Find the Best मनीषा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमनीष के गाने, मनीषा नाम का मतलब, मनीषा का मतलब, मनीषा का गाना, मनीषा बिश्नोई का भजन,
Kavita Vijaywargiya
यहां हम मुहब्बत का रोना रो रहे हैं और वहां उसे दरिंदों ने सिर्फ लुटा ही नही बल्कि जुबां तक काट डाली एक हंसती खेलती लड़की की अर्थी सज़ा डाली #मनीषा वाल्मिकी 🙏🏻😔 #cinemagraph
Ankush pandit
हर सुबह खून से तरबदर पड़े मिलते हैँ यहाँ अखवार हे माधव फिर एक बार आ जाओ द्रोपदी करे पुकार आखिर कब जाकर थमेगा ये बलात्कारों का सिलसिला सच यही है किसी बेटी को अब तक इंसाफ नहीं मिला ये हैवानियत यहाँ के हर कोने में फल फूल रही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फिर क्यों सरकार भूल रही है वो मनीषा की माँ रो रोकर एक ही बात कह रही है दरिंदगी दिन में हुई फिर क्यों पीड़ा रात सह रही है उस बेबस माँ को हल्दी की रश्म तो निभाने दो राख ठंडी होने से पहले दरिंदों की चिता जल जाने दो अगर तुम्हारी बहन बेटी हवस का शिकार हुई तो जान पाते ए कानून के रखवालो वालो शायद तब दर्द की पीड़ा पहचान पाते ✏️अंकुश पंडित ✏️ #मनीषा को इंसाफ दो #
Sumit tiwari
इज्जत तेरी लूटती है तू मौन खड़ी हो जाती है। हाथ मे दिया सलाई लेकर क्यों रोडो में आ जाती है।। बंद करो ये मार्च निकालना कुछ करने की ठानो अब। जब तक फूल बनोगी बेटी शोषण होगा तब तब तब।। कुछ नही होने वाला सत्ता को दोसी कहने में। तेरी इज्जत ही लूटेगी कानूनों के पन्नो में।। संविधान के पन्नो को दीमक ही खा जाती है। बलात्कारियों को यहाँ क्यों बेल दिला दी जाती है।। फिर से लष्मी बाई बनो शीश काटने की ठानो अब। जब तक फूल बनोगी बेटी शोषण होगा तब तब तब।। जहाँ का राजा अंधा होता दुर्योधन शीश उठाता है। भारी सभा मे द्रोपदी का कोई केश खीच कर लेता है।। राजनीति के कृपाचार्य भी चुप खड़े रह जाते है। भीष्मपितामह शीश झुकाये बैठे ही रह जाते है।। पांच पांडव से बेटी कहती कुछ करने की ठानो अब। जब तक फूल बनोगी बेटी शोषण होगा तब तब तब।। ©Sumit tiwari #मनीषा #manisha #Stop #beti #nirbhya #priyanka #Stoprape
Khushboo Singh(कलम_a_ आजाद)
क्यू इस कदर खेला उससे ,खिलौना तो नहीं थी , इस कदर क्यू लपेटा उससे खुद को वो बिछौना तो नहीं थी । लोग इक दूसरे के तकलीफों में खड़े होते थे तूने तो उसे ही फूंक दिया इंसानियत इतना घिनौना तो नहीं थी #रेप #मनीषा #हाथरसगैंगरेप #हाथरस_गैंगरेप #हाथरसकांड #me
#रेप #मनीषा #हाथरसगैंगरेप #हाथरस_गैंगरेप #हाथरसकांड #me
read moreकवि शिवा "अधूरा"
आज का ख़्याल ये जिंदगी चाहत की असीम जज़्बातों से भरी है, कुछ हसीन दिन,कुछ क्रूर काली रातों से भरी है, आज भी शर्मशार है, इज्ज़त के ही रखवाले, कि दुनिया ये बेशर्म जल्लादों से भरी है #मनीषा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि शिवा अधूरा #मनीषा #ये_दुनिया #जज़्बात #Nojoto #Stoprape सुुमन कवयित्री 🥰Raivika🥰 Akanksha Dwivedi Aishwarya Lath Sheetal Buriya
#मनीषा #ये_दुनिया #जज़्बात #Stoprape सुुमन कवयित्री 🥰Raivika🥰 Akanksha Dwivedi Aishwarya Lath Sheetal Buriya
read morepoetess Manisha Joshi
हिंदुस्तान की जान हिंदी हम सबका अभिमान हिंदी। भारत माँ के भाल पे चमके। उज्जवल अरुण समान हिंदी। मनीषा जोशी मनी। #मनीषा जोशी
#मनीषा जोशी
read morepoetess Manisha Joshi
Tunnel ऐसा लगता है, कुछ छूट गया है पीछे। कोई नाज़ुक सा दिल, टूट गया है पीछे। मेरी मन्नत थी एक वो,इक मेरी मंजिल। मिली मंजिल पर,वो रूठ गया है पीछे। @मनीषा जोशी मनी #मनीषा
poetess Manisha Joshi
ख़ुश्क आँखों में झांककर ज़िंदगी । मेरे दर्दों को थोड़ा सहला दे। देकर फूलों का मुझको गुलदस्ता पास आकर के ज़रा बहला दे। @मनीषा जोशी मनी। #मनीषा
Manisha Kaushik
"मैं किसी की पसंद या नापसंद के लिए नहीं लिखती.. मुझे जैसा महसूस होता है.. वैसा ही शब्दों में उतारने की कोशिश करती हूं.." 😞 नया मोड़ लेता है मेरी ज़िन्दगी का हर पल, बड़ी उदासी है आजकल.. लिख देती हूं किस्से, जो किसी को बताए नहीं जाते.. वरना मुझे तो आजतक, rhyme scheme भी समझ नहीं आते.. #मनीषा कौशिक #कविता #विचार #शायरी
Manisha Kaushik
मैं तुम्हारे बिना कैसे रह पाऊंगी.. प्यार जो इतना है, नफ़रत भी न कर पाऊंगी.. #मनीषा कौशिक #शायरी #विचार