Find the Best टुकड़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Poonam Ritu Sen
किस्सों में बयाँ कर जाते हैं कुछ लोग अपनी ज़िंदगी, मैं अपनी क्या सुनाऊँ,जो खुद टुकड़ो में बिखर रही है.. #किस्सा #टुकड़ा #ज़िन्दगी #yqdidi
Mha Aj
Zindgi ka har lamha ji rha hu Teri yadon me tanha ji rha hu Pic-pinterest #yqdidi #yqzindagi #टुकड़ा #दुबारा #YourQuoteAndMine Collaborating with Smita Baranwal Waiting for ur company .
Pic-pinterest #yqdidi #yqzindagi #टुकड़ा #दुबारा #YourQuoteAndMine Collaborating with Smita Baranwal Waiting for ur company .
read moreShubham K Gupta
कभी देखा नहीं, फिर भी दिल करता है जी भर के देखूं उन्हें। कभी सुना नहीं, फिर भी मन करता है दिल लगाकर सुनूं उन्हें। कभी छुआ नहीं, फिर भी चाहता हूं कि जकड़ लूं उन्हें। अभी इश्क़ हुआ तो नहीं, फिर भी ज़ख्म कहता है टूटकर मोहब्बत करूं उन्हें। अभी टूटकर भिखरा भी नहीं, और हर टुकड़ा कहता है एकबार छू तो लूं उन्हें। #इश्क़ #टुकड़ा #मोहब्बत #skg #love #poetry #शायरी #lovestory
Yash Verma
मेरे लिए तुम क्या हो शायद मैं वो नहीं तुम्हारे लिए तब टुकड़ा कांच का था मैं जिसमे तुम सवरती थी आधी अधूरी कान के झुमके , माथे की बिंदी कंगन , काजल बड़ी मुश्किल होती थी तुमको मुस्कुराना तेरा मुझमें खो जाना ख़ुद को देखकर कोई ख़ास शिकायत नहीं सिवाय इसके कि तुम पूरे कब होंगे मुझे एक बार में सजना है टुकड़ो में बिखरी सी लगती हूँ अस्को में खुद को चुभती हूँ कई दफ़ा समझाया था मैंने हक़ीक़त देख पानी में कहा से किस्तों में हॅसी कटी है नजरो से ज्यादा छुवन जरूरी है एहसासों को सवारना नहीं पड़ता वो जैसे है वैसे है उनको निखारना नहीं पड़ता बहुत समझाया मगर मुट्ठी बंद कर चुकी थी वो पलों को बचाकर , एहसासों को दबाकर खुशियों के गुल्लक को तोड़कर वो नया आइना ले आयी पूरा खिला चेहरा पकड़ता है ये आईना बस मांग भरने में मुखड़ा तकता है टुकड़े में ©Yash Verma #टुकड़ा #कांच_के_टुकड़े #आईना #jnvian #hindipoetry #uttrakhandi #adhoori_kitaab #smily
अँकित आजाद गुप्ता
जमाने में अक्सर वही होता है बेहद खास रेज़ा रेज़ा कर दे जो हमारे एहसास ! ©अंकित आज़ाद गुप्ता (रेज़ा = टुकड़ा) #Silent #टुकड़ा #HEART_BROKEN #खास #एहसास #अहसास #हमारा #जमाने
Karan Shayar
शायरी का एक एक टुकड़ा, ज़ज़्बात बन कर कागजों पर बिखर जाता है। हाँ, मैं मानता हूँ के लिखावट ख़राब है मेरी, पर कुछ लोग कहते है आपका लिखा हुआ मन में उतर जाता है।। {Kannu-Ke-Lafzz} #Nojoto #hindishayari #टुकड़ा #ज़ज़्बात #कागज़ #लिखावट #hindiwriter #myinkedwords #inkpower #myfirststory
Author Sanjay Kaushik (YouTuber)
जिगर का टुकड़ा जिगर का टुकड़ा और जिगर इस दुनियाँ में दोबारा मिल सकता है मगर देश की रक्षा में टुकड़े टुकड़े होकर पुलवामा में कुर्बान होने वाले वीर जवान जो किसी माँ के जिगर के टुकड़े थे शायद अगले जन्म में ही मिलेंगे | सभी शहीदों को शत शत नमन #जिगर का #टुकड़ा#PartofLife#ShahidOFMother : Precious Part
#जिगर का #टुकड़ा#partoflife#ShahidOFMother : Precious Part
read moreऋषि
ये चाँद जब भी अधूरा दिखता है मेरे टूटे दिल का टुकड़ा लगता है ये चाँद जब भी अधूरा दिखता है मेरे टूटे दिल का टुकड़ा लगता है #चाँद #moon #टूटा_दिल #टुकड़ा
Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"
Expression Depression शीशे-सा टूटा ये दिल, टुकड़ों-टुकड़ों में बंटता गया। कुछ अच्छी यादें ज़हन में थीं, जिनके संग दिन कटता गया। -Rekha Sharma "मंजुलाहृदय" #टुकड़ा # Nojoto रुला रहा है🤣🤣 #Rekhasharma
#टुकड़ा # Nojoto रुला रहा है🤣🤣 #Rekhasharma
read moreAmit Prajapt
भरी भरी सी हैं ज़िन्दगी, भावो में बहने लगा हूँ हाँ मैं तेरे प्यार में फिर से पड़ने लगा हूँ सोचा रुक जाएगी ज़िन्दगी, जब उसने मेरे दिल को तोडा लेकिन तूने आके मेरी ज़िन्दगी में इसका टुकड़ा टुकड़ा जोड़ा सपने लेने छोड़ दिया था, लगा था तनहा सा रहने अब तू मिली ज़िन्दगी में और तेरे सपने के सागर में लगा हूँ बहने
read more