें इसलिये, 
तेरी सांसों में खोता जा रहा हूं।
 देख रहा हूं अब सपने तेरे ही, 
फिर भी तुझसे दूर जा रहा हूं।
 उम्मीद तो नहीं है मुझे फिर भी, 
तेरे साथ अब चलते जा रहा हूं।
उम्मीद तो नहीं है मुझे फिर भी,
 इस बहाने से ही अब जी रहा हूं।

©Manish Singh उम्मीद तो नहीं है....
#Poetry #lovepoetry  #lovequotes 
#poeteybyheart #poetrylovers 
#मैं_और_तुम  #उम्मीदतोनहीं #तेरी_मेरी_कहानी #उम्मीदोंकेसपने
#mk847698

डॉ० कुलवीर बैनीवाल सनातनी

deepali

#रहीतेरी_मेरी_कहानी।

read more
वो किसका है, इससे क्या लेना देना
बाज़ दफा काफ़ी है उसका होना भी।

©deepali #रही#तेरी_मेरी_कहानी।

Sunita Saini (Rani)

तेरे हर सवाल का जवाब हूं मैं,  
कुछ शब्द नहीं पूरी किताब मैं।

तेरी चाहतों की गिनती में न सही,
पर तेरी आदतों में बेहिसाब हूं मैं।

बेशक सबकी नज़र में सही रही,
पर तेरी नज़र से ज़रा खराब हूं मैं। 

खुशबू गुम हो रही वक्त के साथ,
पर तेरे लिए हमेशा ही गुलाब हूं मैं।

हीरे की तरह तराशा है मैने खुद को ,
कोहिनूर नहीं पर तेरे लिए नायब हूं मैं।

चमक जैसी भी मेरी कम या ज्यादा,
तेरे अंधेरे मिटा दूं वो आफताब हूं मैं। 

बेशक ख्वाहिशें  पूरी कर बोले "रानी"
पर फिर भी तेरा अधूरा  ख्वाब हूं मैं।

©Sunita Saini (Rani) #गजल #Teri_Chahat #तेरी_मेरी_कहानी #तेरी_जरूरत  #Rani #sunita_the_smarty  #sunita_saini 

#Smile

Sam writes ❤️

ख़ैर सुन तो सभी लेते हैं मेरी बातों को,
उसने मेरी खामोशियों को समझा था...❤️

©sam #खामोशियां #तेरी_मेरी_कहानी #जज़्बात 
#बस_यूँ_ही .....❤️

shayariadda765

कभी मिले तो बताऊं तेरे जाने के बाद मैंने क्या क्या किया तू तो चली गई पर तेरे जाने के बाद मैंने तेरी यादों को इन कागज़ के टुकड़ों पर लिख दिया 💔💔

©Kartik Khandelwal #टूटा_हुआ_दिल #तेरी_मेरी_कहानी #तू_वापिस_आजा #kartik_khandelwal

#WatchingSunset

निखिल कुमार अंजान

जिंदगी की सड़क पर सफर मै करता रहा
खुद की नज़्र खुद को मै करता रहा
बोहत इत्तेफाक निकले तेरी मेरी कहानी मे
जिनका जिक्र मै करता रहा....


#अंजान.... #alonesoul
#जिंदगी 
#इत्तेफाक 
#तेरी_मेरी_कहानी

चंदन राजपूत

यूं न देख हमें....


असर दिल पे पड़ता है...


तेरे झिल सी आंखों में...

डूब जाये यही दिल कहता है...

मूझे मालूम है कि फरेब है तेरी आंखों में...

क्योंकि हमने भी बहोत खेल खेले हैं...

फिर भी दिल टूटने को तैयार हैं...!!
  
यूं न देख हमे...

असर दिल पे पड़ता है.....

वाकिफ हैं इस रास्ते से....
हम भी मूसाफिर पूराने है...

दर्द ही दर्द हैं इस रास्ते पे...
फिर भी चलने को बेकरार है...

मेरा नहीं ये मेरे दिल का हाल है....

"कमबख्त" 
पागल जो है..!!

तु लगा निशाना अपने फरेबी आंखों से...
हम भी घायल होने को तैयार हैं…..

क्योंकि मेरे पागल दिल का सवाल है...

तु देख अपनी झील सी आंखों से ..

हम भी डूबने को तैयार हैं...!!!
 
        ✍️ चंदन_राजपूत #shadesoflife #कविता #शायरी #तेरी_मेरी_कहानी #दर्द #वफा #मोहब्बत #पागलपन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile