Find the Best sks Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about2000 russian sks rifles for sale 10, sks recruitment 2020, sks gun pubg, sks gun, sks,
Sakshi Dongre
तेरा साथ होना भी कितना अजीब h, तू साथ तो हे मेरे पर मुझसे दूर भी h, तुझे जाना तो सोचा कि फिर से जी लेंगे एक जिंदगी तेरे साथ, पर कम्बक्त वक्त है की रुकता ही नही..... एक तेरे होने का अहसास मेरे दिल को जीने की वजह देता h, एक तू h की मुझसे मिलता ही नही.......... न जाने फिर कब कहा मिलना हो तुझसे मेरा, तुझे देखना भी सुकून मेरे बस में नहीं है....... Tujhse milkr to jina sikha tha hamne........ ek tu h ki mujhme jita hi nhi h, ek tu h ki mujhme jita hi nhi h ......... ©Sakshi Dongre #sks #leaf
ꜱᴏᴜʀᴀᴠ Yadav
एक अखबार हूॅ,औकात ही क्या है मेरी मगर पुरे शहर में चिंगारी लगाने के लिये अकेला ही काफी हूॅं। ©ꜱᴏᴜʀᴀᴠ Yadav एक अखबार हूॅ,औकात ही क्या है मेरी मगर पुरे शहर में चिंगारी लगाने के लिये अकेला ही काफी हूॅं। #sachinprajapati #sks
एक अखबार हूॅ,औकात ही क्या है मेरी मगर पुरे शहर में चिंगारी लगाने के लिये अकेला ही काफी हूॅं। #sachinprajapati #sks
read moreShashank Singh Kushwaha
राज़ की बात है, जो मैंने सपने संजोये हैं। तुमसे बिछड़ कर हम बिल्कुल नहीं सोये हैं, क्योंकि तेरी यादों में हम रात भर रोयें है। अब तो ये चांदनी कम्बख्त मुझे झुलसा सा देती है, बस मुझे तेरी ख्वाबों की चादर पनाह देती है। अभी तेरी कशिश का वो एहसास साथ है, तूही तो मेरी वो राज की बात है । #Dreams #राज़राज़कीबात #alone #SKS #Sksingh #Love #yade Shivu dolly Suman Zaniyan
Shashank Singh Kushwaha
"न जाने क्यों " न जाने क्यों मेरा दिल मचल गया, तुम्हारी निगाहें देख फिसल गया। मेरा बिगड़ैल मिजाज भी, तुम्हें देख संस्कारों में ढल गया । न जाने क्यों ! पहले मुझे बात-बात पर गुस्सा आता था। तुम्हें याद कर अब मन में गाना आता है। न जाने क्यों ! कभी-कभी तो अपने दोस्तों को बुलाता हूं, तब तुम्हारा ही नाम ज़बा पर आ जाता है । न जाने क्यों ! ये भीड़-भाड़ और शोर-गुल वाली गलियों में, तुम्हारी एक झलक से सन्नाटा सा पसर जाता है । न जाने क्यों ! तुम अनजाने हो मगर, तुम्हरा ही ख्याल सारा दिन आता है। न जाने क्यों ! #alone #Sksingh #SKS #नजानेक्यों #Life #Happy #Poetry