Find the Best ramrajya Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutramrajya book pdf, ramrajya book, ramrajya, ramrajya neptune, ramrajya ambivali,
पूर्वार्थ
Jai shree ram #राम_राज्य हमारी पीढ़ी के लिए राम क्या हैं ? - 5 से 10 साल की उम्र में गाँव में रात भर जागकर देखी #रामलीला के वो पात्र जिनके जैसा बनना ही हमारे जीवन का लक्ष्य था इसलिए वो पूरे जीवन के लिए हमारे रोल मॉडल बन गए - 10 से 15 साल की उम्र में TV पर देखी #रामायण के वो पात्र जिनके उठने,बैठने,चलने,फिरने और बात करने का तरीका हमें इतना आइडियल लगता था कि आज भी हम अपने दैनिक जीवन में उसे ही कॉपी करने की कोशिश करते हैं - 15 से 25 साल की उम्र में हर दिन सोने से पहले #रामचरितमानस के 11 दोहे पढ़ने का वो नियम जिसने राम के चरित्र की मर्यादा,उदारता ,सज्जनता और दयालुता समझाई जो हमारी नैतिकता का आधार बनी इसलिए हमारे लिए ‘राम राज्य’ का अर्थ है ‘राम के आदर्शों’ का राज्य क्योंकि हम मानते हैं कि राम का जीवन ही वह दर्शन है जिसमें आज की दुनिया की हर समस्या का समाधान छुपा है ©पूर्वार्थ #JaiShreeRam #ramayana #ramrajya #ShriRammandirayodhya
PRATIBHA SWAMI
रावण राज्य का अंत, राम राज्य की शुरुआत, बोलिए जय श्रीराम I 🙏 ©PRATIBHA SWAMI #happydussehra #ram #ramrajya #ravandahan
#happydussehra #Ram #ramrajya #ravandahan
read moreAditya Sarkar
🍁🔱 राम भक्त Follow करे 🔱🍁 . Ig:-@aditya_rajput_official _00 . #ramnavmi #ramrajya #Trending #viral #jaysiyaram #Ramram #sitaram #JaiShreeRam
read moreJulmi JAAT
Jay Shree Ram #viralreel #Trending. #Ram #Ramram #ramrajya #jayshreeram #Hanuman #Ramlakhan #shitaram #ramlaxman
read moreयशवंत कुमार
रामराज्य के पुख्ता संकेत पतितपावनी गंगा अब पूरे हर्षोल्लास में है, मुक्त कर देगी पापों से सबको, इसी दृढ़ विश्वास में है! सहस्त्राब्दियाँ बीत गई, इतने पापी थे नहीं कभी, जितनी संख्या इनकी, अभी कोरोना के भारतवास में है,!! भगीरथी का प्रयास, कलियुग में वरदान बना है, रामराज्य की आहट है ये, सबका ही विश्वास घना है,! मुक्त हो धरती पापों से, तब तो आगे बात बने, प्रकृति ने तभी अधर्मियों का, धरा से अवसान चुना है,!! मर नहीं रहा है कोई, सभी मुक्त हो रहे हैं, जो अबतक बचे हुए हैं, धर्म की गठरी ढ़ो रहे हैं,! रामराज्य आने से पहले, नास्तिक सभी चले ही जाएँ, वो भी इसी मंशा को दबाये, मन-ही-मन खुश हो रहे हैं,!! मुद्दतों बाद इस धरा पर, ईश्वर का अवतार हुआ है, रामभक्तों का एकमात्र सपना, तभी तो साकार हुआ है,! गंगा मैय्या भी पूरे तन-मन से, पाप धोने में लगी हुई है, हजारों वर्षों के इतिहास में, ऐसा पहली बार हुआ है!! जो समझ नहीं पा रहे हैं तथ्य को, उल-जलूल बक रहे हैं रामराज्य की बात कहो तो, गला फाड़ कर हँस रहे हैं,! अरे भाई ! हर नवनिर्माण के पहले एक महाविनाश जरूरी है, रामराज्य आने के पुख्ता संकेत हैं, जो शव गंगा में बह रहे हैं,!! #ramrajya #navnirman #dirtypoltics #selfishworld
#ramrajya #navnirman #dirtypoltics #SelfishWorld
read moreAgrawal Vinay Vinayak
राम तुम्हारा नाम ही सम्बल है हर मुश्किल से लड़ने का बल है #राम तुम्हारा नाम ही #सम्बल है हर #मुश्किल से लड़ने का #बल है #rambhakt #ramrajya #yqvinayvinayak
Aarav Abhigyan
अयोध्या मे शिलान्यास से ही न जाने कितने हिन्दुओं को वो एक बार मे ही भेंट गया था, सर झुकाया नहीं था उसने श्री राम के सामने, वो तो बस उनके चरणों में लेट गया था। #smile81 #smile81_quotes_love_forever #ayodhya #ramji #collab #yourquote #follow #ramrajya
राकेश झा
ye desh ram ka hai parivesh ram ka hai ye se dushmano ko khatm karna aadesh ram ka hai ©राकेश झा #Ramrajya
Nikhil Singh
रामराज्य जैसा भारत क्यूँ न हम ऐसा भारत बनाये जहां हर त्यौहार हम साथ मनाये हो चाहे होली दिवाली या ईद हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कुराहट नज़र आए दिल से अपने हम हिन्दू मुसलिम का भेद मिटाये,लोगों के अंदर वो अपनापन वापस लाए जहां एक का दुःख सबका दुःख बन जाए जहां एक का सुख सबका सुख बन जाए महिलाओंं के प्रति अपने दिल मे सम्मान बढ़ायें महिलाओंं के लिए भारत सबसे सुरक्षित स्थान बनाये,निभाकर अपने कर्तव्य को ईमादारी से भारत को विकास की राह ले जाए,देकर अपना योगदान हम भारत को प्रदुषण मुक्त बनाए हो जहां सिर्फ सुख ही सुख कोई ना रोता नज़र आए आओ भारत को हम रामराज्य जैसा बनाए।।। (रचयिता -निखिल सिंह) ©Nikhil Singh #ramrajya bharat
#ramrajya bharat
read moreRitesh Shrivastava
अपने अंदर के रावण का वध करिये अपने अंदर के राम को जगाइए अपने अंदर की लंका को ढहाईए अपने अंदर एक अयोध्या बसाइये आखिरी रामराज्य की स्थापना की शुभकामनाएं ©Ritesh Shrivastava #ramrajya #ram #ravan #Dussehra2020
#ramrajya #Ram #ravan #Dussehra2020
read more