Find the Best रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Short And Sweet Blog
सुनो द्रौपदी अब तुम को ही अपना चीर बचाना होगा , जिसने भी किया ऐसा काम तुम्हारे साथ उसको वहीं सजा सुनाना होगा । अब कोई कृष्ण ना होगा तुमको उधर बचाने को , तुम एक औरत हो चंडी का रूप तुमको दिखाना होगा । तुम क्या नहीं कर सकती , उससे ज़्यादा तुम क्या कर सकती हो बस उस पर तुमको ध्यान लगाना होगा । तुम एक मां हो , अपने हर एक बेटे को तुम को सबक सिखाना होगा । मिसाल ऐसी बनो कि सारा जग तुमको देखे , फिर कभी किसी भी लड़की के साथ ऐसा ना हो उसको तुम सुनिश्चित करो । #allalone #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेपिस्ट #रेप #रेप_रोकना_सरकार_का_काम_नही
Short And Sweet Blog
सिर्फ बोलना ही नहीं है करके भी दिखाना , जो खुद से वादा किया है वो निभाना भी है । सिर्फ लिखने के लिए ही नहीं लिखना है , उसको महसूस भी करना है । सब लिख रहे हैं इसीलिए हम भी लिखेंगे ऐसा नहीं होना चाहिए , खुद के गुस्से को भी बाहर निकालना चाहिए । सरकारों के डर से घर में नहीं बैठना चाहिए , आप उनको चुनते हो तो आपका अधिकार है उसे सवाल करने का । अब बेटी किसी की भी जली हो , आग की लपटे तो सबके घरों में आई है । अब ये कैसी गुंडागर्दी यह कैसा जंगलराज , कि लोगों की आवाज को भी दबाया जाएगा । खुद को पाक साफ बताने के लिए , दूसरों के घरों को जलाया जाएगा । अब यह शासन हमें नहीं चाहिए अब यह सरकार हमें नहीं चाहिए , हम खुद ही जी लेंगे तुम से बेहतर तो हम अकेले ही रह लेंगे । राम मंदिर की नींव के आयोजन में इतना पैसा खर्च किया , पर असल में उस राम की सीता को कहां बेच आए तुम। अब इस सवाल का जवाब कौन देगा , सरकारें आई है और सरकारें चली जाएगी पर हमको तो यही रहना है । हम कब तक डर - डर के रहेंगे , कभी तो अपनी आवाज बुलंद करेंगे ही । आगे किसी और बेटी के साथ ऐसा ना हो , तो अपने घर से ही शुरुआत करेंगे हम । #GandhiJayanti2020 #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेप #रेपिस्ट #रेप_रोकना_सरकार_का_काम_नही
Short And Sweet Blog
बेटियों को सुरक्षा कौन देगा उनका हाल कौन पूछेगा , सब एक दूसरे पर छींटाकशी करने में लगे हुए हैं उनका दर्द कौन समझेगा । आज नहीं तो कल इन हालातों को बदलना होगा , अंधेरों को चीर रोशनी को बाहर आना पड़ेगा । कब तक यू लड़कियों की इज्जत लूटी जाएगी , सांत्वना के नाम पर राजनीति की जाएगी । कब तक अपना दामन पाक साफ रखने के लिए , यू रातों-रात जल्दबाजी में किसी लड़की की चिता को यूं खेतों में जलाया जाएगा । यह इंसाफ मांगे और यू कब तक लोगों की आवाजों को तबाया जाएगा । राम मंदिर बना कर क्या फायदा , जब राम की सीता को ही नहीं बचाया जाएगा । हम नारा तो देते है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , पर बेटी को बचाओ क्यों क्या ये हैवानियत करने के लिए । जब आप उसको एक सुरक्षा का माहौल ही नहीं दे सकते तो उसको बचाना क्यों , जब कृष्ण ही नहीं बन सकते तो रावण तो बनो बिना सीता की आज्ञा के उसके पास कभी ना गए । अब मानवता का पाठ पढ़ाने वाले लोग कहां गए , अब तो ना जानवरों को बख्शा जा रहा है ना ही औरतों को । यह कैसा देश यह कैसी परिस्थितियां जहां भगवान के बनाए हुए सारे नियमों को तार-तार किया जा रहा है । जब इस धरा पर बेटियां ही नहीं बचेगी तो किस दुर्गा को पुजोगे तुम , खुद को खुद के ही आईने में कैसे देखोगे तुम । #Stoprape #रेपिस्ट #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेप #rapevictim #RapefreeIndiA
Khushboo Singh(कलम_a_ आजाद)
किसी को सुनने में बुरा लगता है , किसी को कहने में बुरा लगता है , क्यू जालिमों को बुरा नहीं लगता करने में , नन्ही सी बच्ची थी न वो क्या तकलीफ नहीं होती है उसे इस नासूर जख्म सहने में #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेप_रोकना_सरकार_का_काम_नही #रेपकेश #रेपिस्ट #spark
Khushboo Singh(कलम_a_ आजाद)
किसी को सुनने में बुरा लगता है , किसी को कहने में बुरा लगता है , क्यू जालिमों को बुरा नहीं लगता करने में , नन्ही सी बच्ची थी न वो क्या तकलीफ नहीं होती है उसे इस नासूर जख्म सहने में #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेप_रोकना_सरकार_का_काम_नही #रेपकेश #रेपिस्ट #spark
Khushboo Singh(कलम_a_ आजाद)
घर में थी , फिर बदनाम क्यू हुई । साड़ी में थी ,फिर सरेआम क्यू हुई था वो कहने को बुज़ुर्ग ,फिर उसके जांघ की गुलाम क्यू हुई ।🥺 उम्र तो अभी दस थी , फिर ये जवान कब हई। #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेपकेश #रेपिस्ट #रेपकेश #रेप
#रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेपकेश #रेपिस्ट #रेपकेश #रेप
read moreदेवेन्द्र प्रताप प्रजापति
गुड़िया कहते थे माँ पिता प्यार से उसको दुनिया ने सच मे खिलौना समझ लिया उसको #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा @bhishek shukla Sachika Gupta Priya Kajal Singh Vikas Kumar Thakur
#रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा @bhishek shukla Sachika Gupta Priya Kajal Singh Vikas Kumar Thakur
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited